गया में सरकार के मंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता का बड़बोलापन, बोला- इस बार संविधान को बदलना होगा, तेजस्वी यादव ने किया शेयर
गया। बिहार के गया में भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी का बिहार सरकार के मंत्री की मौजूदगी में इस बार संविधान बदल देने का वीडियो राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शेयर किया है।
दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार की मौजूदगी में एक बैठक के दौरान भाजपा नेता के द्वारा भारत का संविधान बदलने की बात कही जा रही है. ये भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधगया निवासी मुरारी सिंह चंद्रवंशी कि है, जो बैठक के दौरान लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है. इस बैठक में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद हैं.
बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी लोगों से वोट देने की अपील करते हुए यह कह रहे हैं कि इस बार संविधान बदल देना है. क्योंकि भारत का संविधान में बहुत तरह का गलत चीजों को जोड़ दिया गया है जिससे बदलना जरूरी है. इस बार मिशन 4 सौ को पार करना है. कांग्रेस वालों ने जो अगड़म-बगड़म किया है, उसे बदलना है.
यह वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं विभिन्न पार्टीयां अपने-अपने हिसाब से कई तरह की टिप्पणी भी कर रही हैं. वहीं भाजपा नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया × एक पर वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार
और बिहार बीजेपी के वरिष्ठम नेता की उपस्थिति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की कसमें खा रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित वंचित उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले भाजपाई एवं खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ-साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों, नौकरियां, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जागो देशवासियों जागो!
Apr 05 2024, 21:01