कागज व दफ्ती के गोदाम में लगी भीषण आग
![]()
प्रयागराज : नैनी स्थित मड़ौका रोड पर कागज व दफ्ती के गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। मौजूद कर्मचारी जान बचाकर दूर हट गए। आस-पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। मेजा क्षेत्र के रहने वाले जीडी मिश्रा का मड़ौका में कागज व दफ्ती का गोदाम है। नैनी में उन्होंने मकान बनवा रखा है। शुक्रवार सुबह उनके गोदाम से धुआं उठा।
यहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, इसके पहले आग की लपटें उठने लगीं। आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में नैनी व घूरपुर से फायरकर्मी पहुंचे। सिविल लाइंस फायर स्टेशन से कई गाड़ियां रवाना की गईं। काफी जद्दोजहद के बाद आग को आगे फैलने से जरूर रोक लिया गया, लेकिन उस पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय का कहना है कि अभी तक की जांच में शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद ही स्पष्ट तौर पर यह पता चलेगा कि आग किन कारणों से लगी।



Apr 05 2024, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k