ईट से पीट-पीटकर महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

नालंदा : जिले के नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में आपसी विवाद में बेरहम पति ने ईट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपित पति को महज 4 घंटा के भीतर नालंदा थाना इलाके के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया । 

मृतका किशोर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी है।  

मृतका के मायके वालों ने बताया कि कई साल से पति पत्नी के बीच संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। 

मृतका का आरोप था कि उसके पति का दिमागी हालत ठीक नहीं था। इसका फायदा उठाकर बंटवारा का ज्यादा हिस्सा उसका भैसुर ले लिया है । इस कारण पति पत्नी के विवाद हुआ करता था । 

कल शाम पति झांसा देकर विदा करा कर ले गया था। उसके बाद उसकी हत्या कर दिया। आस पास की सूचना पर जब वे लोग पहुंचे तब कमरे में खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। पति गांव छोड़कर फरार था । इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । 

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। संभवत चेहरे पर ईंट से मारकर बेरहमी में से हत्या की गई है। पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

पढ़ाई के लिए माता-पिता की डांट से आहत छात्र ने फांसी लगा दी जान

नालंदा – जिले के सरमेरा थाना इलाके के गौसनगर गांव में पढ़ाई के लिए माता पिता के डांट फटकार से आहत एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शैलेंद्र प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र गौरव सुजान उर्फ भोला कुमार है।

मृतक के दादा रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि पढ़ाई के लिए अक्सर पिता डांटते रहते थे। जिसके कारण वह तनाव में चल रहा था। इसके पहले भी मोबाइल व अन्य सामान के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मगर परिवार के सदस्य ने ऐसा करते देखा उसे समझा बुझाकर ऐसा नहीं करने की बात कहते थे।

आज मंगलवार को पिता ने फिर पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाई। जिसके बाद वह मां को खाना निकालने की बात कह अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तब मां जाकर देखी तो वह फंदे से झूल रहा था। आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।

थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर मामले के अनुसंधान की जा रही है।

नालंदा से राज

अष्टमी को मां शीतला के दरबार में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब , सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

नालंदा : बिहार शरीफ के मघड़ा गांव स्थित शीतला मंदिर में सोमवार से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शीतला अष्टमी का त्योहार होली से ठीक आठ दिन बाद आता है। इस साल शीतला अष्टमी 2 अप्रैल यानी आज है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी को मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मां शीतला का पूजन करने से कई तरह के दुष्प्रभावों से भक्तों को मुक्ति मिलती है। मान्यता है की मां शीतला का व्रत रखने से कई तरह के रोग दूर होते हैं। इनमें चेचक और चर्म रोग जैसी बीमारियां हैं। 

सोमवार से श्रद्धालुओं की लग रही कतार

सोमवार से लगने वाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से गुलजार है। मंदिर परिसर में जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारे देखी जा रही है। तो वहीं मेला क्षेत्र में कई अस्थाई दुकानें खुल गई है जहां ग्राहकों की भिड़ लगी हुई है। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए अपनी बारी का घँटों इंतजार करते देखे जा रहे हैं। 

तालाब में स्नान करने से दूर होते हैं रोग

ऐसी मान्यता है कि शीतला माता मंदिर के पास बने शीतल कुंड तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करने से चेचक जैसी रोगों से निजात मिल जाती है। सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। 

आज मघड़ा सहित आसपास के गांव में नहीं जलेंगे चूल्हे

मंगलवार यानी आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के अवसर पर मघड़ा गांव सहित आस-पड़ोस के लगभग एक दर्जन गांवों में चूल्हे नहीं जलाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को सप्तमी की तिथि को ही ग्रामीणों के द्वारा मीठी कुआं के जल से प्रसाद के रूप में भोजन सामग्री पकाई गई है। जिसे आज बसियौड़ा के रूप में ग्रहण करेंगें और अपने सगे संबंधी तथा ईस्ट मित्रों को भी प्रसाद खिलाएंगे। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चूल्हे जलाने से माता को तकलीफ होती है जिसका अनिष्ट फल मिलता है।

दूर दराज से पहुँच रहे लोग

मां शीतला की पूजा को लेकर दूर दराज से श्रद्धालु मघड़ा गांव पहुंच रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले का आज दूसरा दिन है। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और पूरे परिसर की सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद पति जयंत कुमार भी देखरेख में लगे हुए हैं। मंदिर के पुजारी विन्यम कृष्णम बताते हैं कि यह मां चेचक माता के रूप में जानी जाती है। यहां के कुंड में स्नान और यहां के हवन कुंड के भभूत को लगा लेने मात्र से ही चेचक जैसी बीमारियां दूर हो जाती है। आज मगरा और आसपास के गांव में चूल्हे नहीं चलेंगे मां के लिए बनाए गए सप्तमी के दिन के प्रसाद को ही ग्रहण करेंगे।

नालंदा से राज

मैट्रिक रिजल्ट के बाद छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, फर्स्ट आने के वाबजूद था असंतुष्ट

नालंदा : जिले में एक किशोर ने फांसी लगा आज सोमवार को खुदकुशी कर ली। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरुमपुर गांव का है। मृतक की पहचान सुरुमपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह के (15) वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने के कारण साहिल कुमार असंतुष्ट था। रविवार की रात खाना खाने के उपरांत साहिल अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। 

इसके बाद कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया अंदर से नहीं मिली। खिड़की से झांक कर जब देखा गया तो किशोर पंखे के सारे फंदे से लटका हुआ था। इसके उपरांत दरवाजा तोड़कर किशोर को फंदे से नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। कम अंक आने की वजह से ही उसने खुदकुशी कर ली। 

साहिल कुमार तीन भाई में सबसे बड़ा था। उसने फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। लेकिन संतोषजनक नंबर नहीं आने की वजह से फांसी लगाने की बात परिजन बता रहे हैं। 

घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है। परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। 

वहीं इस मामलें में सिलाव थाना अध्यक्ष इरफान खान ने बताया की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

परिजनों का कहना है कि मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने के कारण किशोर ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

नालंदा से राज

राइफल, पिस्टल व कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार

परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव से रविवार की सुबह पुलिस ने एक देसी राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा व 16 कारतूस के साथ दो बदमाशों को दबोच लिया है। डीएसपी गोपाल कृष्ण ने रविवार को परवलपुर थाना में प्रेस वार्ता कर कार्रवाई की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिवनगर के तरुण कुमार उर्फ भोला गोप के घर में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रविवार की तड़के पुलिस ने घर को घेर लिया। घर से एकंगरसराय थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव के मथुरा गोप व शिवनगर-नदीपर निवासी संजू कुमार उर्फ बराहिल को गिरफ्तार किया गया। इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

इन दोनों के अलावा तरुण गोप के खिलाफ भी एफआईआर की गयी है। छापेमारी में थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, राहुल कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद आदि शामिल थे।

सूबे की 10 वीं टॉपर काजल बनाना चाहती है डॉक्टर, सेल्फ स्टडी कर पिता के सपना को कर रही पूरा

नालंदा - बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार प्रदेश के अंदर टॉप टेन में 51 स्टूडेंट ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। जिसमें नालंदा जिले की काजल भी शामिल है। 

जिला के हिलसा अनुमंडल स्थित रामबाबू हाई स्कूल की काजल कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन की है । 

रिजल्ट जारी होते ही आसपास के लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं । काजल के पिता मेहनत मंजूरी कर अपने बच्चों को उसके सपनों को पूरा कर रहे हैं । काजल ने बताया कि वह स्कूल के अलावा घर पर सेल्फ स्टडी कर 479 अंक लाकर इस मुकाम को हासिल की है।

उसकी इच्छा है कि आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बन गरीब और ग्रामीण और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सेवा करें।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के मलावां गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवा गांव निवासी जगत नारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है। 

कुंदन के परिजन ने बताया कि वह बाइक से ससुराल पटना जिला के बड़हिया गांव जा रहा था। इसी बीच बिहटा-सरमेरा टू लेन के मलावां गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक होली के मौके पर अपने गांव आया था। वह हैदराबाद के एक दवाई फैक्ट्री में काम करता था। उसकी एक पुत्री एवं एक पुत्र है। 

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया। घर और ससुराल दोनों जगह परिजनों की चित्कार गूंजने लगी। 

सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार युवक के अज्ञात वाहन की चपेट में आने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा से राज

नालंदा: माँ शीतला के दरबार में अष्टमी को उमड़ेगा जनसैलाब, नहीं जलेगें दर्जनों गांव में चूल्हे

नालंदा: बिहारशरीफ मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मघड़ा गांव। इस गांव की पहचान सिद्धपीठ मां शीतला के रूप में की जाती है। 

शीतला माता के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यह मंदिर प्राचीन काल से ही आस्था का केंद्र रहा है। यहां कभी गुप्त काल के शासक चंद्रगुप्त द्वितीय के समय चीनी यात्री ह्वेनसांग ने पूजा की थी। उन्होंने अपनी रचना में भी शीतला माता मंदिर की चर्चा की है। मंगलवार से शीतलाष्टमी मेला का आयोजन किया जाएगा ।जिसको लेकर मघडा में माता शीतला के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।

शीतलाष्टमी मेला के दिन मघड़ा व इसके आसपास के दर्जनों गांवों में चूल्हा नहीं जलता है। लोग एक दिन पूर्व ही खाना बनाकर दूसरे दिन प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। शीतला मंदिर के पुजारी ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन यहाँ देश के कोने कोने से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं । व्रत की विशेषता यह कि इसमें शीतला देवी को भोग लगाने वाला पदार्थ एक दिन पूर्व ही बना लिया जाता है। वासी भोग लगाने की परंपरा है। चैत्र अष्टी के मौके पर मां शीतला की पूजा-अर्चना के लिए सूबे के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं । 

मघड़ा गांव में काफी पुराना मिट्ठी कुआं है। इसी कुएं के पानी से सप्तमी की शाम में बसिऔरा के लिए भोजन तैयार किया जाता है। प्रसाद में अरवा चावल, चने की दाल, सब्जियां, पुआ, पकवान आदि बनाया जाता है। 

खास बात यह कि मां शीतला मंदिर में दिन में दीपक नहीं जलते हैं। धूप, हुमाद व अगरबत्ती जलाना भी मना है। मां शीतला मंदिर के पास ही बड़ा सा तालाब है। मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु तालाब में स्नान करने के बाद ही पूजा-अर्चना करते हैं। तालाब में स्नान करने से चेचक रोग से निजात मिल जाती है। शरीर में जलन की शिकायत है तो उससे भी राहत मिलती है।

दो पक्षों में गोलीबारी, एक बच्ची को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

नूरसराय थाना इलाके के हेगनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक 12 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई ।

जख्मी अनिल कुमार की 12 वर्षिया पुत्री अंजली कुमारी है। 

परिजन ने बताया कि देर शाम गांव के ही दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को गोली बारी होने लगी गोलीबारी की आवाज सुन बच्ची घर के दरवाजे के पास खड़ी थी इसी दौरान उसे पैर में गोली लग गई । जख्मी बच्ची को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । 

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी के दौरान बच्ची को गोली लगी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है । सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार है।

ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, घर के एकलौते कमायु सदस्य के मौत के बाद मचा कोहराम

नालंदा : जिले में ताड़ पेड़ से गिरकर एक युवक की आज शुक्रवार को मौत हो गई। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा गांव का है। मृतक की पहचान सीमा गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश चौधरी के (26) वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में सुधीर कुमार के चाचा बिहारी चौधरी ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी उनका भतीजा ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी निकालने गया था। तभी अचानक ताड़ के पेड़ का ढमकोल टूट गया और सुधीर नीचे आ गिरा आसपास के लोगों की जो नजर पड़ी तो उसे आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सिलाव पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। 

वहीं सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पेड़ से गिरकर युवक की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा से राज