बच्चियों ने लहराया परचम, बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में आकर स्कूल का किया नाम रोशन


पटना: दयानंद कन्या विद्यालय मे बिहार बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियों एवं पटना में टॉप स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने टॉपर लड़कियो को सम्मानित किया वही इस अवसर पर पूर्व राजयपाल ने कहा इससे राज्य और पटना का नाम रौशन हुआ है और इसके स्कूल की और बच्चियों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। 

इस मौके पर गंगा प्रसाद ने उनके उज्जवल भविष्य का कामना की साथ ही साथ वहां उपस्थित छात्राओं को उन्होंने उन बच्चों से प्रेरणा लेने की भी बातें कहीं को भी कहा और उन्होंने कहा कि अगर मेहनत किया जाए तो कोई काम मुश्किल नहीं गंगा प्रसाद ने छात्रों को नगद राशि भी दिया।

पटना से मनीष

चुनाव प्रचार के लिए मुकेश शहनी जमुई हुए रवाना, कहा– इंडिया के लिए प्रचार मे निकले हैं

पटना: चुनाव प्रचार के लिए मुकेश शहनी जमुई रवाना हुए इस दौरानहुए उन्होंने कहा कि इंडिया के लिए प्रचार मे निकले है।आज हमलोगो ने लगातार संघर्ष किया और अतिपिछरा की आवाज बने है।नरेंद्र मोदी की सरकार है किसी की नही सुनते है आज लोकतंत्र खत्म हो रहा है,डायरेक्ट मुख्यमंत्री को जेल मे डाला जा रहा है,दो दो मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया है।

युवा को रोजगार नही मिल रहा है।अग्निवीर को चार साल मे रिटायर्ड किया जा रहा है।सिर्फ पांच किलो चावल हि देश का विकास बता रहे है।दो करोड़ रोजगार के वादे पूरे नही हुए है,मोदी जी कही नही है।

निशाद के आरक्षण की हम मांग कर रहे थे ,कई बार वादा किया था लेकिन पुरा नही किया।

नरेंद्र मोदी नही बल्कि सरकार से हमारी लड़ाई है।तानाशाह की तरह जी रहे है नरेंद्र मोदी सत्ता मे आकर उसका दुरूपयोग कर रहे है ed, सीबीआई का दुरूपयोग कर रहे है।मुकेश शहनी ने कहा 

हिन्दु वादी राजनीति करते है और गौ मांस कम्पनी से पैसा लेते है।

लोगो को वैक्सीन दिया और उस कम्पनी से पैसा लिया है।वही तिन सीट की उमीदवारी पर कहा शाम मे बैठक है उसमे फैसला लेंगे।

चुनाव चिन्ह बदले जाने पर कहा ये भी मोदी जी ने किया 927 पार्टी को खत्म कर दिया।मेरी पार्टी को भी खत्म करना चाहते थे।हमलोग संघर्ष कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।एक दिन तानाशाह खत्म होगा राम राज्य आएगा।

पटना से मनीष

पटना: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर ऋतुराज सिन्हा ने दी सभी को हार्दिक शुभकामना

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा की 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की नीव जब रखी गई थी, तब किसी ने भी यह नही सोचा था कि एक दिन न सिर्फ यह अपने मूल स्वरूप जनसंघ से भी बड़ी पार्टी बनेगी। वह भी इतनी बड़ी , जिसके सामने न सिर्फ देश बल्कि विश्व की तमाम राजनीतिक पार्टियां छोटी पड़ जाएगी। पार्टी के मुंबई में हुए पहले अधिवेशन में पार्टी के प्रथम अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था "अंधियारा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा "। 

आज भारत के संसदीय राजनीति में चारो तरफ कमल ही तो खिल रहा है तभी तो 2 सांसदों की पार्टी के सफर से शुरुआत कर आज भाजपा 303 सांसदों की पार्टी बनने का गौरव तक पहुंची है आशा ही नही मुझे पूर्ण विश्वास है की भाजपा 2025 में अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही होगी, तब हमारी अपनी पार्टी लोकसभा में 400 से ज्यादा सांसदों के साथ विजय के एक नयी गाथा लिखेगी।

उन्होंने कहा की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जब अंत्योदय की बात करते हैं तो मुझे श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्रद्धेय पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. लाल कृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी के समय का संघर्ष याद आता है। नजर आता है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सीधी पहुंच का जो राजनीतिक स्वप्न देखा गया था, आज वह सरजम़ी पर उतर चुका है। पर शून्य से शिखर तक की यात्रा आसान नही थी I

 जनसंघ के 30 सालों के इतिहास में पहले उन्हें उपेक्षा, फिर दुष्प्रचार रूपी कीचड़ उनपर फेका गया । संस्था को बैन कर दिया गया , यहां तक की इसे हत्यारा पार्टी भी कहा गया ,पार्टी के लोगो के ऊपर स्वंत्रता संग्राम मंै भागीदारी के ऊपर भी सवाल उठाए गए। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के बाद प्रारंभ हुआ दौर कीचड़ से कमल खिलाने का I

जिस विचारधारा को वामपंथियों और नेहरूवादियों ने सिरे से नकार दिया था, आज उसी विचारधारा के दम पर प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के 60 वर्षों के कुशासन के पंजे में जकड़े देशवासियों को उबारकर, उन्हें विकास और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के मार्ग पर प्रशस्त कर रहे हैं। जिस पार्टी को पूंजीपतियों और शहरी लोगों की पार्टी बुलाई जाती थी, उसने मात्रा 10 वर्षों के शासन में अंत्योदय के कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए।

 आज गरीबों को उनका पैसा सीधे उनके खाते में मिलता है, अब पश्चिमी देशों की ताड़ना को हम ब्रह्मवाक्य नहीं मान लेते, बल्कि अंतराष्ट्रीय मंचो पर उन्हें करारा जवाब देते हैं, पाकिस्तान जो की भारत के लिए 2014 तक नासूर बना हुआ था आज अप्रासंगिक हो चुका है। 

आज से दस साल पहले बड़े बड़े अर्थशस्त्री चीन के विकास दर को देखकर व्यंग्य करते हुए कहते थे कि भारत के लिए इसे पीछे छोड़ना असंभव है। एक बार फिर सभी अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणियाँ धरी की धरी रह गयी, और मोदी जी के नेतृत्व में वन्दे भारत एक्सप्रेस ने पूरी रफ़्तार पकड़ ली है। 

उन्होंने कहा की आज भारत को विश्वगुरु कहा जा रहा है और महाशक्तियों से हम प्रभावित नहीं हो रहे बल्कि वह हमसे प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए, भारत की आम जनता अब प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए उन्हें तीसरी बार कुर्सी सौंपने का मन बना चुकी है।

पटना से मनीष

पटना के राजेंद्र नगर में सुशील मोदी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया गया हवन और पूजा

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब है लगातार उनके चाहने वाले उनके समर्थक नेता उनके लिए पूजा प्रार्थना कर रहे हैं।

 राजेंद्र नगर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन और पूजा अर्चना किया जा रहा है जिससे पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा और डिप्टी मेयर भी पहुंची और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा और जल्दी ही वह स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच वापस लौटेंगे।

पटना से मनीष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई चुनाव प्रचार के लिए निकले, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जमुई चुनाव प्रचार के लिए निकले। पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जमुई अपने प्रत्याशी के प्रचार में जा रहे हैं वह लोग अपनी बातों को जनता के सामने रखेंगे लेकिन कुछ लोग हैं जो लगातार हवा बाजी कर रहे हैं।

वहीं प्रधानमंत्री के जमुई में आने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई पहुंचे थे तो उन्होंने परिवारवाद का जिक्र नहीं किया जबकि उनके पार्टी में कई प्रत्याशी हैं जो कि राजनीतिक घराने से आते हैं वही तेजस्वी ने  कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि जमुई में क्या-क्या हुआ है युवाओं को कितना रोजगार मिला है।

 वही तेजस्वी यादव से यह पूछे जाने की प्रधानमंत्री का बयान है कि 10 साल का विकास टेलर है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सब खत्म हो गया है अब कुछ बचा ही नहीं है।

पटना से मनीष

फुटपाथ दुकानदारों का पटना के कमिश्नर के ऑफिस पर धरना प्रदर्शन

  

पटना: पटना फुटपाथ दुकानदारों को शाम में 2 घंटा दुकान खोलने का निर्देश देने के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने जमकर पटना के आयुक्त के कार्यालय के नजदीक धरना प्रदर्शन किया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और अधिकारियों को भी बुला लिया गया है. 

दुकानदारों से बातचीत चल रही है. दुकानदारों का आरोप है कि 2 घंटे के दुकानदारी में निश्चित तौर पर भरण पोषण नहीं हो पाएगा और इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए।

पटना से मनीष

सुशील मोदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पटना के कंकड़बाग पंच शिव मंदिर में हुआ महामृत्युंजय यज्ञ


बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आजकल बीमारी से ग्रस्त है और उनकी तबीयत ज्यादा खराब है कुम्ह्रार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार

मोदी के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु होने की कामना को लेकर कंकड़बाग के पंच शिव मंदिर में महामृत्युंजय पूजन और हवन किया वहीं इस अवसर पर अरुण कुमार ने कहा कि बिहार की जनता और पटना की जनता के बीच सुशील कुमार मोदी काफी लोकप्रिय है आज उनकी तबीयत खराब है

 हम लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही वह स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच में होंगे 

बीजेपी और पीएम मोदी पर मीसा भारती ने जमकर बोला हमला, मांगी इन सवालों का जवाब

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोली है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई आए थे दामाद के लिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद पर बोल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो अपनी लिस्ट जारी कर दी है।

महंगाई और बेरोजगारी को छुपाने के लिए परिवारवाद की बात प्रधानमंत्री करते हैं। जनता समझ चुकी है और सही समय पर इनका जवाब देगी।

 उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा दिया जा रहा है लेकिन जनता देख रही है। प्रधानमंत्री अपने नाकामियों को छुपाने के लिए यह बातें करते हैं उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया। एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया।

हमने बिहार में करके दिखाया है हमें जब मौका मिला तो हमने जो करके दिखाया है क्या उन्होंने कुछ करके कभी दिखाई है। हमने लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं।

 प्रधानमंत्री के इस बयान पर की जमीन के बदले जो नौकरी ले सकता है वह क्या कर सकते है। उन्होंने कहा कि 1990 से उनके पीछे लोग लगे हैं और लालू यादव का कोई कुछ अभी तक नहीं बिगाड़ सका। 

मीसा भारती ने रामकृपाल यादव पर भी हमला किया और कहा कि उनमें एक भी उपलब्धि है तो बता दे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं इलेक्ट्रोल बांड पर जब सुप्रीम कोर्ट बोल रहा है। इसका उनको जवाब देना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

लालू प्रसाद के ट्वीट पर बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने किया पलटवार, कहा-चुनाव में एक भी सीट नही मिलता देख राजद नेतृत्व हताश

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर ट्विट के जरिए बीजेपी को झूठ में लिपटी हुई पार्टी बताया है। उन्होंने दावा किया है कि, बीजेपी के दाएं-बाएं, इधर-उधर हर तरफ झूठ ही झूठ है। 

इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा भाजपा पर किए गए इस ट्वीट का जवाब पाटलिपुत्र लोकसभा से प्रत्याशी व सांसद रामकृपाल यादव ने पलटवार किया है। रामकृपाल यादव ने कहा इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सारे नेतृत्व बिल्कुल अपने आप को आधी हार मान लिया है और कल से जब प्रधानमंत्री आए और जो जनता का मूड और रुख् देखा इनको लगता है हमको कोई सीट मिलने वाला नहीं है। इसलिए हताश में निराशा में मानसिक परेशानी में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के इस ट्वीट का और कोई वजह नहीं है। यह लोग हार चुनाव रिजल्ट से पहले ही हार मान लिया है और इसलिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं। 

वहीं मीसा भारती के चुनौती होने पर कहा कि कोई चुनौती नहीं है। हमारी चुनौती का मुकाबला हमेशा हमारी जनता, हमारे कार्यकर्ता की रही हैं। इस बार फिर हमारी जनता खड़ी है और निश्चित तौर पर पिछले बार से अधिक मतों से अपना आशीर्वाद देकर पुनः सेवा का मौका देगी। 

मुकेश सहनी के महागठबंधन में एंट्री पर कहा कि हमें मालूम नहीं है और मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर क्या असर पड़ेगा। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार और मोदी जी ने गरीबों के लिए जो काम किया है इसलिए जनता उनके साथ है। यह लोग लूटने वाले लोग हैं और जब लूट बंद हो गई है तो इस तरह से यह लोग हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है। 

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता का बड़ा बयान, एनडीए के साथ आते ही सीएम नीतीश लौट आए है अपने पुराने व्यवहार

पटना : बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर आज एक बड़ी बात कहीं है। पटना स्थिति बीजेपी मीडिया सेंटर में आज मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ आते ही सीएम नीतीश कुमार अब अपने पुराने व्यवहार में लौट आए है। अब उनकी भाषा वैसी हो गई है। जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। 

धर्मशीला गुप्ता ने महागठबंधन के साथ रहने के दौरान सीएम नीतीश कुमार के विधान सभा महिलाओं पर की गई एक टिप्पणी को याद दिलाते हुए बोली कि महागठबंधन के साथ जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार के मानसिक संतुलन खोने के उपाय किये जा रहे थे। वह अपने होश में कहा थे। आज देखिये एनडीए गठबंधन में कल ही उनका जमुई जिला में जो भाषण हुआ है कितनी अच्छी बातें उन्होंने कही है ,कि भाजपा को छोड़कर नहीं जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आने से मुख्यमंत्री स्वस्थ है और उनकी भाषा भी ठीक वैसी हो गई है जिसके लिए वे हमेशा से जाने जाते रहै है। आज उनके द्वारा सारे बयान संस्कार मे दिए जा रहे हैं।

वही भाई कांग्रेस नेता रंजीत सुरजेवाला के द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर दिए गए टिप्पणी पर भी बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने निशाना साधा और कहा इस तरह के बयान निंदनीय है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद