आज करें गणेश जी की आराधना,मिलेगा लाभ


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- श्री गणेश की पूजा का विशेष दिन बुधवार माना गया है। इस दिन बुध ग्रह की पूजा की जाती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो बुधवार को गणेश पूजन करने से लाभ मिलता है।

प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले करते हैं याद

हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है। देवता भी कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा करते हैं। बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है और उनके अधिपति देवता भगवान गणेश जी हैं। बुध को बुद्धि, वाकपटुता, कला, निपुणता, विचार, चरित्र, विद्या का कारक माना गया है।

इन सभी चीजों पर अधिपत्य गणपति जी का है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन उनकी विशेष रूप से पूजा की जाती है । गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं और इनका शुभ दिन बुधवार माना गया हैं। बुधवार के दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे दूर होती हैं।

गणपति पूजा की सामग्री- 

पुष्प, दीप, धूप, चंदन, कपूर, मौली, रोली, कुमकुम, अक्षत, दूर्वा, पान और मोदक गणपति जी पर चढ़ाएं।

बुधवार को ऐसे करें बप्पा की पूजा –

गणेश जी के पूजन में सबसे पहले दीपक जलाएं। इसके साथ ही गणपति पर पुष्प समर्पित करते हुए चन्दन का तिलक करें। अब लड्डुओं का भोग लगाएं और गंगा जल अर्पित करें। इसके बाद गणपति का पाठ करें।

गुड़ और घी का लगाएं भोग-

बुधवार के दिन श्री गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं। थोड़ी देर के बाद ये भोग गाय को खिला दें। इससे व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है और घर में शांति बनी रहती है।

गणपति के इन अंगों के दर्शन करने से अशुभ होता है – 

शास्त्रों के अनुसार गणपति जी के इन अंगों को देखना वर्जित है। अगर किसी की गलती से इन अंगों पर नज़र चली जाती है, तो उसके साथ कुछ अशुभ हो सकता है।

पीठ– गणपति की पीठ में दरिद्रता का वास होता है इसलिए गणपति की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए।

नाभि – गणपति की नाभि को देखने से मानसिक विकार आते हैं। यह मन को अशांत करती हैं।

कंठ – गणपति के कंठ के दर्शन से कंठ के रोग हो सकते हैं, इसलिए इनके कंठ को भी नहीं देखना चाहिए।

55 वर्षीय शेख बब्बर की हत्या,उसके पास से 55 हज़ार रुपये लूट लिए,हत्या का कारण अबैध संबंध बताया जाता है


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत गौस नगर मे आजाद नगर के निवासी शेख बब्बर उम्र 55 वर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया साथ ही शेख बब्बर की स्कूटी तथा उसके पास से 15 हजार रुपए भी लूट लिए ।

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर आजाद नगर थाना क्षेत्र के बारिश कॉलोनी के रहने वाले शेख बब्बर को कपाली की रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध था और महिला ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो शेख बब्बर को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया उसके बाद स्कूटी एवं उसके पास से ₹15000 लूट लिए ।

घटना सोमवार रात लगभग 10:00 बजे की बताए जा रहा है। शेख बबर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इधर शेख बब्बर की बेटी ने बताया कि उक्त महिला के साथ मेरे पिता का अवैध संबंध था महिला कई दिनों से मेरे पिता से पैसे की मांग कर रही थी इधर कपाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

सरायकेला :स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में चालाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इचागढ़ प्रखंड तिरुलडीह में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें।

 इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

जल् संकट से परेशान नागरिक ने कहा हम सभी करेगें वोट का वहिष्कार,नेता वोट मांगने आ जाते लेकिन नही करते हमारे समस्याओं का समाधान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम के स्थानीय लोगो ने कहा कि नेता सिर्फ चुनाव में ही नजर आते हैं ऐसे कोई भी यहां नहीं आता है गर्मी की दस्तक से तापमान भी उफान पर है और कई लोगो के घर के साथ मुहल्ले के लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे जिससे परेशान लोग कह रहे कि हमलोग पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन अब तक किसी नेता या अधिकारी देखने भी नहीं आये है अगर जल्द हीं कोई निदान नहीं निकलता है तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे। 

 वही जिला प्रशासन ओर नगर निगम ने भी नहीं ली आदित्यपुर वासियो की सुधी जबकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई बड़े बड़े जलमीनार वर्षो से बन ही रहे लेकिन अब तक कोई भी जलमीनार बनकर तैयार नही।

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून रहीम का यह दोहा गर्मी की तपिश बढ़ते ही आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 के साथ नागिनापुरी हरिओम नगर के लोगो के लिए तकिया सच साबित होने लगा है विकास के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सरकार जिला प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम रही है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं गर्मी का पारा चढ़ते ही यहां जल संकट गहराने लगे हैं आम से लेकर खास तक सभी पीने के पानी को लेकर काफी चिंतित रहने लगे हैं कई जगह तो लोग बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं गर्मी का मौसम परवान चढ़ते ही लोगों का कंठ सूखने के साथ घरों में लगे नल बोरिंग का पानी भी सूखने लगे हैं टैंकर से पानी जो महज एक खानापूर्ति साबित हो रहा है ।

आदित्यपुर नागिनापुरी, हरिओम नगर वार्ड 17 में सभी चापाकल सुख गया है यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है करीब पांच हजार की आबादी पानी के लिए पूरी तरह से त्रस्त है इस भीषण गर्मी में सभी घरों के बोरिंग भी सूख गए हैं यहां के लोगों ने बताया कि करीब 200-300 फीट नीचे चापाकल का पाइप गया फिर एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है इस नगर निगम में करीब 100 घर है लगभग सभी घरों के चापाकल पूरी तरह सूख गया है यहां के लोगो को पीने का पानी की खरीदी करना पड़ रहा है ।

टैंकर से पानी लाकर अपना काम कर रहे है आलम यह है कि मुख्यमंत्री या केंद्र सरकार योजना अंतर्गत हर-घर नल का जल योजना में चयनित होने के बावजूद भी इस नगर निगम के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरह रहे है करीब फरवरी माह से यहां सभी चापाकल सूख गये है एक जलमीनार भी लगातर कई वर्षों से बन रहा है पर आज तक जलमीनार भी बनकर तैयार नही हुआ नगर निगम के कई वरीय अधिकारी बदल गए मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ विभागीय बैठक भी कई बार हुई पर जलमीनार बनकर तैयार नही हुई जिससे स्थानीय लोग रोष व्याप्त है सरकार ने बोरिंग के लिए परमिशन दिया पर पानी भी कही नही निकला ।  

एक-एक बूंद पानी के लिए तरह रहे है लोग के घरों में पानी नही है

इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से लेकर बीडीओ-सीओ नगर निगम व जिलाधिकारी से भी की लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है जिससे लोगों को पानी पीने के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहीं नहाने के लिए तो सोचना पड़ता है लोग इस भीषण गर्मी में कई दिनों से नहाना छोड़ दिये है यह हालत हो गई कि एक-एक बूंद पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है नहाने से लेकर पीने व खाना बनाने में परेशानी हो रही है 

जब यहां की जनता पानी के लिए तरस रही है तो चुनाव में वोट देने से क्या फायदा। इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का फैसला लिया है.इतनी गंभीर समस्या है कि इसमें विभाग के अधिकारी को पानी का तत्काल पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए।

सरायकेला :स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में चालाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इचागढ़ प्रखंड तिरुलडीह में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें।

 इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला :लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे छोटानागपुर के जोनल आईजी।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार को छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां जिले के एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी के साथ उन्होंने बैठक कर अब तक के तैयारियों का जायजा लिया। 

आईजी ने लगभग 2 घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक- एक बूथ के स्थिति का अवलोकन करते हुए जरूरी दिशा- निर्देश दिए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आईजी ने जरूरी दिशा- निर्देश दिए हैं। ख़ासकर अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करनेवालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा अवैध शराब, ब्राउन शुगर के कारोबारियों और आपराधिक चरित्र के लोगों चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सांसद संजय सेठ का समाधान केंद्र साबित हुआ ढकोसला, पांच साल में न सांसद और न उनके प्रतिनिधियों ने सुनी जनता की फरियाद

Image 2Image 3Image 4Image 5

एक खास रिपोर्ट: विजय कुमार गोप।

सरायकेला : रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने 2019 में निर्वाचित होने के पूर्व चुनावी अभियान में जनता के समस्याओं के समाधान के लिए बड़े बड़े वायदे किए, तरह तरह के घोषणाओं के अंबार लगा दिए थे। वहीं, 2019 में सांसद निर्वाचित होने के बाद भी कुछ दिनों तक खूब चहल कदमी की। रांची लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे। 

इस दौरान जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ था तो उन्होंने भी आनन फानन में जनता के हर समस्या को सुनने तथा समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया था। यहां तक की जनता की शिकायत सुनने के लिए सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में समाधान केंद्र खोल दिया। 

कुछ विधानसभा में एक से अधिक समाधान केंद्र खोल दिया। उन समाधान केंद्रों में निर्धारित तिथियों में सांसद स्वयं उपस्थित होने की बात कहते थे। वहीं, सांसद की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि केंद्रों में रहकर जनता से रूबरू होने का ढिंढोरा पिटा था। समाधान केंद्रों के खुलने से क्षेत्र के जनता के मन में विश्वास जगा था कि इस बार वाले नए सांसद कुछ ऐसा करेंगे जो अबतक के सांसदों ने नहीं किया था। परंतु, हुआ क्या? वही "ढाक के तीन पात" वाली कहावत चरितार्थ हुई। बल्कि कहावत चरितार्थ नहीं हुई, सांसद ने जनता के उस भ्रम को हमेशा के लिए दूर कर दिया है कि भले ही जनप्रतिनिधि बदल जाए, सत्ता परिवर्तन हो जाए लेकिन जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली में बदलाव की आशा करना ही व्यर्थ है। 

बात करें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की, तो यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद संजय सेठ को करीब एक लाख 19 हजार मत प्राप्त हुए थे। अन्य विधानसभा क्षेत्र की तरह ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल स्टेशन में भी सांसद ने पहले एक समाधान केंद्र खोला, बाद में चौका में और एक केंद्र खोला। बताया गया था कि इन केंद्रों में समय समय पर सांसद उपस्थित होंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। परंतु, जानकारी के अनुसार पांच साल में एक बार भी सांसद ने अपने समाधान केंद्र में जनता के लिए उपस्थित नहीं हुए। 

हालांकि, चांडिल स्थित समाधान केंद्र पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो के आवास पर ही खोला गया है तो इस हिलाज से भाजपा के कार्यक्रम होते हैं। यहां भाजपा के कार्यक्रम और बैठकों में सांसद उपस्थित होते हैं लेकिन कभी भी आम जनता के लिए विशेष कार्यक्रम कभी नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता इस आशा में रहते हैं कि जब सांसद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तो उन्हें अपने क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी देंगे। परंतु आम जनता को भनक तक नहीं लगती हैं कि कब सांसद क्षेत्र में आते हैं और अपना निर्धारित कार्यक्रम संपन्न करके चले जाते हैं। 

बहरहाल, अब आचार संहिता लागू हो गई हैं। अब सांसद जी फिर से एक बार जीत हासिल करने की रणनीति में जुटे हैं। लेकिन सवाल वही है कि पिछले पांच साल में समाधान केंद्र के माध्यम से अथवा समाधान केंद्रों के बगैर कितने समस्याओं का समाधान हुआ? यदि किसी समस्या का समाधान नहीं भी हुआ तो सांसद पांच साल में कितनी बार आम जनता के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना है?

सरायकेला : डीआईजी व एसपी को न्याय हेतु हरिजन युवक ने लगाई गुहार


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ थाना अंतर्गत बांकसाई गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक द्वारा सरायकेला खरसवां जिला हरिजन समाज के सदस्य अमर कलिंदी ने कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर न्याय हेतु आग्रह किया। 

अमर कालिंदी ने पत्र में लिखा है कि 28 नवंबर 2023 को मेरा मां वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर रूपए की धोखाधड़ी, जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। 

पांच महीने बाद भी ईचागढ़ पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं किया है। 16 मार्च 2024 को गजानंद साहु के पुत्र द्वारा वुधी कालिंदी के वकील विश्वनाथ कालिंदी, पुत्र अमर कालिंदी एवं अन्य समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराते हुए सुलहनामा के लिए दबाव बना रहा है। 

आग्रह किया गया कि दोनों मामले की जांचोपरांत आवश्यक कारवाई किया जाय।

आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज करेंगे आंदोलन 

मामला दर्ज होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ। 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। 

हरिजन परिवार को अनैतिक तरीके से कर रहा है शोषण 

वुधी कालिंदी के पुत्र अमर कालिंदी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी हरिजन महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत किया है। लिखित आवेदन पत्र में लिखा गया है कि मेरा पति को कान में सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है। 1994 में मेरा पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था। उस समय से मेरा पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है।

सरायकेला : डीआईजी व एसपी को न्याय हेतु हरिजन युवक ने लगाई गुहार


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ थाना अंतर्गत बांकसाई गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक द्वारा सरायकेला खरसवां जिला हरिजन समाज के सदस्य अमर कलिंदी ने कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर न्याय हेतु आग्रह किया। 

अमर कालिंदी ने पत्र में लिखा है कि 28 नवंबर 2023 को मेरा मां वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर रूपए की धोखाधड़ी, जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। 

पांच महीने बाद भी ईचागढ़ पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं किया है। 16 मार्च 2024 को गजानंद साहु के पुत्र द्वारा वुधी कालिंदी के वकील विश्वनाथ कालिंदी, पुत्र अमर कालिंदी एवं अन्य समर्थकों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराते हुए सुलहनामा के लिए दबाव बना रहा है। 

आग्रह किया गया कि दोनों मामले की जांचोपरांत आवश्यक कारवाई किया जाय।

आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज करेंगे आंदोलन 

मामला दर्ज होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करने से हरिजन समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।10 नवंबर को ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक कारवाई नहीं हुआ। 23 नवंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को फिर से लिखित आवेदन दिया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गजानंद साहु के उपर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने सपरिवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। 

हरिजन परिवार को अनैतिक तरीके से कर रहा है शोषण 

वुधी कालिंदी के पुत्र अमर कालिंदी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी हरिजन महिला वुधी कालिंदी ने ईचागढ़ गांव निवासी गजानंद साहु के उपर उसके पति देवी कालिंदी के साथ मारपीट करने, पुत्र अमर कालिंदी को जान से मारने एवं उसको जाति सूचक गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत किया है। लिखित आवेदन पत्र में लिखा गया है कि मेरा पति को कान में सुनाई नहीं देता है जिससे वे काफी कमजोर है। 1994 में मेरा पति ने गजानंद साहु से पांच हजार रुपए उधारी लिया था। उस समय से मेरा पति का वेतन गजानंद साहु द्वारा गलत तरीके से निकासी 2023 तक करते आ रहा है।

सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के नहर प्रमंडल चांडिल के अनुरेखक हुए सेवानिवृत्त, सहकर्मी ने दिया विदाई
Image 2Image 3Image 4Image 5





सरायकेला : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के नहर प्रमंडल चांडिल में अनुरेखक पद पर कार्यरत भरत सिंह का विदाई समारोह सोमवार को नहर प्रमंडल कार्यालय गांगुडीह में आयोजित किया गया। भरत सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। समारोह में नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, सहायक अभियंता विजय ज्याकिम तिर्की, सहायक अभियंता प्रकाश प्रसाद, सहायक अभियंता मनीष टुडू, सहायक अभियंता नितेश कुमार, प्रधान लिपिक कर्ण मंडल, लिपिक दीनेश माझी, गोपाल सोरन, सतु माझी, खेतुराम सिंह आदि ने भरत सिंह को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीमद् भगवद्गीता पुस्तक समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने कहा कि भरत जी सेवाकाल पर भी एक्यूप्रेशर, योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सामाजिक कार्य में व्यस्त रहते थे और सेवानिवृत्त होकर भी सामाजिक सेवा में समर्पित रहेंगे। इनसे अन्य लोगों को सामाजिक कार्य के प्रति प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भरत सिंह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल सम्मानित एक्यूप्रेशर व योग प्रशिक्षक के रूप ख्यातिप्राप्त भरत सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। सरकारी कर्मचारी रहने के बाद भी समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे और अब भी है। प्रतिदिन सेवाकाल के पूर्व प्रात: एवं बाद में संध्या के समय चांडिल अनुमंडल के साथ साथ जमशेदपुर, रांची आदि क्षेत्र के रोगियों को एक्यूप्रेशर, योग व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से निरोगी बनाने का कार्य करते थे।

इस सेवा कार्य हेतु 2007 में झारखंड के राज्यपाल द्वारा भरत सिंह को सम्मानित किया गया। इसके साथ प्रतिवर्ष गर्मी छुट्टी एवं झारखंड के सांस्कृतिक महोत्सव करम पर्व के समय चांडिल डैम के नीचे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित शीश महल में दस दिवसीय योग, एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करते हैं। भरत सिंह कहते हैं कि दर्द से कष्ट पाने वाले व्यक्ति को दर्द मुक्त करने से आत्मिक शांति मिलती है।