पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे पर स्पर्धा का किया शुभारंभ
गोरखपुर। इंटरनेशन स्ट्रीट चिल्ड्रेन डे पर जब समाज के सभी वर्गों का साथ मिला तो गली मोहल्ले के बच्चों के हौसलों को भी पंख मिल गये। उनके लिए सेफ सोसाइटी संस्था ने सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम में ‘‘गली बड्डी’’ नाम से शुक्रवार को स्पर्धा का आयोजन किया जिसमें बारह से सोलह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने किया। यह आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, कंसोर्टियम फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, मैरियाट, राबिनहुड, सक्षम, रोटरी क्लब, धर्मांतर प्राइवेट, एजीईएस इंडस्ट्री, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और फायर एंड सेफ्टी विभाग के सम्मिलित सहयोग से किया गया । महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने भी इन खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और पूरे आयोजन की सराहना की।
शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों में न केवल कई गुण विकसित होते हैं, बल्कि यह करियर का भी एक बहुत बड़ा माध्यम बन कर उभरा है। पूर्वांचल के लोगों के रहन सहन और दिनचर्या को देखा जाए तो एथलेटिक्स के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं। यह खेल का एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां बहुत पैसे की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए अच्छे प्रशिक्षण की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्ट्रीट के बच्चों के लिए किये जा रहे इन प्रयासों और इसमें सेफ सोसाइटी समेत सभी सहयोगी संस्थाओं की सराहना की और कहा कि सम्मिलित सहयोग से इन बच्चों के जीवन की दशा व दिशा को बदला जा सकता है।
दिन भर चली प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो खो और फुटबाल की छह छह टीम ने हिस्सा लिया । तीन अलग अलग श्रेणियों सौ मीटर, दो सौ मीटर और चार सौ मीटर में दौड़ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं। इस मौके पर प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाता जनजागरूकता का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। प्रतिभागियों ने कहा कि हर एक मत न केवल वोट देने वाले के भविष्य का फैसला करेगा, बल्कि स्ट्रीट चिल्ड्रेन के जीवन की दशा और दिशा को बदलने में भी मददगार साबित होगा ।
कार्यक्रम के आयोजक और सेफ सोसाइटी संस्था के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि आयोजन में करीब 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया है और इन सभी को सम्मानित किया जाएगा । मुख्य रूप से गोरखपुर के अलावा महराजगंज, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर समेत आसपास के जिलों से बच्चों ने प्रतिभागिता की है। कार्यक्रम का उद्देश्य गली मोहल्ले के जरूरतमंद बच्चों को अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए मंच प्रदान करना है।
शुभारंभ सत्र के दौरान समाजसेवी ब्रजेश मणि मिश्रा, अचिंत्य लाहिड़ी, शिक्षाविद डॉ अनुभूति दूबे, डॉ दिव्या रानी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेपी सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग से रीना सिंह, राज आई हॉस्पिटल से डॉ डीडी द्विवेद्वी, सक्षम से प्रभात वर्मा, योगेश पांडेय, मैरियाट से प्रसाद राम और ड्रिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन से डॉ विनय मल्ल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे । मीडिया पार्टनर लाउडस्पीकर 90 एफएम के प्रतिनिधिगण के अलावा कार्यक्रम के दौरान सेफ सोसाइट संस्था से शैलेंद्र चतुर्वेदी, ब्रजेश, सौरभ आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया
Apr 12 2024, 18:45