*पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, पत्नी व ससुराल वालों को खुश करने के लिए लिया था "अवतार"*

गोरखपुर- कैंट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। झूठी शान शौकत में पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए ग्राम कदराई थाना खजनी के रहने वाले दुर्गेश कुमार पासी पुत्र रामेंद्र पासी में पत्नी और ससुराल वालों को बताया कि उसका दरोगा में भर्ती हो गया है और उसकी ट्रेनिंग सीतापुर में चल रही है जिसके लिए काफी पैसा खर्च होगा ट्रेनिंग के नाम पर ससुराल वालों से पैसा लिया और पत्नी पूजा को साथ लेकर सीतापुर में चार माह रहा।

उसके बाद पत्नी को बताया कि मेरी पोस्टिंग हापुड़ हो गया है तुम घर चली जाओ इस प्रकार बीवी को घर पहुंचा दिया और फर्जी वर्दी और आई कार्ड लेकर क्षेत्र में घूम कर झूठा रौब दिखा रहा था इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी राकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस पर धौस जमाने के लिए पी कैप रख कर युवक गाड़ी चला रहा था।

चेकिंग के दौरान कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा व उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दरोगा है हापुड़ में पोस्टेड है पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश कुमार पासी के फर्जी दरोगा होने की बात सामने है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया घटना का खुलासा सिविल लाइन स्थित एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अपने कार्यालय पर किया उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए उसने अपने आप को दरोगा में भर्ती की जानकारी दी और ससुराल वालों से पैसे भी वसूला आरोपी ने पूजा नामक महिला से कोर्ट मैरिज किया था जिससे एक बच्चा भी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक हुई संपन्न

गोरखपुर | भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में अनुसूचित मोर्चा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की गई। 

उन्होंने सभी से वार्ड स्तर पर टोली बनाकर जनसंपर्क करते हुए सम्मानित जनता को पार्टी द्वारा अनुसूचित समाज के लिए किए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं के विषय की जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए निवेदन करना है। सरकार की अनगिनत योजनाएं वृहद् स्तर पर संचालित है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है जिसमें अधिकतर योजनाएं मध्यम वर्ग को केंद्रित हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मझवार ने कहा आप सबको जनता के बीच में जाकर यह समझाना है कि मोदी जी ने अगर आपको प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला गैस योजना जैसी विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जो आप सब की मेहनत है जो आपने एक अपना अमूल्य मत मोदी जी को दिया है उस मत के कारण यह सब संभव हुआ है। यह सारी बातें जनता के बीच बताना है और रवि किशन जी को भारी मतों से विजई बनाना है ।

 ऐसा इतिहास गोरखपुर में रच जाए जो आज तक किसी सांसद को पूरे भारत में उतना मत ना मिला हो।

लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही इस बार भाजपा नए इतिहास का निर्माण करने को अग्रसर है और मोदी के विकसित भारत संकल्प में आपकी भूमिका अहम है।

सभी नए ऊर्जा के साथ वृहद जनसंपर्क करते हुए चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

संचालन क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार ने किया और महानगर अध्यक्ष कृष्ण ने सभी पदाधिकारियों का आभार ज्ञापन करते हुए सभी से चुनाव में अपनी सक्रीय भूमिका का निर्वहन करते हुए 400 पार के नारे को संकल्पित करना है।

बैठक में मुख्य रूप से वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रंजना सोनकर अमृत लाल भारती नरेंद्र महंथा जिलाध्यक्ष हरिकेश पासवान पार्षद राजेश कुमार चंदू पासवान विनोद पासवान सतीश चंद प्रधान गोपाल पासवान गंगा प्रसाद राम ललित पासवान रामदरश भारती गिरिजेश जिला पंचायत सदस्य राजू पासवान व रामगुजारत पासवान सुशीता पासवान मधु सोनकर सुमन चौहान अपने समर्थकों के साथ संजीव पासवान दुर्गेश कोरी अनिल कुमार मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व पार्षद और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा,राम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र और राम नवमी पर्व के अवसर पर देवी मंदिरों पर प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों की भीड़ हो रही है। क्षेत्र में राम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। माता कोटही मंदिर,जएश्वरनाथ शिव मंदिर, ठाकुर द्वारा और गांवों के काली मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। नवरात्र के चौथे दिन आज देवी भक्तों के द्वारा माता कुष्मांडा देवी की पूजा उपासना की गई।

कस्बे के निकट रुद्रपुर गांव के काली मंदिर परिसर में वासंतिक नवरात्र पर्व और चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही रामनवमी के अवसर पर दिन में 12 बजे रामजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

विगत 23 वर्षों से चल रहे इस आयोजन में इस वर्ष भी वासंतिक के पहले दिन विधिपूर्वक कलश स्थापना के बाद वैदिक विद्वानों द्वारा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन/गोरखपुर के लोक कलाकारों द्वारा संगीतमय रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ एवं सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे रामजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बैठक बुलाकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सामुहिक निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान राहुल त्रिपाठी, बृजेश उर्फ गिल्लु त्रिपाठी, श्यामानंद त्रिपाठी, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, नवीन कुमार, विनोद कुमार, विजय नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

उक्त जानकारी मुख्य यजमान रामेश्वर राम त्रिपाठी ने दी।

चिकित्सक की पत्नी और पुत्र पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर फरार

गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ओवर ब्रिज के नीचे एक चिकित्सक के परिवार पर शुक्रवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से एक हमलावर ने हमला कर दिया। इस हमले में चिकित्सक की पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि उनके घर पर कोई व्यक्ति आया था, जब पत्नी ने पूछा कौन तो उसने अपना नाम रोहन बताया पत्नी सुमन सिंह ने जब दरवाजा खोला तो रोहन कुछ देर बात करने के बाद अचानक झोले में से नारियल काटने वाला हथियार निकाल कर हमला बोल दिया, पत्नी ने अपने पुत्र प्रियांश सिंह को आवाज़ दिया पुत्र के आते ही हमलावर उनपर भी हमला कर दिया और हमला करके फरार हो गया।

डॉ एके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचे पत्नी और बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां उनका इलाज चल रहा है पूरे मामले की सूचना उन्होंने गोरखनाथ पुलिस को दे दी है फिलहाल आरोपी फरार है। इस पूरे घटना से पूरे क्षेत्र में दशरथ का माहौल है। दिनदहाड़े एक चिकित्सा के परिवार पर इस तरह का हमला होना कहीं ना कहीं चिकित्सकों और आम जनमानस की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।

दो हजार बन्दियों को जेल रेडियो के माध्यम से जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

गोरखपुर।गोरखपुर जिला कारागार में शुक्रवार को जैविक खेती प्रशिक्षण का आयोजन कर बंदियों को जैविक खेती की जानकारी दी गई।इसके लिए पशुपतिनाथ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से राजू कुमार भारती द्वारा जिला कारागार गोरखपुर के लगभग 2 हजार बन्दियों को जेल रेडियो के माध्यम से जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।इसकी अध्यक्षता जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने की।कार्यक्रम का संचालन जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने की।

पशुपतिनाथ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से राजू कुमार भारती द्वारा बताया कि जमीन में कार्बन की मात्रा में वृद्धि कर धीरे-धीरे रासायनिक दुष्प्रभावों को खत्मकर जैविक खेती की तरफ बढ़ाया जा सकता है। जैविक खेती के द्वारा हमारी जमीन की उर्वरता में वृद्धि होगी और हमारे उत्पाद अधिक गुणवत्ता पूर्ण होंगे। गोबर वर्मी कम्पोस्ट, कृषि अवशेषों को गलाकर मिट्ट में मिलाकर हम अपनी जमीन में उर्वरता में वृद्धि कर सकते है।

बंदियों को खेती से अधिक आमदनी करने का तरीका बताया गया।कहा गया कि अपराध की राह में परेशानी ही परेशानी है।अपराध करने से सामाजिक इज्जत खत्म होती है। अपराध करने वाले को जेल में बंद होकर सजा भुगतनी होती है।इससे आर्थिक क्षति व परिवार बर्बाद होता है।अपराध नहीं कर अगर खेती करेंगे तो सभी परेशानियां दूर होगी और सरकारी लाभ भी मिलेगा।और कहा कि सरकार एक से बढ़कर एक योजना चला रही है।उन्होंने बंदियों को खेती करने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करने को कहा।इससे मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ता है और इससे उपजे अनाज को खाने से सेहत भी बेहतर रहता है।

जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे ने बंदियों को जेल को घर की तरह व्यवहार करने को कहा। स्वच्छता के प्रति सभी को गंभीर रहने को कहा।और कहा कि जेल में बंदियों के लिए जो खाना बनता है उससे ठोस अवशिष्ट निकलता है।जो पर्यावरण के लिए घातक है।ऐसी स्थिति में उन्होंने जेल के अंदर जैविक खेती की आवश्कता है।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय,जेलर अरूण कुमार कुशवाहा,जेलर नरेश कुमार, उप जेलर विश्वनाथ पाण्डेय,अश्वनी कुमार उपाध्याय,अमिता श्रीवास्तव एवं श्रीमती कृष्णा कुमारी उपस्थित रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे पर स्पर्धा का किया शुभारंभ

गोरखपुर। इंटरनेशन स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे पर जब समाज के सभी वर्गों का साथ मिला तो गली मोहल्ले के बच्चों के हौसलों को भी पंख मिल गये। उनके लिए सेफ सोसाइटी संस्था ने सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम में ‘‘गली बड्डी’’ नाम से शुक्रवार को स्पर्धा का आयोजन किया जिसमें बारह से सोलह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने किया। यह आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, कंसोर्टियम फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, मैरियाट, राबिनहुड, सक्षम, रोटरी क्लब, धर्मांतर प्राइवेट, एजीईएस इंडस्ट्री, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और फायर एंड सेफ्टी विभाग के सम्मिलित सहयोग से किया गया । महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने भी इन खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और पूरे आयोजन की सराहना की।

शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों में न केवल कई गुण विकसित होते हैं, बल्कि यह करियर का भी एक बहुत बड़ा माध्यम बन कर उभरा है। पूर्वांचल के लोगों के रहन सहन और दिनचर्या को देखा जाए तो एथलेटिक्स के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं। यह खेल का एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां बहुत पैसे की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए अच्छे प्रशिक्षण की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्ट्रीट के बच्चों के लिए किये जा रहे इन प्रयासों और इसमें सेफ सोसाइटी समेत सभी सहयोगी संस्थाओं की सराहना की और कहा कि सम्मिलित सहयोग से इन बच्चों के जीवन की दशा व दिशा को बदला जा सकता है।

दिन भर चली प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो खो और फुटबाल की छह छह टीम ने हिस्सा लिया । तीन अलग अलग श्रेणियों सौ मीटर, दो सौ मीटर और चार सौ मीटर में दौड़ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं। इस मौके पर प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाता जनजागरूकता का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। प्रतिभागियों ने कहा कि हर एक मत न केवल वोट देने वाले के भविष्य का फैसला करेगा, बल्कि स्ट्रीट चिल्ड्रेन के जीवन की दशा और दिशा को बदलने में भी मददगार साबित होगा ।

कार्यक्रम के आयोजक और सेफ सोसाइटी संस्था के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि आयोजन में करीब 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया है और इन सभी को सम्मानित किया जाएगा । मुख्य रूप से गोरखपुर के अलावा महराजगंज, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर समेत आसपास के जिलों से बच्चों ने प्रतिभागिता की है। कार्यक्रम का उद्देश्य गली मोहल्ले के जरूरतमंद बच्चों को अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए मंच प्रदान करना है।

शुभारंभ सत्र के दौरान समाजसेवी ब्रजेश मणि मिश्रा, अचिंत्य लाहिड़ी, शिक्षाविद डॉ अनुभूति दूबे, डॉ दिव्या रानी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेपी सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग से रीना सिंह, राज आई हॉस्पिटल से डॉ डीडी द्विवेद्वी, सक्षम से प्रभात वर्मा, योगेश पांडेय, मैरियाट से प्रसाद राम और ड्रिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन से डॉ विनय मल्ल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे । मीडिया पार्टनर लाउडस्पीकर 90 एफएम के प्रतिनिधिगण के अलावा कार्यक्रम के दौरान सेफ सोसाइट संस्था से शैलेंद्र चतुर्वेदी, ब्रजेश, सौरभ आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया

सड़क हादसे में पिता पुत्र घायल,मकान के विवाद में बाइक सवारों ने मारी पिता पुत्र को टक्कर

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के आमी नदी छताईं पुल के पास अपनी बाइक से आ रहे पिता पुत्र को पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ओवर टेक करते हुए अपने पैर से मारकर गिरा दिया हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए।

खजनी थाने के नगर पंचायत उनवल के निवासी जयप्रकाश निगम अपने बेटे अभिषेक निगम के साथ बरहुआं स्थित अपने दूसरे मकान से उनवल की ओर जा रहे थे। रास्ते में छताईं आमी नदी का पुल पार करने के बाद पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें पैर से मारकर गिरा दिया। चलती बाइक से सड़क पर गिरते ही पिता पुत्र घायल हो गए।

खजनी थाने में दी गई नामजद तहरीर में जयप्रकाश निगम ने बताया है कि उनके गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआं में स्थित मकान में किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने जानबूझ कर जान से मारने की नीयत से बाइक से पीछा करते हुए उन्हें अपने पैर से धक्का मारकर गिरा दिया और धमकी देते हुए पुनः गोरखपुर की ओर भाग गए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए चेहरा दिखाई नहीं दिया जबकि पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति ने गमछे से अपना चेहरा पूरी तरह से छिपा लिया था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

पानी के लिए तरस रहे खजनी के लोग, शो पीस बनी पानी की टंकी और टोंटियां

खजनी गोरखपुर।कस्बे और आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग पीने के शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। बीते कई हफ्तों से सरकारी पानी की सप्लाई के लिए लगी टोंटियां शो पीस बनीं लोगों के मुंह चिढ़ा रही हैं।

कस्बे और आसपास के गांवों में हर घर नल योजना के तहत लगाई गई सरकारी पानी की टोंटियों में सुबह-शाम लगभग 3 से 4 घंटे तक पानी के सप्लाई की व्यवस्था की गई है। पानी की इस व्यवस्था पर आम जनता और जलपान की दुकानें चलाने वाले छोटे व्यापारियों की दिनचर्या टिकी हुई है।

अब लोगों को घरों और दुकानों के लिए नियमित रूप से रोज़ पानी ख़रीद कर पीना सभी की मजबूरी बन गई है। खजनी कस्बे और आसपास के चौराहों पर जलपान की दुकानें चलाने वाले दुकानदार अब रोज़ाना अपनी खपत के अनुसार 2-4 डिब्बे फिल्टर आर.ओ का पानी ख़रीदते हैं।

जलपान की दुकान और होटल चलाने वाले मुकुंद मोदनवाल, राजू, राजकुमार, महेश, रामप्रसाद, बंटी,

प्रदीप, दीपक आदि ने बताया कि गर्मी आ गई है दुकान में यदि पीने के लिए साफ पानी न दिया जाए तो दुकानों पर जलपान और नाश्ते के लिए ग्राहक ही नहीं आएंगे। सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है इसलिए पानी खरीदना मजबूरी हो गई है। रूद्रपुर गांव के ओमप्रकाश, सुधीर, विकास, अंकित, मनोज, संजय खुटभार गांव के विजय, रामू, अमरनाथ, संतोष, शिवकुमार आदि ने बताया की पानी आता भी है तो बहुत ही धीमा होता है एक बाल्टी पानी भरने में 10 मिनट का समय लग जाता है अब घर में पीने के लिए भी रोज़ पानी ख़रीदना पड़ रहा है। हांथी के दांत की तरह शो पीस बनी हुई है 32 हजार लीटर छमता की पानी की टंकी महीने में 20 दिन पानी आता ही नहीं।

पिकअप से कुचल कर 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

खजनी गोरखपुर।अपने घर के बाहर लघुशंका कर रहे 3 वर्षीय बच्चे की अज्ञात पिकप वाहन से कुचले जाने के कारण घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।थाना क्षेत्र के नंदापार गांव में अपने घर के बाहर दरवाजे के पास लघुशंका कर रहे तीन वर्षीय मासूम बच्चे की तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी से कुचले जाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने पंचनामे के बाद बालक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिवारीजन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।

गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर बाजार कस्बे में रहने वाले अरविंद शर्मा एक मकान नन्दापार गांव में हैं।अरविंद की पत्नी सीता शर्मा अपने 3 वर्षीय बच्चे चीकू को घर के बाहर दरवाजे के पास लघुशंका करा रही थी उसी दौरान तेजी से जैतपुर की ओर जा रही पिकअप चीकू को रौंदते हुए निकल गई।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोने बिलखने लगे,आस पड़ोस के लोगों में जिसने भी सुना सभी ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को दिलाशा देने का प्रयास किया किन्तु उन्हें रोता बिलखता देख कर सभी की आंखें नम हो गई। दर्दनाक हादसे की जैतपुर बाजार कस्बे समेत आसपास के क्षेत्र में हर जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

खुदा को नज्र की ईद की नमाज पारंपरिक रूप में मनाई ईद

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में ईद-उल-फितर का पर्व पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबेरे नए कपडों में सजे लोग ईद की नमाज के लिए मस्जिदों, ईदगाहों पर पहुंचे। इस दौरान मस्जिदों के बाहर मेला लगा, जिसमें बच्चों के साथ पहुंचे लोगों ने खरीदारियां कीं। नमाज के बाद लोगों ने खैरात तकसीम की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। लोगों ने ईद की मीठी सिवईयां खिलाकर ईदी बाँट कर अपनी ख़ुशियों का इजहार किया।

हाजी आबाद खां, हाजी शहाबुद्दीन, मुर्तजा हुसैन, मुल्ला इद्रीश आदि ने बताया की नमाज़ के बाद खुदा से नेकी की राह पर चलने और अमन तथा खुशहाली के लिए दुआऐं माँगी हैं। मुस्लिम परिवारों के सभी घरों में ईद की मीठी सिवईयां व पकवान बनाए गए और सौगात दी गई।

रूद्रपुर खजनी की मस्जिद में स्थान की कमी के कारण लोगों को मस्जिद के बाहर बैठ कर भी नमाज अता करनी पड़ी। सिकरीगंज, महदेवा बाजार, नगर पंचायत उनवल, बढनी, हरनहीं, भैंसा बाजार,सतुआभार,आशापार, रकौली, खजुरी, सोनबरसा,मुरदेवां बाजार आदि स्थानों पर भी ईद के दौरान खूब चहल-पहल रही। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।