सरायकेला : 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान
Image 2Image 3Image 4Image 5




सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 11 खूंटी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे 13 मई 2024 तथा 8 रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे 25 मई 2024 को होगा मतदान। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव का पर्व-देश का गर्व मतदान होना है। आगामी 13 मई 2024 को 10-सिंहभूम (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 11- खूंटी (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान होगा वही 08 रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे आगामी 25 मई 2024 को मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्रदिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। *12 अन्य दस्तावेज मान्य* मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद/विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल है।
आज ही में दिन भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान हुआ, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे:राजेश ठाकुर
Image 2Image 3Image 4Image 5





रामगढ़:-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि आज ही के दिन विश्व के सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई निर्वाचित हुए अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं लोकगीत के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र मैं अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए परंतु उसका इतिहास भारतीय जन संघ से जुड़ा हुआ है। स्वतंत्रता प्राप्ति तथा देश विभाजन के साथ ही देश में एक नई राजनीतिक परिस्थितियों उत्पन्न हुई गांधी जी की हत्या के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाकर देश मैं एक नया राजनीतिक षड्यंत्र रचा जाने लगा देश में भाजपा नीति एनडीए शासन के दौरान राखी आज तीन दशक के बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है । तथा भारी बहुमत से भाजपा नीत एनडीए सरकार केंद्र में विद्यमान है। श्री ठाकुर ने बताया भारतीय जनता पार्टी देश की युवाओं की पहली पसंद है नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जय जयकार पूरे विश्व में हो रहा है और भारत विश्व गुरु की और बढ़ते कदम भारत को शक्तिशाली समृद्धि साली विश्व गुरु बनाएंगे आज भाजपा की कार्यकर्ता देश राष्ट्र समाज के लिए दिन रात चिंतन मंथन करते रहते हैं।
चुनाव आयोग ने 19.अप्रैल 1जून के बीच किसी प्रकार किसी भी मीडिया हाउस द्वारा एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल पर लगाया रोक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 19.04.2024 के पूर्वाह्न 7 बजे से 01.06.2024 के अपराह्न 6:30 बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन, प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके से एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन या प्रचार प्रसार को प्रतिबंधित किया गया है। 

साथ ही मतदान की समाप्ति के नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

बंधुगोड़ा स्थित शाहिद बगान मैदान में एक युवक को सर पर पत्थर मार कर हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन,दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए,डीएसपी सुनील कुमार राजवाड़ ने बताया कि चांडिल अनुमंडल के अधीन कपाली ओपी अंतर्गत बंधुगोड़ा स्थित शाहिद बगान मैदान में एक युवक को सर पर पत्थर मार कर अज्ञात अपराकर्मियों के द्वारा हत्या कर दिया गया था। 

इस सूचना के बाद आवश्यक कारवाई करते हुये अज्ञात शव मो. दिलनवाज ,पिता-मो. शहजादे, सा०-बधुगोडा हरिमंदिर के पास, थाना-कपाली, जिला-सरायकेला खरसावों के रूप में शव का पहचान किया गया।

उसके बाद मृतक मो० दिलनवाज के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना कांड सं0-80/2024, दि०-04.04. 2024 धारा-302/34 भा०द०वि० अंकित किया गया। तत्पश्चात कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफतारी हेतू पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के दिशा-निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यां

चांडिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में छापामारी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये तकनीकी तथा मानवीय सहतयता के आधार पर इस मामले का उद्भेदन करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो० हसमैन अंसारी, उर्फ जावेद एवं नवाब आरजू उर्फ मन्नू था।

खरसावां को कांड अंकित होने के 24 घंटा के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया ।

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी ने ईचागढ़ विधानसभा में किया जनसंपर्क अभियान


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : रांची लोकसभा के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी ने ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल और नीमडीह प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के तहत चांडिल प्रखंड के चावलीवासा ,चौका ,आदर्श कॉलोनी चांडिल, एवं नीमडीह प्रखंड के पाथरडीह,, चावलीवासा , गुमानडीह पाथरडीह,बाडेदा, केतुंगा,आदरडीह, चातरमा, के हरिसंकीर्तन में शामिल हुए एवं जनसंपर्क अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य एवं अपने विधानसभा में किए गए कार्यो का ब्यौरा जनता के बीच रखा ‌।

 ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार , मधु गोराई,मदन सिंह सरदार, बलराम महतो, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी,भोला सिंह सरदार, खगेन महतो, वासुदेव सिंह सरदार, दिलीप महतो, मोतीलाल कुंभकार ,प्रभात पोद्दार ,राजू दत्ता आदि उपस्थित थे ।

बुंडू : डामारी गाँव में आज बुंडू पुलिस द्वारा 107 का नोटिस थमाए जाने के बाद,डर गए , युवक ने कर लिए आत्महत्या


Image 2Image 3Image 4Image 5

संविधान का एक वोट कम, यह कैसा कानून हे जो मजबूर हो गया, मौत को गले लगाने में।

बुंडू : बुंडु थाना क्षेत्र के घटना डामारी गाँव में आज पुलिस द्वारा 107 का नोटिस थमाए जाने के बाद आज दोपहर सूरज महतो ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक घर वालों को पता चलता उससे पूर्व युवक की जान जा चुकी थी। आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने बुंडु थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंचे बुंडू पुलिस के साथ ग्रामीणों के बीच नोक झोंक का सामना करना पड़ा ।

ग्रामीणों का कहना हे की लगातार पुलिस द्वारा गांव में पहुंच कर किसी न किसी को बैगर जांच किए बिना उसके नाम पर नोटिस थामा देता है, कुछ नए लड़का को नही मालूम की 107 का केस क्या होता हे। इस नोटिस को देखते हुए डरे हुए लड़का फांसी लगाने पर मजबूर हो गया। 

डर कहीं पुलिस द्वारा आपने परिजन माता पिता को तंग न करे जिसका डर समा गया था। न चाहते हुई। उस लडका ने फांसी लगा लिया । अब न जाने उस गांव में दूसरा लड़का इस प्रकार कदर न उठा ले, जिसका डर गांव वालो को सता रहा हे। पहले थाना के पुलिस उस लोगो के ऊपर जांच कर ले जिसके द्वारा मतदान केंद्र में अशांति फैलाने का कार्य करेगा और उस पर नोटिस भेजे ।

इधर फांसी की घटना को सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गए,पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया ।आगे की कार्यवाही अनुसंधान जारी हे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की चुनाव में कोई लोग मतदान केंद्र में पहुंच कर अशांति वह भ्रम फैलाने की काम करने संबना हे।जिसको देखते हुए , उन लोगो के ऊपर 107 का नोटिस दिया जाता हे जो कानून की प्रक्रिया होता हे।

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कुकडू में शिक्षिका नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां के द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2023, दिनांक 06.10.2023 के आलोक में झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, कुकडू में संविदा के आधार पर विभिन्न विषय के शिक्षिकाओं की नियुक्ति हेतु महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया। 

विज्ञापन की काडिका-5 के अनुसार उपरोक्त नियुक्ति पूर्णतः मेरिट के आधार पर होना सुनिश्चित था। परन्तु विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट बनाने के पश्चात इंटरव्यू भी लिया गया तथा आनन-फानन में बिना परीक्षाफल प्रकाशित किये, अभ्यर्थीयों को लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात विद्यालय में योगदान करा दिया गया।

 स्थानीय आवेदिका अनिता महतो, सुनीता महतो, प्रमिला महतो व जुही कुमारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र इस नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री, ईचागढ़ के विधायक, सरायकेला खरसावां के उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष व कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप कर जांच करते हुए आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया।

दिनांक 03.04.2024 तक विभाग / जिला के बेवसाइट पर, न ही किसी भी समाचार पत्र पर न ही विद्यालय में, न ही विभाग के कोई कार्यालय के सूचना पट्ट पर कोई परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाना तथा बिना परीक्षाफल प्रकाशित किए शिक्षिकाओं को विद्यालय में योगदान कराना नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के साथ साथ भीषण गडबडी की आंशका को दर्शाती है। सरायकेला-खरसवों जिला का कुकडू प्रखण्ड एक अति पिछडा प्रखण्ड है।

 उक्त क्षेत्र के विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा स्थानीय अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। जबकि विभाग द्वारा ऐसा कुछ भी कदम नहीं उठाना तथा नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अंधेरे में रखकर आनन-फानन में आदर्श चुनाव आचार संहिता में भी नियुक्ति कर शिक्षिकओं को विद्यालय में योगदान कराना विभागीय पदाधिकारीयों के मनमाने रवैया को दर्शाता है। 

पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया कि उक्त नियुक्ति प्रक्रिया में हुए गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जाँच कराकर स्थानीय योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित कराकर अति पिछड़ा प्रखण्ड कुकडू के विकास को गति देने की काम किया जाय।

आदरडीह: श्री श्री नव दुर्गा महायज्ञ 2024 की तैयारी शुरू


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत दासानुदास भक्तिपद दास, बजरंग सेवा समिति एवं आदारडीह के ग्रामीणों द्वारा नौवें साल नौ दिन के लिए आयोजित की जानेवाली श्री श्री नब दुर्गा महायज्ञ 2024 की तैयारी पूरी हो गई। 

इस संबंध में बजरंग सेवा समिति आदारडीह के सदस्य द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दिया। भक्तिपद दास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अप्रैल को 301 युवती एवं महिलाओं द्वारा घाघरा नदी से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।

तत्पश्चात मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा वैदिक नीति से कलश स्थापना किया जाएगा। श्री वृंदावन धाम निवासी श्री सनातन दास महाराज जी द्वारा धर्म सम्मेलन में प्रतिदिन प्रवचन दिया जायेगा। 10 व 11 अप्रैल रितिका कुमार दास, 12 व 13 अप्रैल को बोकारो के काजल पाल एवं 14 से 17 अप्रैल तक माला कर्मकार द्वारा पदावली कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज अरका जैन यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराया गया ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है ।

इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर एवं तेलाईडीह पंचायत, कुकडु प्रखंड के ओड़िया, चानों, पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के नदीसाई में जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।