रोहिणी आचार्य के लिए मेरे मन में रहता है अच्छा भाव, रुडी को राजनीति में मात देना नहीं होगा आसान : ऋतुराज सिंन्हा

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋतुराज सिंहा ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सारण से रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाए जाने से राजीव प्रताप रुडी को परेशानी होगी की बात को सिर से नकार दिया। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देकर अपने पिता की जान बचाई है। इसे लेकर उनके लिए उनके मन में हमेशा अच्छा भाव रहता है। लेकिन जहां तक राजीव प्रताप रुडी को टक्कर देने की बात है तो रुडी का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है।

ऋतुराज सिंहा ने कहा रूडी एक बार नहीं अनेको बार सांसद रह चुके हैं। रुडी अपने जमाने में वन ऑफ यंगेस्ट एमएलए रह चुके हैं। उनकी इतनी लंबी राजनीति सफर है चुनाव लड़ना चुनाव जीतना उन्हें पूरी तरह से आता है। ऋतुराज ने कहा रोहिणी जी के लिए मेरे मन में हमेशा एक अच्छा भाव रहता है। एक ऐसी बेटी है जिसने अपने पिता को किडनी दान देकर उनकी जान बचाई है। मेरी उनके लिए व्यक्तिगत रूप से पूरी शुभकामनाएं है।

वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से प्रत्याशी बनाए के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान अनुशासन है। भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रधानमंत्री का निर्णय जो होता है वह सर्व्यमान्य होता है। पार्टी ने रवि शंकर प्रसाद को यहां से पुनः प्रत्याशी बनाया है तो कहीं ना कहीं उनकी लंबी राजनीति जो सफल रहा है उसको देखते हुए बनाया है।

कहा कि पिछले 24 साल से रविशंकर प्रसाद ने एक सांसद के रूप में केंद्रीय मंत्री के रूप में बिहार और पटना की जनता की लगातार सेवा की है। 10 साल से अधिक केंद्रीय मंत्री के रूप में रहे हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ देश की सेवा की है ,यह सब देखते हुए उनको पार्टी ने उपयुक्त उम्मीदवार रखा है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी और रविशंकर प्रसाद के जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के 400 के पार के दावे पर सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया कटाक्ष, कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है

पटना : सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पटना में बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने बीजेपी के अबकी बार 400 के पार के नारे पर कहा कि वह तो कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है। पहले की तरह ईवीएम मशीन के ऊपर भी और वीवीपीएटी के ऊपर भी आज सुप्रीम कोर्ट मे याचिका स्वीकार करी गई है और सुप्रीम कोर्ट में मामला गया हुआ है। ऐसे में evm या इलेक्शन कमीशन के ऊपर ब इस बार सुप्रीम कोर्ट पैनी नजर है। इसलिए वैसा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जो 400 पार की बात हमारे मित्र कर रहे हैं तो मैं कह् सकता हूं कि बहुत कोशिश करेंगे बहुत अच्छा भाग और सौभाग्य होगा उनका तो शायद डेढ़ सौ और पौने दो सौ सीट ला पाएंगे।

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उमीदवार बनाने और ऋतुराज सिन्हा को टिकट नहीं देने पर टीएमसी सांसद ने कहा मैं ऋतुराज सिंह को को जानता हूं मैं उनके पूरे परिवार को जानता हूं, बहुत अच्छा लड़का है बहुत दमदार है। उसकी बहुत लोकप्रियता है बहुत काम उन्होंने किया है। वहीं रविशंकर प्रसाद का नाम लिए वगैर लिए कहा कि जहां तक दूसरा नाम आपने लिया है मैं कभी नाम उनका नहीं लेता हूं। ऐसा मैं कहूंगा यह उनके पार्टी का मामला है मैं इन बातों पर नही बोल सकता हूं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कोई बिहारी बाबू के साथ-साथ हिंदुस्तानी बाबू भी हूं। देश में लोग मुझे प्यार करते हैं। समर्थन देते हैं। चारों तरफ अच्छे नतीजे आ रहे हैं इसका मेन हैं कि हिंदुस्तान में बाबू हूं। वही बिहार में फिर से आने पर कहा कि मैं उन लोगों को कैसे छोड़ दूं। जिन लोगों ने मुझ पर इतना भरोसा किया जिन लोगों ने evm मशीन के खिलवाड़ के बाद रिकॉर्ड मतो से हमें विजय बनाया। हमारी ममता देश की सबसे कद्दावर सबसे प्रॉमिनेंट सबसे इंपॉर्टेंट सबसे पॉपुलर लीडर है उन्होंने मुझे पर इतना विश्वास जाता है। मैं उनके साथ दगा करूं संभव नहीं।

वही आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर कहा कि बहुत अच्छा लगा स्वागत है सत्यमेव जयते आज इस तरह से एडी के पास इसका जवाब नहीं है। संजय सिंह को फंसाया गया था। उनके ऊपर जिस तरह से मुकदमें डाले गए थे। अब केजरीवाल के मामले में भी जैन साहब के मामले में भी सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा मुझे पूरा विश्वास है वो बाहर आएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में दिन-दहाड़े पेट्रोल पंपकर्मी से 34 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पेट्रोल पंप के स्टाफ से 34 लख रुपए लूटे लिए है। वहीं विरोध करने पर गोली मार दी है।

घटना राजधानी पटना के गर्दनीबाग़ थाना क्षेत्र के साधन पुरी इलाके की है। जहां के पेट्रोल पंप स्टाफ के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है।

सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुटी है।

वहीं मौके पर पहुंचे पटना एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि घटना को 5 अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने किया बड़ा दावा, कहा-बिहार के 40 के 40 सीट पर होगा एनडीए का कब्जा

पटना : भाजपा नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया है।

आज पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैने ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट पर जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में 39 सीट पर जीत हासिल की थी। सिर्फ एक सीट किशनगंज पर हाथ से निकल गई थी। लेकिन इसबार किशनगंज सहित सभी 40 सीट जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले चुनाव में जिन मुद्दों और वादों चुनाव लड़ी थी उसे पूरी तरह से पूरा करने का काम किया है। आज सारे विरोधी इकठ्ठे हो कर भी पीएम मोदी के सामने टिकने वाले नही है। पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं।

इस बात बिहार में कांग्रेस भी जीरो हो जायेगी बिहार में ।मैं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर काम करता हूं ,जी नेतृत्व का आदेश होता मई मैं करता हूं ,मुझे उद्योग मंत्री की जिमेदारि दी गई , पूरे बिहार में कई इथनोल फैक्ट्री खोले गए को चुनाव लड़ रहे है वह उठान पर और जो नही लड़ रहे वे ढलान पर है एसी बात नही है।

कहा कि मैं बीजेपी का कार्यक्रता था, हूं और रहूंगा, मजबूती के पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करना है। मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं पीएम मोदी सब का साथ सब का विकास की बात करते हैं।

सांसद अजय निषाद के इस्तीफे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब पार्टी बहुत दे तो कहते हैं पार्टी का आशीर्वाद है और न से तो कहते हैं छल कर दिया मैं किसी नेता का पुत्र नही तब भी पार्टी ने मुझे बहुत दिया केंद्रीय मंत्री और नही भी दिया तब भी मजबूती से मैं पार्टी के साथ हूं , मैं पार्टी का कर्ज जीवन भर नहीं उतार सकता।

पटना से मनीष कुमार

सारण के जनता के बीच आज से चुनाव प्रचार करने जाने से पहले रोहिणी आचार्य ने जनता से मांगी आशीर्वाद

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की एक और बेटी की राजनीति में इंट्री हो गई है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को राजद ने सारण लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

वहीं रोहिणी आचार्य आज मगंलवार से अपने लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार के लिए निकल गई है। आज पहली बार चुनाव प्रचार के लिए निकली रोहिणी से जब राजनीति मे इंट्री को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग सिर्फ आशीर्वाद दीजिए। समय पर मैं सब कुछ बताऊंगीय़

उन्होंने कहा कि मैं छपरा जा रही हूं। रोहिणी आचार्य हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आपलोग हमें आशीर्वाद दीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

सारण की जनता रोहणी को चुनाव के मैदान में धूल चटाकर अपनी बिटिया एश्वर्या राय के अपमान का बदला लेगी : प्रभाकर मिश्र

पटना : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में प्रवेश हो गई है। रोहिणी आचार्य अपने पिता की कर्मभूमि रही सारण संसदीय सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही है। 

इधर रोहिणी के सारण सीट से चुनाव लड़ने की खबर के बाद प्रदेश की सत्ताधारी दल राजद और लालू परिवार पर हमलावर हो गई है। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने रोहिणी को प्रत्याशी बनाए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सारण के जनता को बदला लेने का मौका मिल गया है। सारण के जन-जन के नेता रहे दिवंगत दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी का विवाह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से हुई थी और ऐश्वर्या के साथ जो व्यवहार किया गया इसका बदला लेने का समय आ गया है। 

सारण की जनता और इस बार वहां से जरूर बदला लेगी और लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य को धूल चटाएगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

सेवा समाप्त होने से परेशान अतिथि शिक्षक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, डिप्टी सीएम से लगाई यह गुहार

पटना ; अपनी सेवा समाप्ति से परेशान गेस्ट टीचर बीजेपी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से गुहार लगाई। इससे पहले गेस्ट टीचर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे वहां पर अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन शिक्षकों को वहां से भगाया गया था। 

परेशान शिक्षक एक बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रख डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से सेवा बहाल रखने की गुहार लगाई। 

शिक्षकों का कहना था कि हम अपनी यह मांग लेकर यहां आए हैं कि 4257 गेस्ट शिक्षकों को उनकी सेवा से नहीं हटाया जाए। कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक लेटर निकाल दिया है जिसमें यह कहा गया है कि एक अप्रैल 2024 से कोई भी गेस्ट टीचर स्कूल नहीं आएगा।  

उन्होंने कहा कि कल तक हम लोग पढ़ाते थे। आज हम रोड पर आ गए हैं और हमारे जीने का कोई सहारा नहीं बचा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे अतिथि शिक्षकों की पुलिस के साथ हुई झड़प, पुलिस ने किया बल प्रयोग

 पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और सेवा से हटाए गए अतिथि शिक्षकों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने उन्हह जमकर पीटा है।

दरअसल अतिथि शिक्षकों की सेवा को सरकार ने समाप्त कर दिया है। 31 मार्च को उनकी सेवा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन गेस्ट टीचर से सरकार ने सेवा लेने से मना कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इन्हें सेवा मुक्त कर दिया है।

जिसके बाद आज बिहार के तमाम अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान इनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद अतिथि शिक्षक आक्रोशित हो गए और सीएम आवास की ओर बढने लगे।

वही पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए पहले ही रोक दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास हुआ आवंटित, जानिए पूरा डिटेल


पटना : बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार के मंत्रियों को अबतक सरकारी आवास आवंटित नहीं हुआ था। वे पहले से मिले आवास में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें आवास आवंटित कर दिया है। 

जानिए किसे मिले कौन सा आवास

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को 5 देश रत्न मार्ग आवास हुआ आवंटित

विजय कुमार सिंह को तीन स्टैंड रोड 

दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ 

रेणु देवी को चार स्टैंड रोड आवास हुआ आवंटित

मंत्री हरि सैनी को 20 सेट डुपल्स बंगला गर्दनीबाग 

नीरज कुमार सिंह 112 नेहरू पथ 

सुरेंद्र मेहता को डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग 

जनक राम 6 पोलो रोड 

केदार प्रसाद गुप्ता को डुप्लेक्स बांग्ला गर्दानीबागा 

कृष्णनंदन पासवान डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग 

संतोष कुमार सिंह41 हार्डिंग रोड

प्रेम कुमार 3 सर्कुलर रोड 

मंगल पांडे 4 ट्रेलर रोड 

नितिन नवीन 3 ट्रेलर रोड 

नीतीश मिश्र 9 मेगल रोड

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आवंटित किया गया एक पोलो रोड

पटना से मनीष प्रसाद

सारण से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद रोहिणी आचार्य पूरे परिवार के साथ पहुंची बाबा हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर में राजद समर्थकों ने सभी का किया

पटना ; आरजेडी कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की टिकट मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान उनके साथ पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ की जलाभिषेक किया है। 

विदित हो कि लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है। 

इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भाव स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।

पटना से मनीष प्रसाद