मेयर के घर पास लगाया चुनावी मजमा, भारी संख्या में अचानक पहुंची पुलिस, करनी पड़ी सभा स्थगित
गया। गया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की सभा बैरागी मोहल्ले में नहीं हो सकी। जबकि मंच भी सजा था, कुर्सियां भी लगी थी और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। यही नहीं कुमार सर्वजीत के स्वागत के लिए बड़ी-बड़ी भारी भरकम मालाएं भी लोग लेकर सभा स्थल आए थे लेकिन अचानक कुमार सर्वजीत की चुनावी सभा परवान नहीं चढ़ सकी।
सभा स्थगित करनी पड़ी। स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ ने जब उनसे यह पूछा कि आपकी चुनावी सभा पर प्रशासन ने रोक लगा दी क्या तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जब मैं यहां आया तो स्वागत की भव्य तैयारी देख मैंने लोगों से सभा करने से मना कर दिया। हमने लोगों से यह कहा कि प्रशासन चुनाव के दौरान इस तरह की अनुमति नहीं देता है। इसलिए सभा नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान की मां से यहां आशीर्वाद लेने आया था लेकिन लोगों का उमंग इतना जबरदस्त था कि उन्होंने हमारे आगमन को एक सभा का रूप दे दिया था जिसे मैंने सख्ती से मना कर दिया।
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि भाजपा के लोग 400 के पार होने पर संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। यह सुनते ही वे भाजपा के ऊपर हमलावर हो गए। कहा कि संविधान बदलने की बातें करना बाबा भीम राव अम्बेडकर के गाल पर तमाचा है। और बाबा भीम राव अम्बेडकर के गाल पर तमाचा मारने वालों से देश की जनता बदला लेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश का सँविधान बदलने की बातें करती है जबकि देश बाबा भीम राव अंबेडकर के संविधान से देश चलता है।
वहीं जब कुमार सर्वजीत से यह पूछा गया कि एनडीए के बड़े बड़े नेता आपके शहर में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है। हमने तो अपना सब कुछ अपनी जनता पर छोड़ दिया। जनता का प्यार हमें मिला तो कोई भी कितना बड़ा नेता क्यों न हो वह जनता का फैसला नहीं बदल सकता है।




गया। जिले के कोंच प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उत्तरी) के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने कोंच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर मनमानी और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Apr 07 2024, 14:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
94.2k