*सिकरीगंज में अतिक्रमण हटाने का एसडीएम ने दिया सख्त निर्देश*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के घनी आबादी वाले सिकरीगंज कस्बे में सड़क के किनारे पटरियों पर अतिक्रमण देख कर उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने दुकानदारों एवं सड़क पर लगे वाहनों को पार्किग में लगाने का सख्त निर्देश देते हुए, स्थानीय व्यापारियों को सड़क को पूरी तरह से खाली रखने का आदेश दिया। दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने पूरे चौराहे का पैदल घूमते हुए निरीक्षण किया।

इस दौरान सभी दुकानदारों को सख़्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि सड़क पर घरों और दुकानों के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, अवैध पार्किंग हुई तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिकरीगंज थाने की पुलिस, नायब तहसीलदार हरीश यादव, रामसूरज प्रसाद आदि मौजूद रहे।

*संयुक्त सचिव राजीव मांझी ने एम्स, गोरखपुर में स्वच्छता एवं उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की*

गोरखपुर वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में बड़ी भूमिका निभाने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शनिवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम) राजीव मांझी ने संस्थान की व्यवस्थाओं और बीमरियों की रोकथाम के लिए किये गए प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों का ही नतीजा है कि आज देश कालाजार जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के करीब है।

श्री मांझी ने इस दौरान फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार उन्मूलन की स्थिति को करीब से देखने के साथ ही इनकी रोकथाम के लिए किये गए समन्वित प्रयासों को भी बारीकी से समझा। कुष्ठ और कालाजार से ठीक हुए लोगों से मिलकर उन नवाचारों को भी देखा जिनके जरिये बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ी है और संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है। वह लाइलाज बीमारी फाइलेरिया के मरीजों से भी मिले जो प्रभावित अंग की साफ सफाई, व्यायाम और प्रबन्धन से सामान्य जीवन जी रहे हैं और दूसरों को भी बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स गोरखपुर में विशेषज्ञों से मिलकर उपेक्षित बीमारियों के उन्मूलन में अनुसंधान और समुदाय में सहभागिता बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया ।

संयुक्त सचिव ने 11 अप्रैल को एम्स आगमन पर ही पत्रकारों को बताया था कि एम्स गोरखपुर में उनके आने का उद्देश्य सिर्फ अनुसंधान और राष्ट्रीयकृत कार्यक्रमों में एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान की भूमिका को देखना और समझना है। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता पखवाड़े में शामिल होने के बाद 12 अप्रैल को उन्होंने एम्स गोरखपुर की वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में भूमिका को देखने और समझने के लिए पूरे परिसर का भ्रमण भी किया। यह संस्थान बीमारियों की रोकथाम में समुदाय के स्तर पर भी अच्छी भूमिका निभा रहा है । इस कार्य को अनुसंधान और नवाचारों के जरिये निरंतर आगे बढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञों को प्रेरित भी किया।

श्री मांझी को एम्स परिसर में कालाजार व फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों के साथ संवाद में बीमारियों की रोकथाम में सामुदायिक भूमिका के कई नये रोल मॉडल को करीब से जानने का मौका मिला । देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर में इन बीमारियों से ठीक मरीज समूह बनाकर संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं । बातचीत में उन्हें ऐसे मॉडल को भी जानने का मौका मिला जिनके जरिये किसी गांव में फाइलेरिया से बचाव के लिए शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सकी। उनके द्वारा ऐसे मॉडल का विवरण मांगा गया है, जिससे सीख लेकर उसे पॉलिसी के स्तर पर लागू किया जा सकता है । रोगी नेटवर्क से संवाद का निष्कर्ष इस रूप में देखा गया कि स्वास्थ्य सिर्फ किसी एक विभाग का विषय नहीं है, यह हर किसी का मुद्दा है और जो नवाचार या रोल मॉडल सामने आए हैं उन्हें देखकर महसूस हुआ कि आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, कोटेदार और बीमारी से ग्रसित रहे लोग जब एक साथ मिलकर समन्वित प्रयास करते हैं तो किसी भी राष्ट्रीयकृत अभियान की राह सरल हो जाती है।

उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स, गोरखपुर में स्वच्छता एवं उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा की सराहना की। संयुक्त सचिव ने स्वीकार किया कि समन्वित प्रयासों के कारण ही देश कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को, एक स्वास्थ्य सेवा समस्या के उन्मूलन के रुप में, प्राप्त कर पाया है तथा इस प्रयास से देश कालाजार निर्मूलन की ओर अग्रसर है।

कुशीनगर में संयुक्त सचिव के साथ एडी लेप्रोसी डॉ सोमेंद्र, सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया, एसीएमओ वीबीडी डॉ राकेश गुप्ता, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामदास कुशवाहा, जबकि एम्स में उप निदेशक प्रशासन अरूण सिंह, डॉ अरुप मोहन्ती, डॉ महिमा मित्तल, डॉ अनिल कोपेकर और डॉ सुबोध पाडेंय और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

*जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए बाबा साहेब, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश*

गोरखपुर- सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के आंग्लभाषा आचार्य जय हिंद राव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के गौरव थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए अपने जीवन को सवारा और भारत का मस्तक संपूर्ण विश्व में ऊंचा किया। वे जहां भी गए जो भी कार्य किये उसमें हमेशा एक नंबर पर रहे। जिस प्रकार से आज आब्राहम लिंकन को याद किया जाता है, अमेरिका को आगे बढ़ाने में। ठीक उसी प्रकार से डॉक्टर साहब को याद किया जाता है भारत का गौरव बढ़ाने में।

डाॅ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है, इनका जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता हैं ।यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। अंबेडकर सिर्फ दलितों के ही नेता नहीं थे बल्कि संपूर्ण मानव जाति के नेता थे। उन्होंने महिलाओं को अधिकार, छुआछूत, भेदभाव, ऊंच - नीच को मिटाने का कार्य किया। हर व्यक्ति को समान अधिकार दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बुद्धि का विकास करो, अज्ञानता का नाश करो, ऊंच नीच का भेद मिटा कर संगठन में विश्वास करो। उनका कहना था कि जिंदगी लंबी नहीं महान होनी चाहिए। विश्व का माना जाना विश्वविद्यालय कोलंबिया आज भी अंबेडकर को अपना सबसे बुद्धिजीवी छात्र मानता है। डॉक्टर साहब की बहुत सी उपलब्धियां हैं जिनका संपूर्ण समाज आज लाभ उठा रहा है।

विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संजय श्रीवास्तव ने डॉ अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जलियांवाला बाग हत्याकांड आज ही के दिन हुआ था। जनरल डायर के आदेश पर आज ही के दिन भारतीयों पर गोलियां बरसाई गई थी। हम उन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। साथ ही उन्होंने कहा की जनरल डायर को लंदन में घुसकर उसके सीने पर गोली मारने वाले वीर उधम सिंह को भी हम नमन करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रथम सहायक श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*वॉशिंग मशीन चुराने वाले गिरफ्तार,भेजे गए जेल*

गोरखपुर- रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायान चौकी अंतर्गत एच आई जी -3rd 35 , गौतम विहार तारामंडल शीतल पांडे गली तारामंडल गोरखपुर के यहां पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिस पर वाशिंग मशीन लदा हुआ था।वॉशिंग मशीन चोरी करने वाले दो चोरों को रामगढ़ ताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मशीन बरामद करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।जहां से जेल भेज दिया।एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आवेदक अनुज कुमार वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा ग्राम रज्जाकपुर गोसाईगंज लखनऊ अग्रवाल लोगिटिक एस-465/466 विश्वामित्र कंपलेक्स कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं आवेदक कंपनी के वाशिंग मशीन को एक्सचेंज करने के लिए पिकअप गाड़ी पर लोड करके डीके जायसवाल कैनरा बैंक रीजनल ऑफिस गोरखपुर डिलीवरी देनी थी किंतु देर रात हो जाने के कारण अपने मित्र विनय कुमार के आई जी -3rd 35 , गौतम विहार तारामंडल शीतल पांडे गली तारामंडल गोरखपुर निवास पर पिकअप गाड़ी खड़ी करके घर के अंदर सो गया था। किंतु जब सुबह 6:30 बजे घर से बाहर आकर देखा तो पिकअप पर वाशिंग मशीन नहीं था इसके संबंध में आवेदक उपरोक्त द्वारा रामगढ़ ताल थाना पर सूचना दिया गया।

अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सब हम लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए सामान चोरी करके उसे किसी राह चलते व्यक्ति को बेच कर उससे मिले हुए पैसे से आपस में बांट लेते थे तथा अपने शौक को पूरा करते थे वाशिंग मशीन चोरी के संबंध में पूछने पर अभियुक्त रोहन द्वारा बताया गया कि सब में ऑटो चलाता हूं चोरी करने के नियत से शुक्रवार की रात को हम लोग निकले थे कि रास्ते में खड़ी पिकअप में एक वाशिंग मशीन पड़ी थी जिसे हम लोगों ने चुरा लिया था आज सुबह उक्त वाशिंग मशीन को लेकर बेचने के लिए जा रहे थे कि रामगढ़ ताल थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे के नेतृत्व में नौकायन चौकी इंचार्ज महिला उप निरीक्षक दीप मंजरी पांडे के द्वारा मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक हरिओम सिंह,कांस्टेबल आनंद कुमार,कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल दीपक कुमार द्वारा रोहन (25)वर्ष निवासी नंदलाल सिंह थाना चिलवाताल जनपद गोरखपुर व कृष्णानंदन पांडे (19) वर्ष निवासी हथुआ थाना गोपालगंज जनपद बिहार हाल मुकाम इंदिरा नगर सीताराम चौराहा थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया।

*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा बांसगांव के मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाए गए रत्नेश ठाकुर*

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया डिपार्टमेन्ट के चेयरमैन सी.पी. राय ने गोरखपुर के रत्नेश ठाकुर को 67-लोकसभा, बासगांव का मीडिया कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इस लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद हैं।

इस लोकसभा क्षेत्र में मीडिया के साथ बेहतर कोआर्डिनेशन के लिए महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी इन्हें मिली है। इनके मीडिया कोआर्डिनेटर बनाये जाने से कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है।

नवनियुक्त मीडिया कोआर्डिनेटर रत्नेश ठाकुर ने कहा है कि बासगांव लोकसभा क्षेत्र में जो जिम्मेदारी मीडिया कोआर्डिनेट करने के लिए मुझे मिली है मैं इसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करूंगा। लोकसभा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए संघर्ष करूंगा।

हर्ष व्यक्त करने वालों में सर्वश्री अखिलेश प्रताप सिंह, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, पूर्वमहानगर अध्यक्ष अरूण कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार निषाद, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, देवेन्द्र निषाद धनुष, मनोज श्रीवास्तव, डा0 वजाहत करीम, नवीन सिन्हा, डा0 सुरहिता करीम, प्रेमलता चतुर्वेदी, महेन्द्रमोहन तिवारी, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अशोक कश्यप, अरविन्द जायसवाल, अशोक निषाद, विकास द्विवेदी, बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अभिजीत पाठक, सुमित पाण्डेय, अजय सिंह, संदीप गोरखपुरी, राजीव कुमार सिंह, तसलीम आलम अंसारी, सुहेल अंसारी, प्रभात चतुर्वेदी, राकेश मौर्या इत्यादि प्रमुख थें।

*पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, पत्नी व ससुराल वालों को खुश करने के लिए लिया था "अवतार"*

गोरखपुर- कैंट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। झूठी शान शौकत में पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए ग्राम कदराई थाना खजनी के रहने वाले दुर्गेश कुमार पासी पुत्र रामेंद्र पासी में पत्नी और ससुराल वालों को बताया कि उसका दरोगा में भर्ती हो गया है और उसकी ट्रेनिंग सीतापुर में चल रही है जिसके लिए काफी पैसा खर्च होगा ट्रेनिंग के नाम पर ससुराल वालों से पैसा लिया और पत्नी पूजा को साथ लेकर सीतापुर में चार माह रहा।

उसके बाद पत्नी को बताया कि मेरी पोस्टिंग हापुड़ हो गया है तुम घर चली जाओ इस प्रकार बीवी को घर पहुंचा दिया और फर्जी वर्दी और आई कार्ड लेकर क्षेत्र में घूम कर झूठा रौब दिखा रहा था इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी राकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस पर धौस जमाने के लिए पी कैप रख कर युवक गाड़ी चला रहा था।

चेकिंग के दौरान कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा व उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दरोगा है हापुड़ में पोस्टेड है पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश कुमार पासी के फर्जी दरोगा होने की बात सामने है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया घटना का खुलासा सिविल लाइन स्थित एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अपने कार्यालय पर किया उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए उसने अपने आप को दरोगा में भर्ती की जानकारी दी और ससुराल वालों से पैसे भी वसूला आरोपी ने पूजा नामक महिला से कोर्ट मैरिज किया था जिससे एक बच्चा भी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक हुई संपन्न

गोरखपुर | भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में अनुसूचित मोर्चा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की गई। 

उन्होंने सभी से वार्ड स्तर पर टोली बनाकर जनसंपर्क करते हुए सम्मानित जनता को पार्टी द्वारा अनुसूचित समाज के लिए किए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं के विषय की जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए निवेदन करना है। सरकार की अनगिनत योजनाएं वृहद् स्तर पर संचालित है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है जिसमें अधिकतर योजनाएं मध्यम वर्ग को केंद्रित हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मझवार ने कहा आप सबको जनता के बीच में जाकर यह समझाना है कि मोदी जी ने अगर आपको प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला गैस योजना जैसी विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जो आप सब की मेहनत है जो आपने एक अपना अमूल्य मत मोदी जी को दिया है उस मत के कारण यह सब संभव हुआ है। यह सारी बातें जनता के बीच बताना है और रवि किशन जी को भारी मतों से विजई बनाना है ।

 ऐसा इतिहास गोरखपुर में रच जाए जो आज तक किसी सांसद को पूरे भारत में उतना मत ना मिला हो।

लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही इस बार भाजपा नए इतिहास का निर्माण करने को अग्रसर है और मोदी के विकसित भारत संकल्प में आपकी भूमिका अहम है।

सभी नए ऊर्जा के साथ वृहद जनसंपर्क करते हुए चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

संचालन क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार ने किया और महानगर अध्यक्ष कृष्ण ने सभी पदाधिकारियों का आभार ज्ञापन करते हुए सभी से चुनाव में अपनी सक्रीय भूमिका का निर्वहन करते हुए 400 पार के नारे को संकल्पित करना है।

बैठक में मुख्य रूप से वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रंजना सोनकर अमृत लाल भारती नरेंद्र महंथा जिलाध्यक्ष हरिकेश पासवान पार्षद राजेश कुमार चंदू पासवान विनोद पासवान सतीश चंद प्रधान गोपाल पासवान गंगा प्रसाद राम ललित पासवान रामदरश भारती गिरिजेश जिला पंचायत सदस्य राजू पासवान व रामगुजारत पासवान सुशीता पासवान मधु सोनकर सुमन चौहान अपने समर्थकों के साथ संजीव पासवान दुर्गेश कोरी अनिल कुमार मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व पार्षद और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा,राम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र और राम नवमी पर्व के अवसर पर देवी मंदिरों पर प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों की भीड़ हो रही है। क्षेत्र में राम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। माता कोटही मंदिर,जएश्वरनाथ शिव मंदिर, ठाकुर द्वारा और गांवों के काली मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। नवरात्र के चौथे दिन आज देवी भक्तों के द्वारा माता कुष्मांडा देवी की पूजा उपासना की गई।

कस्बे के निकट रुद्रपुर गांव के काली मंदिर परिसर में वासंतिक नवरात्र पर्व और चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही रामनवमी के अवसर पर दिन में 12 बजे रामजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

विगत 23 वर्षों से चल रहे इस आयोजन में इस वर्ष भी वासंतिक के पहले दिन विधिपूर्वक कलश स्थापना के बाद वैदिक विद्वानों द्वारा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन/गोरखपुर के लोक कलाकारों द्वारा संगीतमय रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ एवं सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे रामजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बैठक बुलाकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सामुहिक निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान राहुल त्रिपाठी, बृजेश उर्फ गिल्लु त्रिपाठी, श्यामानंद त्रिपाठी, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, नवीन कुमार, विनोद कुमार, विजय नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

उक्त जानकारी मुख्य यजमान रामेश्वर राम त्रिपाठी ने दी।

चिकित्सक की पत्नी और पुत्र पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर फरार

गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ओवर ब्रिज के नीचे एक चिकित्सक के परिवार पर शुक्रवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से एक हमलावर ने हमला कर दिया। इस हमले में चिकित्सक की पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि उनके घर पर कोई व्यक्ति आया था, जब पत्नी ने पूछा कौन तो उसने अपना नाम रोहन बताया पत्नी सुमन सिंह ने जब दरवाजा खोला तो रोहन कुछ देर बात करने के बाद अचानक झोले में से नारियल काटने वाला हथियार निकाल कर हमला बोल दिया, पत्नी ने अपने पुत्र प्रियांश सिंह को आवाज़ दिया पुत्र के आते ही हमलावर उनपर भी हमला कर दिया और हमला करके फरार हो गया।

डॉ एके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचे पत्नी और बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां उनका इलाज चल रहा है पूरे मामले की सूचना उन्होंने गोरखनाथ पुलिस को दे दी है फिलहाल आरोपी फरार है। इस पूरे घटना से पूरे क्षेत्र में दशरथ का माहौल है। दिनदहाड़े एक चिकित्सा के परिवार पर इस तरह का हमला होना कहीं ना कहीं चिकित्सकों और आम जनमानस की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।

दो हजार बन्दियों को जेल रेडियो के माध्यम से जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

गोरखपुर।गोरखपुर जिला कारागार में शुक्रवार को जैविक खेती प्रशिक्षण का आयोजन कर बंदियों को जैविक खेती की जानकारी दी गई।इसके लिए पशुपतिनाथ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से राजू कुमार भारती द्वारा जिला कारागार गोरखपुर के लगभग 2 हजार बन्दियों को जेल रेडियो के माध्यम से जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।इसकी अध्यक्षता जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने की।कार्यक्रम का संचालन जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने की।

पशुपतिनाथ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से राजू कुमार भारती द्वारा बताया कि जमीन में कार्बन की मात्रा में वृद्धि कर धीरे-धीरे रासायनिक दुष्प्रभावों को खत्मकर जैविक खेती की तरफ बढ़ाया जा सकता है। जैविक खेती के द्वारा हमारी जमीन की उर्वरता में वृद्धि होगी और हमारे उत्पाद अधिक गुणवत्ता पूर्ण होंगे। गोबर वर्मी कम्पोस्ट, कृषि अवशेषों को गलाकर मिट्ट में मिलाकर हम अपनी जमीन में उर्वरता में वृद्धि कर सकते है।

बंदियों को खेती से अधिक आमदनी करने का तरीका बताया गया।कहा गया कि अपराध की राह में परेशानी ही परेशानी है।अपराध करने से सामाजिक इज्जत खत्म होती है। अपराध करने वाले को जेल में बंद होकर सजा भुगतनी होती है।इससे आर्थिक क्षति व परिवार बर्बाद होता है।अपराध नहीं कर अगर खेती करेंगे तो सभी परेशानियां दूर होगी और सरकारी लाभ भी मिलेगा।और कहा कि सरकार एक से बढ़कर एक योजना चला रही है।उन्होंने बंदियों को खेती करने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करने को कहा।इससे मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ता है और इससे उपजे अनाज को खाने से सेहत भी बेहतर रहता है।

जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे ने बंदियों को जेल को घर की तरह व्यवहार करने को कहा। स्वच्छता के प्रति सभी को गंभीर रहने को कहा।और कहा कि जेल में बंदियों के लिए जो खाना बनता है उससे ठोस अवशिष्ट निकलता है।जो पर्यावरण के लिए घातक है।ऐसी स्थिति में उन्होंने जेल के अंदर जैविक खेती की आवश्कता है।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय,जेलर अरूण कुमार कुशवाहा,जेलर नरेश कुमार, उप जेलर विश्वनाथ पाण्डेय,अश्वनी कुमार उपाध्याय,अमिता श्रीवास्तव एवं श्रीमती कृष्णा कुमारी उपस्थित रहे।