नेताजी सुभाष ग्रुप के नए 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हुई शुरुआत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदित्यपुर में स्कूली और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने के साथ मेडिकल के क्षेत्र में नेताजी सुभाष शिक्षण संस्थान मेडिकल के क्षेत्र में भी अलग मुकाम हासिल करने में सफल रही है. 

आपको बता दे कि पटना के बिहटा में 650 बेड का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्व से ही संचालित हो रहा है. वहां पांच सौ छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वहां अब पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. 

इसी कड़ी में बुधवार को नेताजी सुभाष ग्रुप के नए 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत सरायकेला के आदित्यपुर में हुई. बुधवार से यहां ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है. एक महीने के भीतर फुल फ्लेज में यह अस्पताल काम करने लगेगा. इसमें 246 डॉ अपनी सेवा देंगे.

 इसके अलावा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ भी अपनी सेवा देंगे. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी और संस्थान के चेयरमैन सह कुलाधिपति एमएम सिंह के पिता तेजनारायण सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन एमएम सिंह, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, रजिस्ट्रार नगेंदर सिंह, चिल्होस ठाकुरबाड़ी के महंत वासुकी दास सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. 

 

अस्पताल के उद्घाटन के बाद नेताजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक एमएम सिंह ने बताया कि आज से यह अस्पताल अस्तित्व में आ गया है. एक महीने के भीतर यहां सारी सुविधाएं शुरू हो जाएगी. यह अस्पताल अमीरों का नहीं बल्कि गरीबों के लिए होगा. यहां कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इसके लिए संस्थान पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

 वही नेताजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराना है. 

इसी सोच के साथ इसका शुभारंभ किया गया है. सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में बहुत जल्द यह अस्पताल क्षेत्र के गौरव के रूप में जाना जाएगा ।

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया मतदाताओं को जागरूक

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल प्रखंड के रुचाप एवं रसूनिया पंचायत में, पाथ कम्युनिकेशन की ओर से इचागढ़ प्रखंड के तिरुलडीह एवं तुता में लोक कला मंच खरसावां की ओर से कुचाई प्रखंड के अरुवा पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : लोकसभा निर्वाचन-2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम क्षेत्र आदित्यपुर के वार्ड संख्या 17 एवं 18 में रैली के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान किया गया।

 इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।

 यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

आदरडीह गांव में आयोजित श्री श्री नव दुर्गा महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार को देवी दुर्गा के सातवां रूप महाकाली (कालरात्रि) की पूजा की गई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के आदरडीह गांव में आयोजित श्री श्री नव दुर्गा महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार को देवी दुर्गा के सातवां रूप महाकाली (कालरात्रि) की पूजा अर्चना पुजारी बांदु के प्रशांत पांडे, देवघर के प्रदीप मिश्रा व बनारस के अमरकांत दुबे द्वारा वैदिक रीति से किया गया। 

रात में माला कर्मकार द्वारा धार्मिक संकल्प प्रवचन के तहत पाला कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माला कर्मकार ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सृष्टि के आदि व अनंत है।शिव जी के आराधना से मानव को मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने की किरणें दिखाई देता है।

पुजारी प्रशांत पांडे ने कहा है देवी कालरात्रि मां दुर्गा का सप्तम रूप है। माता अत्यंत दयालु-कृपालु हैं। यह देवी सर्वत्र विजय दिलाने वाली, मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली है। यह मां दुर्गा की सातवीं शक्ति तथा कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है।

 देवघर से आए पुजारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा है कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम आसुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इसलिए दानव, दैत्य, राक्षस और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। बनारस से आए पुजारी अमरकांत दुबे ने कहा कि कालरात्रि के पूजन ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं और अग्नि, जल, जंतु, शत्रु और रात्रि भय दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा से भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है।

पण्डित रघुनाथ मुर्मू का 119 वां जयंती मनाने का लिया गया निर्णय

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत स्थित रामगढ़ गांव में ओल इतुम आसड़ा रामगढ़ मांझी बाबा के प्रांगण में संथाली भाषा ओल गुरु पण्डित रघुनाथ मुर्मू का आगामी 23 मई 2024 को 119 वां जन्म जयंती (बैशाख कुनामी) पारंपरिक रूप से मानने को लेकर बैठक विचार विमर्श किया गया ।

 इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र टुडू (TCS TATA STEEL FOUNDATION) ने पंडित रघुनाथ मुर्मू को लेकर विचार रखा साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर प्रकाश डालने को कहा ,इस अवसर पर माझी बाबा बाबूलाल सोरेन के साथ सेकोड़ों ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे।

सरायकेला :मुख्यमंत्री पहुंचे सरायकेला लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प।
Image 2Image 3Image 4Image 5





सरायकेला : चार दिवसीय सरायकेला प्रवास के अंतिम दिन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को सरायकेला नगर एवं प्रखंड के झामुमो बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के जीत के मंत्र दिए. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनद कुमार आचार्य, मुख्यमंत्री के बड़े पुत्र सिमल सोरेन, छोटे पुत्र वकील सोरेन, लिपू महंती आदि मौजूद रहे. जहां सभी ने एकसुर में आगामी लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। । अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से हर हाल में केंद्र में बीजेपी सरकार को आने से रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के 400 पार को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 65 पार का टार्गेट सेट किया था हमने 25 पर समेट लिया. इस बार झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से जुमलेबाजों की सरकार को रोकने की अपील की. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र और मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि गारंटी किस चिड़िया का नाम है. किस बात की गारंटी दे रहे हैं उसका जिक्र क्यों नहीं किया. ये भी जुमला है. ऐसे जुमलेबाजों से बचना होगा तभी देश में लोकतंत्र बहाल होगा. उन्होंने झारखंड सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चार साल के कार्यकाल में राज्य की जनता का विकास देखकर केंद्र की बीजेपी सरकार बौखला गयी है. मुख्यमंत्री ने सरायकेला जिला को रोल मॉडल बनाने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति हर हाल में लागू होगी. आज हर खेत में पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. गांव- गांव शिक्षा- स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. अंत में उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने का संकल्प दिलाया. इस दौरान बीजेपी छोड़ जुगल तापे ने झामुमो का दामन थामा जिनका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया .
इस बार रामनवमी में हर घर में लगेगी झण्डा,अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लोग हैं उत्साहित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान में इस बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रही है. इस बार की रामनवमी को और खास बनाने के लिए बाजारों में भी रामनवमी के लगने वाले पताका झंडे का डिमांड ज्यादा बढ़ी हुई है।

 इस दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। इस बार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद हर घर मे रामनवमी झंडा लगाने की तैयारी चल रही है।

सरायकेला :दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर नगर भवन सभागार, सरायकेला में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डिस्ट्रिक आइकॉन पीडब्लूडी रघुनंदन महतो और मौजूद अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, निर्वाची निबंधक प्राधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से उपस्थित दिव्यांगजनों से निर्वाचन संबंधित जानकारियां साझा की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रो पर की जा रही सुविधाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के प्रावधान, दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र तक आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सहायक उपकरण आदि की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 उन्होने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ ही, अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी पॉइंट का अनावरण कर जागरूक मतदाता होने की पहचान देते हुए सभी को मतधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।

रघुनाथपुर के दास टोला में बजरंगबली पूजा समिति द्वारा बजरंग बली की मूर्ति की गई स्थापित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला में लोगों के बीच धार्मिक आस्था दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. गांव गांव में मंदिर बनाए जा रहे हैं. आराध्य देव की मूर्ति स्थापित की जा रही है और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रघुनाथपुर के दास टोला में बजरंगबली पूजा समिति द्वारा बजरंग बली की मूर्ति स्थापित किया गया.

 यहां बजरंग बली हनुमान का मंदिर निर्माणाधीन है. नव स्थापित बजरंग बली हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पुजारी शिबू बनर्जी के द्वारा संपन्न कराया गया. मौके पर पुजारी शिबू बनर्जी ने कहा कि बजरंग बली हनुमान इस संसार के जीवित देवता हैं. इनकी पूजा अर्चना करने प्रभु श्रीराम भी प्रसन्न होते हैं.

निकाली गई भव्य कलश यात्रा

इसके पूर्व महाष्टमी के पावन अवसर पर बजरंगबली पूजा समिति की और से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. घाघरा नदी से 201 बालिका व महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर पवित्र जल माथे पर उठाया. रघुनाथपुर के दास टोला में स्थित नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. 

समिति की ओर से मेरी जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाएगी. बताया गया कि ग्रामीण और भक्तों के सहयोग से जल्द मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा एक प्रेस वार्ता,रामनवमी कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी का दिया जानकारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल स्थित होटल राहूल प्लेस में श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने की। 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये आकाश महतो ने बताया कि 17 अप्रेल 2024 रामनवमी के शुभअवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल में श्रीराम सनातन समिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 

इस शोभायात्रा में कोलकाता से आये नाटकीय मंडली के द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। झांकी में राम लक्ष्मण जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, राधा कृष्ण, शिव तांडव मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। 

 ढोल नगाड़ों, रामधुन के साथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र से हजारों की तादाद में माताएं-बहनें, युवा साथी रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। 

यात्रा चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोलपंप से प्रारंभ होकर चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार, बस स्टेंड होते हुये साधु बांध मठिया प्रवेश कर यात्रा समाप्त होगी। 

शोभायात्रा में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष परम आदरणीय महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे। 

इस शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये श्रीराम सनातन समिति के सेंकड़ों कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे। पूरी यात्रा का वीडियोग्राफी ड्रोन केमरा से की जाएगी। 

रामभक्तों की सेवा के लिये जगह जगह पर पानी-शरबत, चना-गुंड, खीर, खिचड़ी का वितरण चांडिलवासियों के द्वारा की जाएगी।

पत्रकार वार्ता में श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।