पण्डित रघुनाथ मुर्मू का 119 वां जयंती मनाने का लिया गया निर्णय

सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत स्थित रामगढ़ गांव में ओल इतुम आसड़ा रामगढ़ मांझी बाबा के प्रांगण में संथाली भाषा ओल गुरु पण्डित रघुनाथ मुर्मू का आगामी 23 मई 2024 को 119 वां जन्म जयंती (बैशाख कुनामी) पारंपरिक रूप से मानने को लेकर बैठक विचार विमर्श किया गया ।

 इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र टुडू (TCS TATA STEEL FOUNDATION) ने पंडित रघुनाथ मुर्मू को लेकर विचार रखा साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर प्रकाश डालने को कहा ,इस अवसर पर माझी बाबा बाबूलाल सोरेन के साथ सेकोड़ों ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे।

सरायकेला :मुख्यमंत्री पहुंचे सरायकेला लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प।





सरायकेला : चार दिवसीय सरायकेला प्रवास के अंतिम दिन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को सरायकेला नगर एवं प्रखंड के झामुमो बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के जीत के मंत्र दिए. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनद कुमार आचार्य, मुख्यमंत्री के बड़े पुत्र सिमल सोरेन, छोटे पुत्र वकील सोरेन, लिपू महंती आदि मौजूद रहे. जहां सभी ने एकसुर में आगामी लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। । अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से हर हाल में केंद्र में बीजेपी सरकार को आने से रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के 400 पार को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 65 पार का टार्गेट सेट किया था हमने 25 पर समेट लिया. इस बार झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से जुमलेबाजों की सरकार को रोकने की अपील की. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र और मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि गारंटी किस चिड़िया का नाम है. किस बात की गारंटी दे रहे हैं उसका जिक्र क्यों नहीं किया. ये भी जुमला है. ऐसे जुमलेबाजों से बचना होगा तभी देश में लोकतंत्र बहाल होगा. उन्होंने झारखंड सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चार साल के कार्यकाल में राज्य की जनता का विकास देखकर केंद्र की बीजेपी सरकार बौखला गयी है. मुख्यमंत्री ने सरायकेला जिला को रोल मॉडल बनाने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति हर हाल में लागू होगी. आज हर खेत में पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. गांव- गांव शिक्षा- स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. अंत में उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने का संकल्प दिलाया. इस दौरान बीजेपी छोड़ जुगल तापे ने झामुमो का दामन थामा जिनका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया .
इस बार रामनवमी में हर घर में लगेगी झण्डा,अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लोग हैं उत्साहित


सरायकेला : कोल्हान में इस बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रही है. इस बार की रामनवमी को और खास बनाने के लिए बाजारों में भी रामनवमी के लगने वाले पताका झंडे का डिमांड ज्यादा बढ़ी हुई है।

 इस दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। इस बार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद हर घर मे रामनवमी झंडा लगाने की तैयारी चल रही है।

सरायकेला :दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सरायकेला : लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर नगर भवन सभागार, सरायकेला में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डिस्ट्रिक आइकॉन पीडब्लूडी रघुनंदन महतो और मौजूद अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, निर्वाची निबंधक प्राधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से उपस्थित दिव्यांगजनों से निर्वाचन संबंधित जानकारियां साझा की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रो पर की जा रही सुविधाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के प्रावधान, दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र तक आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सहायक उपकरण आदि की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 उन्होने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ ही, अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी पॉइंट का अनावरण कर जागरूक मतदाता होने की पहचान देते हुए सभी को मतधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।

रघुनाथपुर के दास टोला में बजरंगबली पूजा समिति द्वारा बजरंग बली की मूर्ति की गई स्थापित


सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला में लोगों के बीच धार्मिक आस्था दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. गांव गांव में मंदिर बनाए जा रहे हैं. आराध्य देव की मूर्ति स्थापित की जा रही है और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रघुनाथपुर के दास टोला में बजरंगबली पूजा समिति द्वारा बजरंग बली की मूर्ति स्थापित किया गया.

 यहां बजरंग बली हनुमान का मंदिर निर्माणाधीन है. नव स्थापित बजरंग बली हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पुजारी शिबू बनर्जी के द्वारा संपन्न कराया गया. मौके पर पुजारी शिबू बनर्जी ने कहा कि बजरंग बली हनुमान इस संसार के जीवित देवता हैं. इनकी पूजा अर्चना करने प्रभु श्रीराम भी प्रसन्न होते हैं.

निकाली गई भव्य कलश यात्रा

इसके पूर्व महाष्टमी के पावन अवसर पर बजरंगबली पूजा समिति की और से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. घाघरा नदी से 201 बालिका व महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर पवित्र जल माथे पर उठाया. रघुनाथपुर के दास टोला में स्थित नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. 

समिति की ओर से मेरी जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाएगी. बताया गया कि ग्रामीण और भक्तों के सहयोग से जल्द मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा एक प्रेस वार्ता,रामनवमी कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी का दिया जानकारी


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल स्थित होटल राहूल प्लेस में श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने की। 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये आकाश महतो ने बताया कि 17 अप्रेल 2024 रामनवमी के शुभअवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल में श्रीराम सनातन समिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 

इस शोभायात्रा में कोलकाता से आये नाटकीय मंडली के द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। झांकी में राम लक्ष्मण जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, राधा कृष्ण, शिव तांडव मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। 

 ढोल नगाड़ों, रामधुन के साथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र से हजारों की तादाद में माताएं-बहनें, युवा साथी रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। 

यात्रा चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोलपंप से प्रारंभ होकर चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार, बस स्टेंड होते हुये साधु बांध मठिया प्रवेश कर यात्रा समाप्त होगी। 

शोभायात्रा में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष परम आदरणीय महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे। 

इस शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये श्रीराम सनातन समिति के सेंकड़ों कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे। पूरी यात्रा का वीडियोग्राफी ड्रोन केमरा से की जाएगी। 

रामभक्तों की सेवा के लिये जगह जगह पर पानी-शरबत, चना-गुंड, खीर, खिचड़ी का वितरण चांडिलवासियों के द्वारा की जाएगी।

पत्रकार वार्ता में श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।

मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से




प्रस्तुति:-विजय गोप
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र  ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।




*अष्टम महागौरी यानि तुलसी*

नवदुर्गा का अष्टम रूप महागौरी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति औषधि के रूप में जानता है क्योंकि इसका औषधि नाम तुलसी है जो प्रत्येक घरो में लगाई जाती है। तुलसी सात प्रकार की होती है- सफेद तुलसी,
काली तुलसी, मरुता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र। ये सभी प्रकार की तुलसी रक्त को साफ करती है एवं हृदय रोग का नाश करती है।
तुलसी सुरसा ग्राम्या सुलभा बहुमंजरी।
अपेतराक्षसी महागौरी शूलघ्नी देवदुन्दुभि: तुलसी कटुका तिक्ता हुध उष्णाहाहपित्तकृत् ।
मरुदनिप्रदो हध तीक्षणाष्ण: पित्तलो लघु:।
इस देवी की आराधना हर सामान्य एवं रोगी व्यक्ति को करना चाहिए।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा प्रकीर्तिता।
चैत्र दुर्गा अष्टमी व्रत आज,इस व्रत से मिलती हैं मां की कृपा,बनी रहती है सुख शांति




दुर्गा अष्टमी व्रत देवी शक्ति (देवी दुर्गा) को समर्पित एक महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठान है। मासिक दुर्गा अष्टमी एक मासिक कार्यक्रम है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (8वें दिन) को मनाया जाता है । सभी दुर्गा अष्टमी दिनों में से, आश्विन माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी सबसे लोकप्रिय है और इसे महा अष्टमी या केवल दुर्गाष्टमी कहा जाता है । दुर्गा अष्टमी 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के आखिरी 5 दिनों के दौरान आती है। दुर्गा अष्टमी व्रत की तिथि 16 अप्रैल, मंगलवार अष्टमी तिथि का समय: 15 अप्रैल, दोपहर 12:12 बजे - 16 अप्रैल, दोपहर 1:24 बजे इस दिन देवी दुर्गा के हथियारों की पूजा की जाती है और इस उत्सव को 'अस्त्र पूजा' के रूप में जाना जाता है। हथियारों और मार्शल आर्ट के अन्य रूपों के प्रदर्शन के कारण इस दिन को लोकप्रिय रूप से 'विराष्टमी' भी कहा जाता है। हिंदू भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और उनका दिव्य आशीर्वाद पाने के लिए सख्त उपवास रखते हैं। भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में दुर्गा अष्टमी व्रत पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में, दुर्गा अष्टमी को 'बथुकम्मा पांडुगा' के रूप में मनाया जाता है। दुर्गा अष्टमी व्रत हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। *दुर्गा अष्टमी व्रत के दौरान अनुष्ठान:* दुर्गा अष्टमी के दिन भक्त देवी दुर्गा से प्रार्थना करते हैं। वे सुबह जल्दी उठते हैं और देवी को फूल, चंदन और धूप के रूप में कई चीजें चढ़ाते हैं। कुछ स्थानों पर दुर्गा अष्टमी व्रत के दिन कुमारी पूजा भी की जाती है। हिंदू 6-12 वर्ष की आयु की लड़कियों को देवी दुर्गा के कन्या (कुंवारी) रूप के रूप में पूजते हैं। देवी को अर्पित करने के लिए विशेष 'नैवेद्यम' तैयार किया जाता है। उपवास दिन का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। दुर्गा अष्टमी व्रत का पालनकर्ता पूरे दिन खाने या पीने से परहेज करता है। यह व्रत पुरुषों और महिलाओं द्वारा समान रूप से रखा जाता है। दुर्गा अष्टमी व्रत आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने और देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। कुछ भक्त केवल दूध पीकर या फल खाकर व्रत रखते हैं। इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन सख्त वर्जित है। दुर्गा अष्टमी व्रत करने वाले को फर्श पर सोना चाहिए और आराम और विलासिता से दूर रहना चाहिए। पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों में जौ के बीज बोने की भी प्रथा है। बीज 3-5 इंच की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद उन्हें देवी को अर्पित किया जाता है और बाद में परिवार के सभी सदस्यों के बीच वितरित किया जाता है। इस दिन भक्त विभिन्न देवी मंत्रों का जाप करते हैं। इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना भी फलदायी माना जाता है। पूजा के अंत में, भक्त दुर्गा अष्टमी व्रत कथा भी पढ़ते हैं। हिंदू भक्त पूजा अनुष्ठान पूरा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन और संतर्पण या दक्षिणा प्रदान करते हैं। दुर्गा अष्टमी व्रत का पालन करने वाला शाम को शक्ति मंदिरों में जाता है। महाअष्टमी के दिन विशेष पूजा आयोजित की जाती है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं। दुर्गा अष्टमी व्रत का महत्व: संस्कृत भाषा में 'दुर्गा' शब्द का अर्थ है 'अपराजेय' और 'अष्टमी' का अर्थ है 'आठवां दिन'। हिंदू किंवदंतियों के अनुसार देवी दुर्गा का उग्र और शक्तिशाली रूप, जिसे 'देवी भद्रकाली' के नाम से जाना जाता है, अवतरित हुई थीं। दुर्गा अष्टमी का दिन 'महिषासुर' नामक राक्षस पर देवी दुर्गा की जीत के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी पूर्ण समर्पण के साथ दुर्गा अष्टमी व्रत का पालन करता है उसे जीवन में खुशी और सौभाग्य प्राप्त होता है।
सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल के मातकमडीह में, पाथ कम्युनिकेशन की ओर से इचागढ़ प्रखंड के टीकर एवं सोरो में लोक कला मंच खरसावां की ओर से खरसावां प्रखंड के सिमला एवं चिलगु में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

 मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के चिलगु, तेलाईडीह कृष्णपुर पंचायत, चांडिल प्रखंड के उरमाल, खूंटी रसूनिया, भादूडीह पंचायत, सरायकेला के कमलपुर पंचायत, कुचाई प्रखंड के छोटा सेगई पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। 

साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।