स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर पंचायत, चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी, चौका, भादूडीह पंचायत,नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत, सरायकेला के मुंडातांड पंचायत अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज प्रखण्ड ईचागढ़ के ग्राम आतरग्राम मे स्विप के तहत् मछुआरा तथा आम ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया इसी क्रम में आज प्रखण्ड ईचागढ़ के ग्राम टिकर मे मतदाता स्विप कार्यक्रम के तहत् कैवर्त टोला के मछुवारों तथा आम ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया।

 इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला : लोकसभा आम चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- नगर प्रशासक आदित्यपुर की अध्यक्षता में हुई बैठक


निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है:- नगर प्रशासक आदित्यपुर, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ मतदान हेतू प्रेरित करें- नगर प्रशासक आदित्यपुर।

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- नगर प्रशासक आदित्यपुर श्री आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा सभा चुनाव- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न अधौगिक संस्थानों में VAF के तहत नोडल पदाधिकारी नामित करनें तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो का फॉर्म 6 प्राप्त कर नाम दर्ज कराकर मतदान के प्रति प्रेरित कराने का निर्देश दिया गया।

इस संबंध में आगे श्री आलोक कुमार दुबे ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ वोटर अवेयरनेस फोरम का शुभारंभ किया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। वीएएफ का महत्व लोक तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए है। वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्यं होने वाली लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना है एवं आने वाले इलेक्शन में वोट देने के लिए प्रेरित करना है। शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर बेहतर कार्य योजना के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम तथा शहरी क्षेत्रो में स्थित विभिन्न अपार्टमेंट, हाउसिंग कॉलोनी में लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतू विभिन्न गतिविधिया आयोजित कराए ताकि शहरी क्षेत्र में भी मतदान प्रतिशत बेहतर हो सके ।

बैठक में उपरोक्त के आलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री रौशन कुमार, नियोजन पदाधिकारी, आदित्यपुर तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आद्रा : मंडल में 15 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल .2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।






आद्रा: दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल में आगामी 15 अप्रैल 2024 (सोमवार) से 21.04.2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। **रदद् की गई ट्रेन* (1) 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-16.04.2024, 19.04.2024 और 21.04.2024 को रद्द रहेगी। *शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-* (1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक-16.04.2024 और 21.04.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी। (2) 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 21.04.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी। *इस मार्ग में परिवर्तन:* 1:- 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2024, 17.04.2024 और 19.04.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी। नियंत्रित की गई ट्रेन:- (1) 18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-16.04.2024, 18.04.2024 और 21.04.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 45 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।
तमिल हिंदू के लिए आज स्कंद षष्ठी,मुरुगा यानि कार्तिकेय की होती है पूजा,इन्हें युद्ध का देवता माना जाता है







सरायकेला : भगवान मुरुगन की कृपा पाने के लिए शुभ दिन। स्कंद षष्ठी एक तमिल हिंदू त्योहार है जो भगवान स्कंद का सम्मान करता है, जिसे भगवान मुरुगा या कार्तिकेय, युद्ध के देवता और भगवान शिव के पुत्र और दक्षिणी भारत में एक प्रमुख देवता के रूप में भी जाना जाता है। भगवान मुरुगन को चंद्र चक्र के छठे दिन षष्ठी के दिन मनाया जाता है।

भक्त पूर्णिमा के दिन व्रत रखते हैं और भगवान मुरुगा या स्कंद को अपनी अविभाजित भक्ति देते हैं। स्कंद षष्ठी कवचम गीत स्कंद षष्ठी के किसी भी प्रसंग में प्रासंगिक है। कहा जाता है कि स्कंद षष्ठी कवचम गीत की तीव्र आभा भगवान मुरुगा या स्कंद का आह्वान करती है और भलाई, करियर, रिश्तों और समग्र समृद्धि को प्रेरित करती है।

स्कंद षष्ठी व्रत का अभ्यास सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच किया जाता है, खासकर जब पंचमी तिथि, या चंद्र काल का पांचवां दिन, समाप्त होता है और षष्ठी, या छठा दिन आता है। दोनों षष्ठी का अभ्यास उत्साह के साथ किया जाता है, लेकिन कार्तिक के चंद्र मास में शुक्ल पक्ष षष्ठी सबसे महत्वपूर्ण है।

*स्कंद षष्ठी का महत्व* पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान मुरुगन का जन्म भगवान शिव के तीसरे अवतार से एक विशिष्ट व्यक्ति के लिए हुआ था। वह देव सेना के सेनापति के रूप में पूजनीय हैं, जिन्हें युद्धों के देवता के रूप में भी जाना जाता है। वह सबसे अधिक राक्षस सूरपदमन और उसके भाइयों तारकासुर और सिंहमुख के उन्मूलन के लिए जाने जाते हैं। शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, राक्षसों पर उनकी जीत का स्मरण करती है।

कहा जाता है कि भगवान मुरुगन ने अपनी तलवार वेल से सूरापद्मन का सिर धड़ से अलग कर दिया था। और दानव के सिर से दो पक्षी प्रकट हुए: एक मोर और एक मुर्गा। मुर्गा उनके बैनर पर प्रतीक बन गया, और मोर उनका वाहन बन गया। एक इंसान के लिए भगवान शिव का तीसरा। स्कंद षष्ठी की तिथि दिनांक तिथि प्रारंभ तिथि समाप्त हिन्दू मास अप्रैल 13, 2024, शनिवार 12:04 AM अप्रैल 13 11:43 AM, अप्रैल 14 चैत्र *स्कंद षष्ठी के पीछे का इतिहास* भगवान कार्तिकेयन को दक्षिण भारत में हिंदुओं द्वारा भगवान गणेश के छोटे भाई के रूप में माना जाता है, हालांकि उन्हें उत्तर भारत में हिंदुओं का बड़ा भाई माना जाता है। भगवान कार्तिकेय के जन्म और सुरपद्म की हत्या के आसपास एक पौराणिक कथा है।

एक बार, तीन राक्षसों, सुरपदमन, सिम्हामुखन और तारकासुरन ने दुनिया भर में तबाही मचाई। सुरपदमन को भगवान शिव से वरदान मिला था कि शिव की क्षमताएं ही उन्हें नष्ट कर देंगी। इससे उसकी ताकत इतनी बढ़ गई कि वह और उसके भाई-बहन मानवता और देवों के लिए खतरा बन गए। जैसा कि देवता इन राक्षसों से खुद को मुक्त करना चाहते हैं, वे भगवान शिव के पास जाते हैं, जो केवल उस राक्षस को हरा सकते हैं।

हालाँकि, मिशन उनके लिए और अधिक कठिन हो गया क्योंकि शिव एक गहरी एकाग्रता में लीन थे। परिणामस्वरूप, देवों ने शिव के कामुक जुनून को उत्तेजित करने और इस तरह उन्हें ध्यान से विचलित करने के लिए प्रेम के देवता, मनमाता को भेजा। ममता की एकाग्रता तब भंग हुई जब उन्होंने अपना पुष्पसारम (फूलों का बाण) भगवान शिव की ओर छोड़ा। इससे शासक भड़क गया और उसने मिनामाता को जलाकर राख कर दिया।

बाद में, सभी देवों के कहने पर, शिव ने मनमाता को पुनर्जीवित किया और अपनी सभी दानव-हत्या क्षमताओं से संपन्न एक बच्चे को जन्म देने के लिए चुना। भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख से छह चिंगारी निकाली, जिन्हें अग्नि के देवता सरवण नदी के ठंडे पानी में ले गए, जहां छह चिंगारी छह पवित्र बच्चों के रूप में प्रकट हुईं। कार्तिका बहनें (नक्षत्र कार्तिका या प्लीएड्स के छह सितारों में से) नाम की छह कन्याओं ने इन शिशुओं की देखभाल करने की सहमति दी। जब माता पार्वती ने आकर तालाब में पल रहे छह बच्चों को दुलार किया, तो वे छह मुख, बारह हाथ और दो पैरों वाले एक बच्चे में मिल गए। इस भव्य आकृति को कार्तिकेय नाम दिया गया था। माता पार्वती ने उनकी योग्यता, पराक्रम और तमिल में वेल नामक भाला प्रदान किया। जैसे-जैसे वह बड़े होते गए कार्तिकेयन एक दार्शनिक और योद्धा के रूप में विकसित हुए। वह ज्ञान और करुणा का अवतार बन गया और युद्ध की एक विशाल समझ रखता था। उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सुरपद्मन और उनके भाइयों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया।

भगवान ने सुरपदमन के भाइयों सिम्हामुखन और तारकासुरन की हत्या राक्षसों के शहर जाने के रास्ते में की थी। फिर भगवान और शैतान के बीच भयंकर युद्ध हुआ, जिसके दौरान उन्होंने सुरपद्मन के वेल को काट दिया। सुरपद्मन की लाश से एक मोर और एक मुर्गा निकला, पूर्व सिद्धांत के वाहन (वाहन) के रूप में सेवा कर रहा था और बाद में उसके झंडे पर बुराई पर विजय के संकेत के रूप में था। कार्तिकेय ने षष्ठी को सुरपद्म को हराया। इसके अतिरिक्त, यह माना जाता है कि जब सुरपद्मन को गंभीर चोटें आईं, तो उसने भगवान से उसे बख्शने की भीख मांगी। इसलिए मुरुगा ने उसे इस शर्त पर मोर में बदल दिया कि वह सदा के लिए उसका वाहन बना रहेगा। स्कंद षष्ठी के लाभ : वैदिक हिंदू ग्रंथों के अनुसार, यदि आप ईमानदार और प्रतिबद्ध रहते हैं तो भगवान मुरुगा की प्रार्थना करने से कुछ लाभ मिलते हैं। ऐसा माना जाता है कि शुद्ध हृदय वाला मनुष्य स्कंद षष्ठी पर प्रार्थना और निरीक्षण करता है, भगवान कार्तिकेय कृपया उपवास का आशीर्वाद देते हैं। व्यापार और विवाहित जोड़ों के लिए अपने बंधनों को मजबूत करने के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन है। यदि आप स्कंद षष्ठी के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भगवान मुरुगा से प्रार्थना करते हैं, तो आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी और अच्छी ऊर्जा मिलेगी।

स्कंद षष्ठी के 5 वें और 6 वें दिन भगवान मुरुगा की पूजा करने से आध्यात्मिक आनंद, वित्तीय समृद्धि और करियर में उन्नति होगी। स्कंद षष्ठी पर्व कैसे मनाया जाता है। भक्त छह दिनों तक भगवान मुरुगा के लिए उपवास, प्रार्थना और भक्ति गीत गाते हैं, जो बुरी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई के छह दिनों से मेल खाता है। इन छह दिनों में ज्यादातर भक्त मंदिरों में ही रहते हैं। असुरों के आक्रमण की ओर ले जाने वाली घटनाओं को तिरुचेंदूर और तिरुपरनकुंड्रम में नाटकीय और क्रियान्वित किया जाता है। आमतौर पर स्कंद षष्ठी के दिन कावड़ी चढ़ाई जाती है। स्वामी शिवानंद का मानना है, “भगवान तिरुचेंदूर में पले-बढ़े और कथिरगमम में महासमाधि प्राप्त की।” यदि कोई भक्त विश्वास, भक्ति और भक्ति के साथ कथिरगाम (श्रीलंका) जाता है और दो या तीन दिनों के लिए मंदिर में रहता है, तो भगवान स्वयं भक्त को अपना दर्शन देते हैं। स्कंद षष्ठी अनुष्ठान: मूल स्कंद षष्ठी अनुष्ठान करें। स्कंद षष्ठी के दौरान भक्त छह दिनों तक उपवास रखते हैं। वे गोमांस, प्याज, लहसुन और शराब खाने से भी बचते हैं। ताजे फलों का ही सेवन करना चाहिए। स्कंद षष्ठी पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करें। भगवान स्कंद की मूर्ति स्थापित करें और मोमबत्ती जलाएं। भगवान मुरुगा या स्कंद की मूर्ति पर पवित्र जल या दूध डालें। मूर्ति के लिए नए वस्त्र बनाओ। प्रसाद के रूप में भगवान स्कंद को भोग या मिठाई का भोग लगाएं। स्कंद षष्ठी के दौरान भगवान स्कंद से कुछ विशेष मांगें। स्कंद षष्ठी कवचम गीत गाएं।
नोवामुंडी : बुलबुल बोस के घर में लगी आग, सारा सामान जल कर हुआ खाक






चाईबासा: नोवामुंडी टाटा स्टील कॉलोनी के संग्राम साई शॉप नं 5 में सुकुमार बोस एंड संस के मालिक बुलबुल बोस के आवास में शुक्रवार की देर शाम सात बजे आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही लगभग आठ बजे टाटा स्टील की दमकल आग पर किसी तरह से काबू पा लिया.

आगजनी की सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना के थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार ने टाटा स्टील के सिक्युरिटी हेड कस्तूब सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संग्रामसाई स्थित क्वार्टर संख्या- शॉप नम्बर 5 सुकुमार एंड संस के कांट्रेक्टर बुलबुल बोस के नाम से आवंटित है.

घटना के दिन बुलबुल बोस शाम 4 बजे जमशेदपुर गये हुये थे. उनके छोटे भाई सिद्धार्थ बोस शाम के साथ नोवामुंडी बाजार स्थित ऑफिस की ओर गये हुये थे. क्वार्टर में उसकी नौकरानी घरेलू काम-काज में व्यस्त थी. तभी क्वार्टर के भीतर अचानक बिजली मीटर बोर्ड से आग की चिंगारी निकली।

देखते ही देखते क्वार्टर के चारों ओर आग लग गई. जब तक नौकरानी अपने मालिक को जानकारी देती तब तक काफी देर हो चुकी थी. आगजनी घटना मामले में कंपनी से संबंधित कागजात से लेकर सोफासेट, अलमीरा, फ्रिज, टीबी के अलावा लाखों रुपये की घरेलू संपत्ति जलकर राख हो चुका था. इस आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया


सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रखण्ड सरायकेला के सप्ताहिक हाट में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मछली विक्रेताओं तथा हाट मे आये आम ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया।

इसी क्रम में आज  कुकडू प्रखण्ड के ग्राम बंदाबीर मे स्विप कार्यक्रम के तहत् मछुवारों तथा आम ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया।

 इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत, कुचाई प्रखंड के तिलोपदा पंचायत, चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत, सरायकेला प्रखंड के पठानमारा, मुड़कुम, हुदू पंचायत, नीमडीह के झिमड़ी पंचायत, कुचाई के रुगुडीह पंचायत अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल के चावलिबासा में, पाथ कम्युनिकेशन की ओर से इचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड एवं नदिसाई में लोक कला मंच खरसावां की ओर से खरसावां प्रखंड के हरिभंजा एवं दीपासाईं में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। 

कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास हुए 9 अप्रैल को बमबाजी का पुलिस ने किया उद्भेदन,दो अपराधी गिरफ्तार,एक की तलाश जारी





सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास बीते 9 अप्रैल की रात्रि 9:30 बजे आसपास हिस्ट्रीशीटर अपराधी उत्तम दास उर्फ बाबू दास और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अजय प्रताप सिंह पर हुए बोतल बम हमला मामला में सरायकेला एसपी द्वारा गठित किए गए एसआईटी को सफलता हाथ लगी है. एसआईटी टीम ने बमबाजी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । जिनमें मुख्य रूप से मोती बिश्नोई समेत एक अन्य अपराधी मन्तोष महतो को गिरफ्तार कर लिया है। सरायकेला सीडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर दोनो अपराधियों के पकड़े जाने के मामले की जानकारी दी गयी । एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि बमबाजी घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।जिनके द्वारा व्यवसाय में वर्चस्व और आपसी रंजिश के चलते बमबाजी की गई थी, गिरफ्तार अपराधी मोतीलाल विश्वनोई का अपराधिक इतिहास है ,जिस पर आदित्यपुर थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार मंतोष महतो भी पूर्व में अपराधी घटनाओं में शामिल रहा है ।एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि मंगलवार रात बमबाजी की घटना में एक अन्य अपराधी भी शामिल है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । जिसे गिरफ्तारी को लेकर छापामारी चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटना में अन्य लोग भी शामिल है जिनकी पड़ताल चल रही है। विस्फोटक पदार्थ को ज़ब्त कर भेजा जा रहा एफएसएल जांच के लिए एसडीपीओ ने बताया कि की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास से 3 मोबाईल ,घटनास्थल पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का डी०वी०आर०, घटना को अंजाम देते समय अभियुक्तों के द्वारा पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है ,जिसे जांच के लिए रांची एफएसएल लैब भेजा जाएगा ।