बकाया पैसे लेकर हो रहे विवाद में चली गोली लगने से एक बुजुर्ग घायल, तीन गिरफ्तार

नालंदा : जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरापर मोहल्ला में बकाया रूपया मांगने पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली पैर में लगी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है।  

जख्मी की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह नबाब टोली निवासी स्वर्गीय शेख करीम के 60 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुसली है। जख्मी को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जख्मी के भतीजे मो.हारु ने बताया कि जमीन कारोबार को लेकर पड़ोसी से उनका विवाद चला आ रहा है। पड़ोसी बार-बार उनसे समय लेकर पैसे नहीं देता है। आज जब वह पड़ोसी से पूछने गए तो गाली गलौज कर दी। इसके बाद फायरिंग करने लगा जिससे उसके चाचा को गोली लग गई। 4 लाख पड़ोसी के यहां बकाया है। बार-बार वह समय लेकर पैसे नहीं लौट रहा था। 

वहीं जख्मी ने बताया कि वह नवाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। वह रुक कर देखने लगे। तभी घर के अंदर से एक पक्ष गोली चल रहा था। जिसमें एक गोली उनके पैर में आ लगी।

लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में तीसरे पक्ष को गोली लगी है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नालंदा से राज

अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा की गई अलविदा नमाज, अल्लाह से मांगी दुआएं

नालंदा : मुकद्दस रमजान के आखिरी जुम्मे को बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह , जामा , बुखारी , श्रृंगारहाट मस्जिद समेत जिले के सभी मस्जिदों में अलविदा नमाजअदा की गई। इस मौके पर सभी मस्जिदों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई । जहां लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से दुआए मांगी। 

श्रृंगारहाट मस्जिद के इमाम हाजी महताब आलम मखदूमी ने बताया कि रमजान का महीना बहुत ही पाक होता है। इस महीने अल्लाह बंदों पर रहमतों की बरसात करते है । लोगों को चाहिए कि अपने आप को अल्लाह को समर्पित कर दें। 

कहा कि इस महीने जो लोग भी पांचो वक्त का नमाज या जुम्मे की जुम्मे की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगते हैं अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करते हैं। इस महीने सबसे पुण्य का काम फितरा निकालना होता है। लोगों को चाहिए कि अंतिम जुम्मे की नमाज या फिर ईद की नमाज अदा करने से पहले फितरे की रकम को अदा कर देना चाहिए।

नालंदा से राज

जेल में बंद युवक की मौत के बाद बबाल : सड़क पर लाश रखकर किया हंगामा, पुलिस पर पिटाई का आरोप

नालंदा : जिले में शुक्रवार की सुबह बिचाराधीन बंदी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पिछले तीन सप्ताह से मंडल कारा बिहार शरीफ में युवक बंद था। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नईसराय निवासी छोटे राम का 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल पहुंचते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव को अस्पताल चौक लाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

मृतक के भाई ने बताया कि 25 दिन पूर्व नगर थाना की पुलिस ने झूठे आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई और तीन दिनों तक थाने में रखकर उसकी पिटाई की गई। जिसके कारण उसके भाई की तबीयत खराब हो गई। उन लोगों ने नगर पुलिस एवं जेल पुलिस से बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाया था। लेकिन किसी के द्वारा कोई मदद नहीं की गई। 

आज शुक्रवार की सुबह जेल पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की तबीयत ज्यादा खराब है। इसी सूचना पर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनके भाई के मौत हो चुकी थी। 

नगर थाना की पुलिस ने राजू कुमार समेंत कुल 6 युवकों को 39 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं 28 हजार नगद रुपयों के साथ 10 मार्च को गौरागढ़ स्थित नीम के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया था। 

वहीं मौत के बाद गुस्साए परिजन ने शव को जेल पुलिस की अभिरक्षा से लेते हुए हॉस्पिटल मोड़ पर शव को रख कर टायर जलाकर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया। करीब आधा घंटा के बाद एसडीएम और डीएसपी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम हटवाया । 

एसडीएम ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपों की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगें उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । 

जबकि जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि शुक्रवार की सुबह खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का खुलासा हो सकेगा।

नालंदा से राज

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने कुचला, हुई मौत

नालंदा में एक बार फिर से रफ़्तार का क़हर देखने को मिला जहां ट्यूशन पढ़कर घर को लौट रही सायकिल सवार छात्रा उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. घटना चंडी थाना क्षेत्र के गोसाइमठ मोड़ के निकट का है.

घटना के संबंध में मृतका छात्रा करीना कुमारी के पिता शिवधारी महतो ने बताया कि वह गोसाइमठ स्थित निजी कोचिंग से 12th कक्षा का पढ़ाई कर शाम को सायकिल से घर की ओर लौट रही थी तभी तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से छात्रा ज़ख़्मी हो गई और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.

वहीं, मौक़े का फ़ायदा उठाकर चालक फ़रार हो गया. आसपास के लोगों ने पहले घायल छात्रा को इलाज के लिए चंडी रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रा की नाज़ुक हालात को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विम्स पावापुरी रेफ़र कर दिया. जिसके कुछ ही देर बाद छात्रा की विम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई.

मृतका 16 वर्षीय छात्रा करीना कुमारी मानिकबीघा गांव की रहने वाली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज वाहन को ज़ब्त कर जांच में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों में हाहाकार मच गया और रो रोकर बुरा हाल है...

एम टीवी पर फिर से नजर आयेंगे नालंदा के सार्थक कुमार, 6 अप्रैल रात 9.00 बजे से शुरू हो रहा है भारत का पहला फैशन रिएलिटी शो

नालंदा : जिले के सार्थक कुमार एक बार फिर से युवाओं की पहली पसंद कहे जाने वाले एमटीवी पर अपना जलवा बिखरने को तैयार है , सार्थक बिहार के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो लगातार एमटीवी पर दूसरी बार नजर आयेंगे। 

देश के डिजाइनरों और मॉडलों को बेहतर प्लेगटफॉर्म देने के मकसद के साथ शुरू होने वाले कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टा इल फैशन वीक एमटीवी पर 6 अप्रैल रात 9.00 बजे से शुरू हो रहा है. यह जानकारी सार्थक ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में दी. उनके मुताबिक कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टा इल फैशन वीक एमटीवी पर शुरू होगा. 

कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइइल फैशन वीक का निर्माता अभिषेक खेरा हैं और सह निर्माता मनोज रजदेव,विनीत शर्मा प्रदीप चौहान व रेखा शर्मा हैंऔर निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक रजत सहगल ने किया है। साथ ही बता दें कि इस शो को एमटीवी के अलावा ओटीटी प्लेरटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जाएगा. इस शो के मुख्य स्पॉन्सर हाइप फुटवियर है. साथ ही, अपलाइव एप पर भी इसे देखा जा सकेगा.! इस दौरान सार्थक ने बताया कि यह शो रियलिटी के साथ-साथ फैशन रनवे भी है. इस लग्जबरी लाइफस्टाबइल फैशन वीक में 3 एपिसोड होंगे. साथ ही, इसके 3 रिपीट एपिसोड भी होंगे. इसके कुल 18 एपिसोड ओटीटी प्ले टफॉर्म के साथ ही एमटीवी पर प्रसारित किए जाएंगे. . 

वहीं, कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टााइल फैशन वीक शो के निर्माता अभिषेक खेरा ने बताया कि यह शो देश के महत्वाककांक्षी मॉडलों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. साथ ही, रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करने का मौका देगा. उनके अनुसार यह ऐसा शो है जहां पहली बार पूरा देश एक ही स्क्रीलन पर इन प्रतिभाओं को एक साथ देख पाएगा. 

उन्होंाने बताया कि शो के लिए देश भर से प्रतिभाशाली मॉडल और डिजाइनों के ऑडिशन लिया गया था इनमें से सर्वश्रेष्ठश मॉडलों और डिजाइनरों को चुनकर उन्‍हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है. वही अगर बात करे पहले शो की तो सार्थक ने सोनू सूद और सपना चौधरी जैसे star के साथ स्टेज शेयर करते हुए हर तरफ अपने नाम का डंका बजा चुके हैं. सार्थक ने एक बार फिर ना सिर्फ अपने सपनों को सार्थक बनाया है बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो मॉडलिंग का सपना को देखते है पर अपने सपनों को उड़ान नहीं दे पाते है.

नालंदा से राज

घास काटने गई महिला की पइन बरामद हुई लाश, मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

नालंदा : जिले के सारे थाना इलाके के जगरनाथपुर गांव में पइन में डूबकर एक महिला की मौत हो गई । मृतका के 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतिका राजा राम पासवान की 40 वर्षीया पत्नी उषा देवी है। 

परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम मवेशी के चारा के लिए घास काटने के लिए खेत गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तब परिजन खोजबीन करने लगे। रात भर आस पास के इलाके के खोजबीन के बाद थक हार कर वापस घर लौट आए। इसी बीच ग्रामीणों की नजर पइन में साड़ी पर गया। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला। 

सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार ने बताया कि परिजन डूबने से मौत बता रहे है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कर्म का स्पष्ट पता चल सकेगा । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

नालंदा से राज

नालंदा के शहरी इलाके में खंडहरनुमा मकान में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

नालंदा : बिहारशरीफ के शहरी इलाके के खंडहरनुमा मकान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरक्षणी गली का है। 

फिलहाल युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है। युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की नजर जब आज गुरुवार की सुबह खंडहरनुमा मकान के अंदर पड़े शव पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खंडहरनुमा मकान के एक हिस्से में नशीला पदार्थ का सामान पड़ा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सुखे नशे ने युवक की जान ले ली है। 

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। 

मोहल्ले वासी ने बताया कि खंडहर नुमा मकान में हमेशा नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नशा करने के लिए हमेशा नशेड़ियों की भीड़ जुटती है। 

लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं पहचान हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

आसपास के थाना एवं सोशल मीडिया के सहारे शव की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। खण्डहरनुमा मकान से नशीले पदार्थ के रैपर आदि बरामद की गई है। शव के पहचान होने के उपरांत ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

नालंदा से राज

ईट से पीट-पीटकर महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

नालंदा : जिले के नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में आपसी विवाद में बेरहम पति ने ईट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपित पति को महज 4 घंटा के भीतर नालंदा थाना इलाके के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया । 

मृतका किशोर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी है।  

मृतका के मायके वालों ने बताया कि कई साल से पति पत्नी के बीच संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। 

मृतका का आरोप था कि उसके पति का दिमागी हालत ठीक नहीं था। इसका फायदा उठाकर बंटवारा का ज्यादा हिस्सा उसका भैसुर ले लिया है । इस कारण पति पत्नी के विवाद हुआ करता था । 

कल शाम पति झांसा देकर विदा करा कर ले गया था। उसके बाद उसकी हत्या कर दिया। आस पास की सूचना पर जब वे लोग पहुंचे तब कमरे में खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। पति गांव छोड़कर फरार था । इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । 

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। संभवत चेहरे पर ईंट से मारकर बेरहमी में से हत्या की गई है। पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

पढ़ाई के लिए माता-पिता की डांट से आहत छात्र ने फांसी लगा दी जान

नालंदा – जिले के सरमेरा थाना इलाके के गौसनगर गांव में पढ़ाई के लिए माता पिता के डांट फटकार से आहत एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शैलेंद्र प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र गौरव सुजान उर्फ भोला कुमार है।

मृतक के दादा रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि पढ़ाई के लिए अक्सर पिता डांटते रहते थे। जिसके कारण वह तनाव में चल रहा था। इसके पहले भी मोबाइल व अन्य सामान के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मगर परिवार के सदस्य ने ऐसा करते देखा उसे समझा बुझाकर ऐसा नहीं करने की बात कहते थे।

आज मंगलवार को पिता ने फिर पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाई। जिसके बाद वह मां को खाना निकालने की बात कह अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तब मां जाकर देखी तो वह फंदे से झूल रहा था। आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।

थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर मामले के अनुसंधान की जा रही है।

नालंदा से राज

अष्टमी को मां शीतला के दरबार में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब , सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

नालंदा : बिहार शरीफ के मघड़ा गांव स्थित शीतला मंदिर में सोमवार से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शीतला अष्टमी का त्योहार होली से ठीक आठ दिन बाद आता है। इस साल शीतला अष्टमी 2 अप्रैल यानी आज है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी को मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मां शीतला का पूजन करने से कई तरह के दुष्प्रभावों से भक्तों को मुक्ति मिलती है। मान्यता है की मां शीतला का व्रत रखने से कई तरह के रोग दूर होते हैं। इनमें चेचक और चर्म रोग जैसी बीमारियां हैं। 

सोमवार से श्रद्धालुओं की लग रही कतार

सोमवार से लगने वाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से गुलजार है। मंदिर परिसर में जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारे देखी जा रही है। तो वहीं मेला क्षेत्र में कई अस्थाई दुकानें खुल गई है जहां ग्राहकों की भिड़ लगी हुई है। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए अपनी बारी का घँटों इंतजार करते देखे जा रहे हैं। 

तालाब में स्नान करने से दूर होते हैं रोग

ऐसी मान्यता है कि शीतला माता मंदिर के पास बने शीतल कुंड तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करने से चेचक जैसी रोगों से निजात मिल जाती है। सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। 

आज मघड़ा सहित आसपास के गांव में नहीं जलेंगे चूल्हे

मंगलवार यानी आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के अवसर पर मघड़ा गांव सहित आस-पड़ोस के लगभग एक दर्जन गांवों में चूल्हे नहीं जलाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को सप्तमी की तिथि को ही ग्रामीणों के द्वारा मीठी कुआं के जल से प्रसाद के रूप में भोजन सामग्री पकाई गई है। जिसे आज बसियौड़ा के रूप में ग्रहण करेंगें और अपने सगे संबंधी तथा ईस्ट मित्रों को भी प्रसाद खिलाएंगे। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चूल्हे जलाने से माता को तकलीफ होती है जिसका अनिष्ट फल मिलता है।

दूर दराज से पहुँच रहे लोग

मां शीतला की पूजा को लेकर दूर दराज से श्रद्धालु मघड़ा गांव पहुंच रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले का आज दूसरा दिन है। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और पूरे परिसर की सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद पति जयंत कुमार भी देखरेख में लगे हुए हैं। मंदिर के पुजारी विन्यम कृष्णम बताते हैं कि यह मां चेचक माता के रूप में जानी जाती है। यहां के कुंड में स्नान और यहां के हवन कुंड के भभूत को लगा लेने मात्र से ही चेचक जैसी बीमारियां दूर हो जाती है। आज मगरा और आसपास के गांव में चूल्हे नहीं चलेंगे मां के लिए बनाए गए सप्तमी के दिन के प्रसाद को ही ग्रहण करेंगे।

नालंदा से राज