इन्डिया गठबंधन को क्या लाभ मिल पायेगा सपा ने प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह को
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव/नैनी कहने को तो प्रयागराज सीट कुंवर उज्जवल रमण सिंह को कांग्रेस ज्वाइन करने पर मिल गई।पर मत क्या मिल पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।अन्दरोनी खानें की मानीं तो सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ताल मेल कहीं से बैठता नहीं दिख रहा है।
अभी तीन महीने से पूर्व कांग्रेस विधायक रामकृपाल कोल के नेतृत्व में तहसील कोरांव में व्याप्त धरने पर बैठने के वावजूद भी एक भी दिन जिलाध्यक्ष का तहसील के धरने में शामिल नहीं होने से जहां कांग्रेसियों में जिला ध्यक्ष के विरुद्ध जहां आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर पुराने साथी जो कामरेड रहें वह सब भी अपना आशियाना ढूंढते नजर आ रहे हैं।
नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि हम सब को सम्मान नहीं मिलता तो दूसरा आशियाना ढूंढने से पीछे नहीं रहेंगे, वहीं कुंवर उज्जवल रमण सिंह की सपा टीम एक दूसरे को गले अपनाने को स्वीकार नहीं दिख रहे हैं। जबकि पूर्व में नन्द कुमार नन्दी ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस से ऐक लाख पच्चीस के लगभग मत पाए थें। प्रयागराज की यह सीट काफी कांटे भरी हुई है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जिस पर क्षेत्रीय लोगों की नजरें टिकी हुई है यदि भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण प्रत्याशी बनाया जाता है तो निश्चित ही कोरांव में इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलता दिखाई दे रहा है।
क्योंकि गठबंधन में यदि मुख्तार अंसारी को मसीहा साबित किया गया तो यहां के लोग 1999 में जिलाधिकारी कार्यालय से वापस लौटते समय राज भवन के सामने मुख्तार अंसारी द्वारा उनकी ईमानदारी के चलते हत्या करवा दी थी जिसे ब्राह्मण समाज भुला पायेगा यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा किन्तु सपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्तार अंसारी को मसीहा साबित करने में जुटे हुए हैं। जबकि ब्लाक अध्यक्ष कोरांव आशाराम ने कहा कि हम गठबंधन का सम्मान करेंगे।




Apr 08 2024, 08:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k