मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज अरका जैन यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराया गया ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है ।

इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर एवं तेलाईडीह पंचायत, कुकडु प्रखंड के ओड़िया, चानों, पंचायत, इचागढ़ प्रखंड के नदीसाई में जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

स्वीप कार्यक्रम के तहत सरायकेला,चांडिल,इचागढ प्रखंड में मतदाताओं के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड के प्रखंड परिसर ,चांडिल प्रखंड चांडिल प्रोजेक्ट इचागढ़ प्रखंड देवलतांड, दारुदा, टीकार एवं प्रखंड परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया। साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली भी बनाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कोल्हान में बालू के अवैध खनन और परिवहन के नियमों के विरुद्ध जिला पुलिस-प्रशासन की टीम एक्शन मोड में

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :कोल्हान में बालू का अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस-प्रशासन की टीम एक्शन मोड पर आ गई है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बुधवार की रात भी उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ के साथ ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया.

छापामारी अभियान के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा में छापामारी दल को दो स्थानों में बालू का अवैध भंडारण मिला. इनमें एक स्थान पर लगभग दो लाख सीएफटी और एक स्थान पर 32 हजार सीएफटी बालू मिला. दोनों स्थानों में अवैध भंडारण को विधिवत जब्त करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

अज्ञात पर मामला दर्ज

अवैध रूप से बालू का भंडारण मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी ने ईचागढ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पता लगाएगी कि बालू का भंडारण किस जमीन पर और किसके द्वारा किया गया है. इसके पूर्व भी ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक ही दिन दस लाख सीएफटी बालू का अवैध भंडारण मिला था. छापामारी दल ने बालू को जब्त किया गया था, इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

वैसे बुधवार की रात छापामार दल ईचागढ़ प्रखंड गौरांगकोचा के अलावा सोड़ो, जारगोडीह, तिरुलडीह थाना क्षेत्र के तिरुलडीह के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि भोर के चार बजे तक चले अभियान के दौरान टीम ईचागढ़ थाना क्षेत्र से जांच प्रारंभ कर तिरुलडीह, नीमडीह होते हुए वापस चांडिल पहुंची. वहीं चुनाव के मद्देनजर चौका मोड़ और तिरुलडीह-द्वारसिनी के बीच व आदरडीह में इंटरस्टेट बॉर्डर में सुरक्षा की जांच की.

जारी रहेगा अभियान

इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. बालू का अवैध खनन और परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. छापामारी अभियान के दौरान ईचागढ़ के थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी भी साथ थे.

लगातार हो रहे कार्रवाई के बाद भी सफेद बालू का काला कारोबार थम नहीं रहा है. इससे स्थानीय लोगों के बीच संदेह है.

लोगों का कहना है कि कही पर दस लाख, दो लाख सीएफटी बालू का भंडारण किया जा रहा हो और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगे ऐसा हो नहीं सकता.

पुलिस-प्रशासन का सूत्र इतना कमजोर नहीं हो सकता है. लोगों का मानना है कि हर गांव में पुलिस-प्रशासन का सूत्र है, बावजूद इसके बालू का अवैध भंडारण की सूचना उनतक नहीं पहुंचा संदेह पैदा करता है.

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार सैकड़ों लीटर नकली अंग्रेजी और देसी शराब बरामद

सरायकेला: जिला में अगामी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग रेस है. जिला आबकारी विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए सैकड़ो लीटर नकली अंग्रेजी विदेशी और देसी शराब बरामद किए हैं. साथ ही तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस दौरान विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसे ध्वस्त किया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय है.

इसी कड़ी में बीती रात इचागढ़ थाना अंतर्गत अगसिया गांव में छापेमारी करते हुए 190 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया. यहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसका नाम हबलू दास है.

इसी कड़ी में गम्हरिया थाना अंतर्गत गांडेडुंगरी गांव में छापेमारी की गई यहां से लगभग 2120 लीटर विदेशी शराब, 600 लीटर स्प्रिट, 250 लीटर अवैध चुलाई शराब और 19000 किलो जावा महुआ के अलावा भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों के तीन हजार लेबल स्टीकर, 2030 पीस खाली बोतल और 10020 ढक्कन बरामद किया है. यहां से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनका नाम विवेक शाह और सोनू कुमार है.

दोनों पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में अशोक मंडल नमक शराब कारोबारी फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस मौजूद रही.

ज्योति अग्रवाल के फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जिसमें पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबुडीह लाल भट्टा नियर हनुमान मंदिर के रहने वाले विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी एवं प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम है।

गुरुवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवाड़ ने जानकारी दिया कि बीते 29 मार्च को कांदरबेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 33 पर अज्ञात अपराधियों द्वारा ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दिया।जिसके बाद ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने बेटी को षड्यंत्र के तहत हत्या करने की मामला दर्ज दामाद रवि अग्रवाल के नाम चांडिल थाना में किया था।

जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की अनुसंधान में जुटे।जिसमें ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल एवं घटना को अंजाम देने वाले पंकज कुमार सहानी,रोहित कुमार दुबे एवं मुकेश मिश्रा को बीते 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

श्री राधागोविंद नाम संकीर्तन महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने किया भक्तिरस पान


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हुण्डरु - पाथरडीह गांव में आयोजित अखंड श्री श्री राधागोविन्द नाम संकीर्तन महायज्ञ में आम से खास श्रद्धालू पहुंच कर श्री राधागोविंद नाम संकीर्तन महायज्ञ का भक्तिरस पान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखण्ड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित होकर श्री राधागोविंद मंदिर में माथा टेक कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए प्रार्थना किया।

सरायकेला : राजनगर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने किया निरीक्षण
Image 2Image 3Image 4Image 5





सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज राजनगर प्रखंड के तीतीरबिला, छेलकानी, कुड़मा तथा गेंगरूली ग्रामों के विभिन्न विद्यालय भवनों में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण कर अगली 15 अप्रैल तक सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6,7 एवं 8 के आवेदनों के निष्पादन, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति, लोकसभा क्षेत्र के नाम, उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से "कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें" के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया।
सरायकेला : मुख्यमंत्री के गृह जिला में अवैध खनन एवं परिवहन जारी, अंकुश लगाने की लाख कोशिश के बाद भी चल रहा है बालु का कारोबार
Image 2Image 3Image 4Image 5





सरायकेला : जिला के उपायुक्त के निर्देश पर विगत शुक्रवार को चांडिल के एसडीएम शुभ्रा रानी के नेतृत्व में प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चांडिल थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर जांच अभियान चलाया। जिसमें तीन बालु लदा हाईवा व एक गिट्टी लदा हाईवा को पकड़कर जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया। उसके बाद अनुमंडल प्रशासन अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। लेकिन अवैध कारोबार करने वाले को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है। अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अवैध कारोबारी को चेतावनी दिया कि सभी अवैध धंधा बंद कर दें अन्यथा कड़ी कारवाई की जायेगी। लेकिन बालु कारोबारी को प्रशासन का कोई डर नहीं है। रात के अंधेरे में तो बालु के खनन एवं ढुलाई जारी है। इधर दिन में भी खुलेआम नीमडीह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 32 से हाईवा पर अवैध बालु परिवहन जारी है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोजाना व्यापारियों से सिरूम गांव से होते हुए बाघमुंडी थाना के दुआरसिनी मोड़ से पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हाईवा पर बालू पहुंचाया जा रहा है। बालू के वैध और अवैध खनन से सुवर्णरेखा नदी के अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी को खोदकर प्राकृतिक रूप को ही नष्ट किया जा रहा है। लोग दबे जुबान से कह रहे हैं कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी के अध्यक्षता में हुई बैठक
Image 2Image 3Image 4Image 5





सरायकेला : चांडिल अनुमंडल सभागार में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी के अध्यक्षता में बैठक की गई.

बैठक में रांची लोकसभा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

इस दौरान सभी बूथों का निरीक्षण, पेयजल बिजली आदि सुविधा पर चर्चा की गई. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, एआरओ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि पदाधिकारी के साथ बैठक हुई.

बैठक में सभी बूथों पर पेयजल की सुविधा रहेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. सीआरपीएफ के रहने के लिए भवन उनके मापदंडों के आधार पर चयनित की जा रही है.

इस मौके पर सीडीपीओ सुनील राजवार, चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, इचागढ़ बीडीओ कीकू महतो, नीमडीह सीओ अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।