चाईबासा: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के तीन आरोपी को आजीवन कारावास, 5 हजार रुपए लगाया जुर्माना


चाईबासा : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को न्यायालय ने अंतिम सांस तक आजीवन कारावास और 15 हजार रूपये की जुर्माना की सजा सुनाई. .यह जानकारी चाईबासा पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार मुफ्फसिल (पाण्ड्राशाली) थाना काण्ड सं0- 138 / 2022, दिनांक- 16 सितंबर 2022 धारा- 323/ 506/ 366ए / 376 (डी) भादवी एवं 04 / 06 पोक्सो के अन्तर्गत अभियुक्त रामचन्द्र तियू पिता प्रेमसिंह तियू, अनुप प्रताप तियू पिता नरेन्द्र तियू, दोनों ग्राम दोपाई, थाना- पाण्ड्राशाली ओपी एवं सुखलाल होनहागा उर्फ गब्बर पिता सतीश होनहागा, ग्राम पुरूनिया, थाना- पाण्ड्राशाली ओपी के विरूद्ध नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में चाईबासा पुलिस द्वारा उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया.

 जिसके आधार पर उक्त काण्ड का विचारण के क्रम में पोक्सो केस सं0-47 / 2022, दिनांक- 10 अप्रैल 2024 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय द्वारा अभियुक्त रामचन्द्र तियू, अनुप प्रताप तियू एवं सुखलाल होनहागा को धारा- 06 पोक्सो में आजीवन कारावास (अंतिम सांस तक) एवं 15 हजार रूपये जुर्माना की सजा दी गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण व चुनाव की तैयारी को लेकर किया समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश


चाईबासा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-झारखण्ड के.रवि कुमार के द्वारा लोकसभा(आम)चुनाव-2024 के निमित्त की गई तैयारियों की समीक्षा के क्रम में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 52.चाईबासा विधानसभा क्षेत्र तहत प्राथमिक विद्यालय-उलीहातु बूथ संख्या-16, राजकीयकृत मध्य विद्यालय-सिंद्री बूथ संख्या -10, 11, 12, नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय-चाईबासा बूथ संख्या-96, 97 तथा श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय-बड़ी बाजार बूथ संख्या-126,127 एवं 128 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधा यथा- शौचालय, रनिंग वाटर, पेयजल, बिजली, चार्जिंग सॉकेट सहित अन्य बिजली उपकरण, फर्नीचर की उपलब्धता आदि का बिंदुवार जायजा लिया गया। इस क्रम में मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से प्राप्त हुए नए प्रपत्र-6 के अद्यतन स्थित के अलावा वोटर लिस्ट में अब्सेंटी वोटर, दिव्यांग वोटर व बूथ अवेयरनेस ग्रुप व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की गई। 

अवलोकन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर दिखीं कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। 

जिसमें उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने सहित शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केन्द्रों पर भी रैंप, रनिंग वाटर, बिजली, पंखा, फर्नीचर, मोबाइल चार्ज सॉकेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निदेशित किया गया। इसके अलावा वृद्ध एवं विकलांग मतदाताओं को बूथ तक लाने-ले जाने हेतु सहयोग कर्मी एवं वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया।

सरायकेला : कुचाई प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने आज कुचाई प्रखंड के जामरो, कोमाय, गिलुआ, सियाडीह तथा रोलाहातु ग्रामों के विभिन्न विद्यालय भवनों में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण कर अगली 15 अप्रैल तक सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6 आवेदन के निष्पादन, छूटे हुए मतदाताओं से प्राप्त आवेदन, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति, लोकसभा क्षेत्र के नाम, उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

  

उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से "कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें" के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया।

सरायकेला : “स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा सरायकेला प्रखंड के छोटादावना एवं पठानमारा पंचायत एवं कुकुडू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

स्वीप कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज दिनांक 10/04/2024 को प्रखण्ड चाडिण्ल जलाशय के नौका विहार मे स्विप के तहत् केज लाभुकों तथा जलाशय स्तरीय मत्स्य जीवी समिति के सदस्यों एवं शैलानियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। 

मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला : अनियंत्रित एमपी ट्रक ने घर के दीवार में मारा टक्कर,दीवार के ईट के टुकड़े से एक बच्ची घायल।

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्री के टाटा रांची हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर झाबरी स्थित एक घर में घर घुस गई। घटना सुबह की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार रांची की ओर आ रही तेज रफ्तार की ट्रक अनियंत्रित हो गई और मुख्य राज्य मार्ग बगल में झांबरी के नरेश महतो के एलबेस्टस के घर को सीधे टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर से नरेश महतो के घर का दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । गनीमत रही कि जब ट्रक ने घर को टक्कर मारी तब घर में कोई नहीं था। हालांकि, बताया जा रहा है कि जब ट्रक ने टक्कर मारी तब ईंट के टुकड़े से एक बच्ची घायल हो गई । उसके पैर में चोट लगी । बच्ची घर के समीप खेल रही थी।

 दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है। दुर्घटना में ट्रक चालक बिल्कुल सुरक्षित हैं। बताया गया कि ट्रक में आंध्रप्रदेश से मछली लोडिंग करके  झारखंड में खाली करके लौट रहा था।

18 वर्ष पूरी कर चुके मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण आवेदन लेने का दिया निर्देश


सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौथे चरण में 10- सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 13.05.2024 को,जबकि 08- रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है।

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार , दिनांक 01.04.2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे सभी नागरिक, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,वह वर्तमान लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

 मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु अपने नजदीकी मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर या अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन तरीके से फॉर्म 6 में आवेदन दिया जा सकता है अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं। 

इसी क्रम में जनसामान्य को अवगत कराते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां ने जानकारी दी कि वर्तमान लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदाता सूची में अबतक अपंजीकृत सभी योग्य नागरिक 10- सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला विधानसभा क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु 15.04.2024 तक एवं रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 25.04.2024 तक फॉर्म- 6 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन दे सकते हैं।

इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त नें समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सरायकेला जिला अंतर्गत चौथे चरण में 10- सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 11- खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 13.05.2024 को,जबकि 08- रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है, जिसमे भाग लेकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

*

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा सरायकेला प्रखंड के नुवागांव एवं हुदू, खरसावां प्रखंड के दलाईकेला पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के तमुलिया पंचायत चांडिल प्रखंड के भादूडीह पंचायत में क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

सरायकेला : रामनवमी व ईद को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति बैठक।





सरायकेला : जिला के रामनवमी व ईद पर्व को लेकर चांडिल अनुमंडकस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में हुई.मौके पर डी. एस पी. सुनील रजवार ,बिजली विभाग के एस. डी. ओ. लाल जी सहित प्रखंड व अंचल अधिकारी सहित कई लाइसेंसधारी ,बिना लाइसेंस धारी अखाड़ा समितियों के सदस्यगण भी उपस्थित थे. जिसमे प्रमुख रूप से अखाड़ा के सदस्यों ने जुलूस के दौरान भारी वाहनों के आवाजाही नियंत्रित करने, पेयजल आपूर्ति, आकस्मिक स्वास्थ सेवा के लिए एंबुलेंस,आदि उपलब्ध कराएजाने का प्रस्ताव रखा, अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा शांति पूर्ण माहौल में रामनवमी और ईद त्यौहार मनाए,वोलेंटियर जुलूस के क्रम में शांति बनाए रखेंगे किसी प्रकार की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल न करे नही अफवाहों पर ध्यान दे . किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को दे. जुलूस दौरान भारी वहां सहित बस , मझौले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. अखाड़ों समितियों को निर्देश दिया की निर्धारित समय पर झंडा जुलूस का विसर्जन कर दे. इस अवसर पर जीप सदस्य ज्योति लाल मांझी, जीप सदस्य सविता टुडु, ईचागढ़ बीडीओ कीकू महतो, आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चालाया गया



सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम क्षेत्र आदित्यपुर के अद्योगिक क्षेत्र के उत्कल ऑटोमोबाइल एवं मिथिला मोटर्स में कार्मियों द्वारा रैली के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान किया गया । इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।