गया के बेजीपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर मनाया गया

गया। गया शहर के रसलपुर स्थित बेजीपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 44वां स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर मनाया गया। जिसके अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा हूं, की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नाते, झंडा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आज मैं भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज वो हमसबों के बीच नहीं हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी विश्व स्तर के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा है। 

प्रत्येक कार्यकर्ता आज स्थापना दिवस पर शपथ ले कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है अबकी बार 400 पार, उस कड़ी को जोड़ते हुए गया लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी सहित नवादा, औरंगाबाद एवं जहानाबाद के प्रत्याशीयों को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार, जिला महामंत्री गोपाल यादव, पप्पू चंद्रवंशी, रंजन कुमार सिंह, जिला मंत्री कमल सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक पुरषोत्तम कुमार, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता सरजू ठाकुर, संजीत कुमार, अशोक सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर पी1, पी2, पी3 को द्वितीय प्रशिक्षण व 08, 09 एवं 10 अप्रैल को मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जाएगा गुणवत्ता

गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में सभी मास्टर ट्रेनर को 08, 09 एव 10 अप्रैल को पी1,पी2, पी3 के चलने वाले द्वितीय प्रशिक्षण के लिये ठीक तरीके से संचालन करवाने को कहा। ताकि मतदान के दौरान त्रुटिरहित कार्यो को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवा सके। 

सभी कर्मियों को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करवा लें। आपस मे बी यू, सी यू और विविपैट को कैसे जोड़ना है, इसका भी पूरी तरह समझ ले डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान मास्टर ट्रेनर की बहुत बड़ी रोल होती है। मास्टर ट्रेनर वह श्रेणी है कि उनकी भागीदारी काफी अहम रहती है। हर चुनाव में आपकी अनुभवों को आधार पर आपकी भागीदारी ली जाती है। उन्होंने कहा कि काफी खुशी की बात है कि आप सभी मास्टर ट्रेनर काफी अच्छे तरीके से वरीय अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि आप सभी अपने डिस्पैच सेंटर से सीधे संबंधित मतदान केंद्र या कलेक्टर सेंटर पर ही जाएंगे। 

अपने क्षेत्र के पोलिंग एजेंट की पूरी जानकारी रखना सुनिश्चित करेंगे 90 मिनट के अंदर हर हाल में मॉक पोल कराना आवश्यक है। मतदान कर्मियों के लिए नहीं भूलने वाली बातें

1. डिस्पैच सेन्टर से ई०वी०एम०, वी०वी० पैट और मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद वाहन कोषांग से उपलब्ध कराए गए वाहन के माध्यम से सीधे या तो संबंधित मतदान केन्द्र पर जाना है, या डिस्पैच सेन्टर पर यदि कोई क्लस्टर के संबंध में सूचना दी जाती है, तो क्लस्टर पर जाना है।

2. संबंधित मतदान केन्द्र या क्लस्टर के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र रूकना, ठहरना, विश्राम करना, चाय, नाश्ता आदि करना पूरी तरह से मना है।

3. मतदान के 90 मिनट पहले मॉक पोल शुरू करना अनिवार्य है।

4. मॉक पोल के बाद C-RC. (Close-Result Clear) करना जरूरी है।

5. मॉक पोल की पर्ची VV PAT से निकालना है।

6. प्रथम मतदान कर्मी, प्रथम मतदाता का नाम 17A में अंकित करने के पहले CU को चेक करेंगे।

7. Poll Close करने के बाद VV PAT की बैटरी को निकाल लेना है और बैटरी को अलग से रिसिविंग केन्द्र पर जमा करवाना है।

8. मतदान अभिकर्ता सामान्यतः उसी बूथ या बगल के बूथ के वोटर होंगे। अधिक से अधिक उसी विधान सभा के वोटर को मतदान अभिकर्त्ता बनाया जा सकता है।

9. जिन मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी, उस मतदान केन्द्र की गतिविधियों की आवाज भी वेबकास्टिंग के माध्यम से हर जगह (निर्वाचन आयोग तक) सुनी जा सकेगी।

10. VV PAT को न तो सीधी रौशनी के नीचे रखें, न खुली खिड़की के पास रखें।

11. डिस्पैच सेन्टर से लेते समय VV PAT को ऑन करके चेक नहीं करना है।

12. पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा- 2 Copy में भरना है। एक कॉपी Packet No.-4 में बन्द होगा। दूसरी कॉपी Receiving Counter पर जमा करना है।

13. Presiding Officer Report का Part-I से III लिफाफा में डाल कर Receiving Counter पर देना है और आवश्यकतानुसार Part-IV एवं V Sector Officerको देना है।

  इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता राजीव रौशन, ज़िला विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

गया। आईआईएम बोधगया में एमबीए 08 बैच के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन होगा जिसमें कल विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के साथ डॉ. सुदेश धनखड़, बिहार राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर एवं आईआईएम बोधगया के चेयरपर्सन उदय कोटक भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रह कर उसे शोभायमान करेंगे।

कार्यक्रम 7 अप्रैल 2024 की दोपहर उपराष्ट्रपति एवं डॉ. सुदेश धनखड़ द्वारा आईआईएम बोधगया में पौधरोपण के साथ शुरू होगा, तत्पश्चात उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रगान गाये जाने के बाद उदय कोटक दीक्षांत समारोह को जीवंत करेंगे। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना पश्चात उपराष्ट्रपति के स्वागत में भाषण के बाद आईआईएम बोधगया निदेशक डॉ. विनीता एस सहाय संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालेंगी। 

निदेशक के निर्देशन में शपथ ग्रहण के बाद एमबीए 08 बैच के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उपराष्ट्रपति द्वारा मेडल्स एवं डिग्री प्रदान की जाएगी। 266 छात्रों के अब तक के सबसे बड़े बैच, एमबीए 08 के प्लेसमेंट के लिए, संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में फैली 120 प्रतिष्ठित कंपनियों की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी देखी गई। चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद, बैच के लिए औसत पैकेज 14 एलपीए रहा। वहीं यह उल्लेखनीय है कि, शीर्ष 25, 50 और 75 प्रतिशत के लिए औसत डोमेस्टिक पैकेज क्रमशः 18.2, 16.6 और 15.2 एलपीए रहे।

बीएफएसआई, एफएमसीजी, आईटीईएस, इकॉमर्स, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग एंड लोजिस्टिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों से इस बार अलुडेकोर, भारती एयरटेल सर्विसेज, बेनक्यू इंडिया, कॉफी डे बेवरेजेज, डीपी जैन, डीएस ग्रुप, ईजमायट्रिप, जीएमआर ग्रुप, इंडस टावर्स लिमिटेड, आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो-बीपी, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड, रीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रॉयल एनफील्ड, शतकीगढ़ टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेंट ग्रुप इंडिया, टाटा पावर, टाटा प्रोजेक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सेंचर, एक्यूइटी लैब्स, ब्रैन एंटरप्राइजेज, कॉग्निजेंट, क्लिक2क्लाउड इंक., बैंस होल्डिंग्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बीएनवाई मेलॉन, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल रही।

छात्रों को सम्मानित करने के बाद राज्यपाल द्वारा भाषण के बाद उपराष्ट्रपति उपस्थित सभी को सम्बोधित करेंगे। पुनः राष्ट्रगान पश्चात भारत के उपराष्ट्रपति के संस्थान से प्रस्थान के बाद भी कार्यक्रम जीवंत रहेगा एवं एमबीए 08 के सभी मेधावी छात्रों को संस्थान द्वारा डिग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया जायेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

एसएसपी के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान, कुल 245 वाहनों का हुआ चेकिंग

गया: बिहार के गया में गया एसएसपी के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान रोको टोको वाहन चेकिंग अभियान में कुल 245 वाहनों का चेकिंग किया गया, जिससे 3,24,500/- रूपया का चालान काटा गया है। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चला कर कुल 245 वाहनों से 3,24,500/- रूपया का चालान काटा गया है। इस दौरान सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह दिया गया। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रात्रि में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर से हुई जांच*

बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के विभिन्न जगहों पर रात्रि में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की जांच पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर से की गई।

इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से रात्री में पालन करते हुए देखा गया। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न जगहों पर रात्रि में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना घटती है तो पुलिस जल्द से जल्द वहां पहुंच सके।

रात्रि में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की तैनाती को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर से जांच भी किया जा रहा है ताकि तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही ना बरते।

गया एसएसपी के निर्देश पर महिला पुलिस के द्वारा अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में किया गश्ती

गया। बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर शुक्रवार को छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस के द्वारा गया शहर के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया सहित विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में जाकर गश्ती किया गया।

इसी दौरान महिला थाना की पुलिस के द्वारा अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया सहित विभिन्न कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में गश्ती की गई और छात्राओं से मिलकर हाल-चाल जाना गया और उन लोगों की हौसला को भी बढ़ाया गया।

गया में सरकार के मंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता का बड़बोलापन, बोला- इस बार संविधान को बदलना होगा, तेजस्वी यादव ने किया शेयर

गया। बिहार के गया में भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी का बिहार सरकार के मंत्री की मौजूदगी में इस बार संविधान बदल देने का वीडियो राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शेयर किया है। 

दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार की मौजूदगी में एक बैठक के दौरान भाजपा नेता के द्वारा भारत का संविधान बदलने की बात कही जा रही है. ये भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधगया निवासी मुरारी सिंह चंद्रवंशी कि है, जो बैठक के दौरान लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है. इस बैठक में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद हैं.

बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी लोगों से वोट देने की अपील करते हुए यह कह रहे हैं कि इस बार संविधान बदल देना है. क्योंकि भारत का संविधान में बहुत तरह का गलत चीजों को जोड़ दिया गया है जिससे बदलना जरूरी है. इस बार मिशन 4 सौ को पार करना है. कांग्रेस वालों ने जो अगड़म-बगड़म किया है, उसे बदलना है.

यह वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं विभिन्न पार्टीयां अपने-अपने हिसाब से कई तरह की टिप्पणी भी कर रही हैं. वहीं भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया × एक पर वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार

और बिहार बीजेपी के वरिष्ठम नेता की उपस्थिति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की कसमें खा रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित वंचित उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले भाजपाई एवं खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ-साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों, नौकरियां, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जागो देशवासियों जागो!

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गया में कार्यरत मतदान कर्मियों का पोस्टल वैलेट से करवाया जाएगा वोटिंग : जिलाधिकारी

गया : लोकसभा आम निर्वाच 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र एवं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के वैसे कर्मी जो गया में कार्यरत हैं और उन्हें चुनाव कार्य मे लगाया गया है। वैसे सभी चुनाव में लगे कर्मियों को पोस्टल वैलेट से मतदान करवाया जाएगा।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला स्कूल एव हरिदास सेमनरी विद्यालय में बनाये गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वैसे चुनाव कर्मी जो प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के समय पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" को भरे होंगे, केवल उन्हीं चुनाव कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण जो 08, 09 एव 10 अप्रैल अवधि में फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल वैलेट से मतदान कर सकेंगे।

मतदान कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से "प्रपत्र 12" के लगभग 11000 फार्म जमा हुए हैं जिन्हें उक्त तिथि में प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। गया संसदीय क्षेत्र के 7305 चुनाव कर्मियों को ज़िला स्कूल में तथा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 3595 चुनाव कर्मियों को हरिदास सेमनरी विद्यालय में मतदान करवाया जाएगा। जिला स्कूल में टेंट पंडाल लगाया गया है। बैरिकेडिंग भी करवायी गयी है। यहां कुल 6 बूथ बनाये गए है। कुल 06 वैलेट बॉक्स भी रखे जाएंगे। उसी प्रकार हरिदास सेमनरी स्कूल में कुल 03 बूथ बनाये जाएंगे एव 03 बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और आगे तक बनवाये। टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखे। जार का ठंडा पानी पर्याप्त रखवाने को कहा। साथ ही रौशनी की भी पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। 

डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों को मोबाइल फ़ोन जमा करवाने के लिए व्यवस्था करवाने को कहा ताकि मतदान करने के दौरान वो अपना फ़ोन जमा करके ही जा सके। वीडियोग्राफी एव सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था रखे। कोई गोपनीयता भंग नही हो साथ ही विधि व्यवस्था पूरा बना रहे इसे अनुमंडल पदाधिकारी एव अपर पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करवाये। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता राजीव रौशन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

एसएसपी ने पुलिस केंद्र का किये निरीक्षण, पुलिसकर्मियों के समस्याओं को सुन समाधान के लिए दिए आवश्यक निर्देश

गया : एसएसपी आशीष भारती ने आज शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं

एसएसपी आशीष भारती ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र का आज निरीक्षण की गई है। इस दौरान विभिन्न शाखों की भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी लिया गया और सभी शाखा प्रभारी से आवश्यक पूछताछ की गई। 

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए और संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

गया से मनीष कुमार

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया सघन रोको टोको वाहन जांच अभियान

गया : एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गया जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा कर डिक्की को जांच किया गया और सतर्क होकर वाहन को चलाने का सलाह दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार