*सब इंस्पेक्टर बनने पर ग्रामवासियों ने किया स्वागत*
गोरखपुर- क्षेत्र के रकौली गांव के निवासी युवक रामप्रताप कसौधन के पुत्र उमंग कसौधन के यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर ग्रामवासियों ने गांव पहुंचने पर स्वागत अभिनन्दन किया।
कहते हैं कि आत्मविश्वास और लगन के साथ प्रयत्न करने पर किसी भी प्रकार की असुविधा आड़े नहीं आती। गांवों के होनहार भी अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर लेते हैं। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रकौली निवासी उमंग कसौधन ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हो कर अभाव में भी सफलता का मुकाम हासिल किया। युवक की इस सफलता पर गांव में खुशी का माहौल था।
प्रशिक्षण के बाद थाना विभूति खंड लखनऊ में उप निरीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने पैतृक निवास रकौली पहुंचने पर गांव वालों ने फ़ूल माला पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया।
मिली जानकारी के अनुसार उमंग कसौधन ने सीधी भर्ती के माध्यम से 2023 में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए, वर्ष 2014 में सहजनवां के मुरारी इंटरकॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उमंग की इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकरन प्रजापति ने प्रसन्नता जताई।
इस दौरान आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रेम प्रकाश राम त्रिपाठी,राम प्रताप सेठ,विश्वनाथ सेठ,महेंद्र सेठ,विनोद मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, बैजनाथ, अजय सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
Apr 14 2024, 10:23