गया में प्रधानाध्यापक ने बीईओ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- अवकाश में था फिर भी मुझे निलंबन का पत्र भेजा
गया। जिले के कोंच प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उत्तरी) के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने कोंच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर मनमानी और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
इसे लेकर आज प्रधानाध्यापक नवीन कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य सचिव बिहार, जिला पदाधिकारी को शिकायत की प्रतिलिपि भेजी है. इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उत्तरी) के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2024 को उपनिदेशक उप शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. उस दिन हम अवकाश पर थे, जिसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच को भी थी. उस तिथि को अवकाश पर रहने के बीच भी मुझे 5 अप्रैल 2024 को पंचायत सचिव के द्वारा मुझे निलंबन का एक पत्र हस्तगत कराया गया.
वहीं, बीईओ कोंच और उनके कथित बिचौलिए के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बड़गांव एचटी के शिक्षक चंचल कुमार को हमारे सूचना पंजी में लिखकर योगदान कराया जाता है, वह भी प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उत्तरी) को प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर दक्षिणी दर्शाया गया।
प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने कहा है कि निलंबन से पहले नियमानुसार स्पष्टीकरण की मांगा किया जाता। लेकिन ऐसा नहीं किया और और निलंबन का पत्र हस्तगत कराया गया, जो कहीं से भी जायज नहीं है. इसमें स्पष्ट है कि बीईओ अपने कथित बिचौलियों के साथ मिलकर मनमानी कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उत्तरी) कोंच प्रखंड के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
उन्होंने कहा है कि हमारे प्रखंड में 153 विद्यालय हैं, जिसमें से कुछ विद्यालय को छोड़कर बाकी विद्यालयों से 5 हजार प्रतिमाह वसूला जाता है और उन विद्यालयों की जांच नहीं की जाती है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच एवं उनके कथित बिचौलियों को पैसे की भूख इस कदर बढ़ी हुई है, कि उन्हें अच्छे गलत भी नहीं सूूझता और कोई भी हथकंडा कर रहे हैं. आरोप लगाया कि हमसे भी 10 हजार की अवैध मांग की गई थी, नहीं दिए तो की जबरदस्ती निरीक्षण पदाधिकारी को विद्यालय में घुमाया जाता है. निरीक्षण पदाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने बीईओ के बारे में बताया कि वह पैसे लेकर काम करते हैं.
प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने जिला पदाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है, कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और मुझे आरोप मुक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई किया जाए. वही, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क साधा गया, लेकिन उनकी ओर से मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।
Apr 06 2024, 20:13