सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे अतिथि शिक्षकों की पुलिस के साथ हुई झड़प, पुलिस ने किया बल प्रयोग

 पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और सेवा से हटाए गए अतिथि शिक्षकों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने उन्हह जमकर पीटा है।

दरअसल अतिथि शिक्षकों की सेवा को सरकार ने समाप्त कर दिया है। 31 मार्च को उनकी सेवा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन गेस्ट टीचर से सरकार ने सेवा लेने से मना कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इन्हें सेवा मुक्त कर दिया है।

जिसके बाद आज बिहार के तमाम अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान इनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद अतिथि शिक्षक आक्रोशित हो गए और सीएम आवास की ओर बढने लगे।

वही पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए पहले ही रोक दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास हुआ आवंटित, जानिए पूरा डिटेल


पटना : बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार के मंत्रियों को अबतक सरकारी आवास आवंटित नहीं हुआ था। वे पहले से मिले आवास में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें आवास आवंटित कर दिया है। 

जानिए किसे मिले कौन सा आवास

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को 5 देश रत्न मार्ग आवास हुआ आवंटित

विजय कुमार सिंह को तीन स्टैंड रोड 

दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ 

रेणु देवी को चार स्टैंड रोड आवास हुआ आवंटित

मंत्री हरि सैनी को 20 सेट डुपल्स बंगला गर्दनीबाग 

नीरज कुमार सिंह 112 नेहरू पथ 

सुरेंद्र मेहता को डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग 

जनक राम 6 पोलो रोड 

केदार प्रसाद गुप्ता को डुप्लेक्स बांग्ला गर्दानीबागा 

कृष्णनंदन पासवान डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग 

संतोष कुमार सिंह41 हार्डिंग रोड

प्रेम कुमार 3 सर्कुलर रोड 

मंगल पांडे 4 ट्रेलर रोड 

नितिन नवीन 3 ट्रेलर रोड 

नीतीश मिश्र 9 मेगल रोड

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आवंटित किया गया एक पोलो रोड

पटना से मनीष प्रसाद

सारण से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद रोहिणी आचार्य पूरे परिवार के साथ पहुंची बाबा हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर में राजद समर्थकों ने सभी का किया

पटना ; आरजेडी कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की टिकट मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान उनके साथ पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ की जलाभिषेक किया है। 

विदित हो कि लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है। 

इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भाव स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, महागठबंधन पर जमकर बरसे

पटना ; केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा है यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं लोकतंत्र के हत्यारे लोग हैं यह लोग एक जगह हो भी गए उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी की गारंटी चीन की गारंटी है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी हैं कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए। मोदी ने लोगों को आत्मनिर्भर होना सिखाया। मोदी की गारंटी यह है कि मोदी ने आत्मसम्मान सिखाया। मोदी की गारंटी है कि मोदी ने राफेल खरीद की मोदी की गारंटी यह है कि मोदी ने गारंटी यह है कि लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। यह लोग क्या बात करेंगे. इन लोगों के पास भ्रष्टाचार की गारंटी है।

उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की कई नेता पार्टी छोड़ रहे है। इसपर उन्होंने कहा कि इनका गठबंधन ही सीधे तौर पर भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद है। जहां की राजनीति ऐसी होगी वहां यही हाल होगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर पप्पू यादव की कोशिश जारी, अब राजद सुप्रीमो से किया यह आग्रह

पटना : पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव जी तोड़ प्रयास मे जुटे है। इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी जाप का पिछले दिनों कांग्रेस मे विलय तक कर दिया था। लेकिन इंडिया गठबंधन के बैनर तले पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल को गई है। राष्ट्रीय जनता दल ने वहां से अपना उम्मीदवार बीमा भारती को बनाया है। पप्पू यादव कांग्रेस के बैनर तले वहां चुनाव लड़ना चाह रहे हैं जिसको लेकर कई दिनों से विवाद बना हुआ है।

पप्पू यादव लगातार इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे है। पिछले दिनों उन्होंने यहा तक एलान कर दिया था कि इस सीट पर यदि राजद अपना निर्णय नहीं बदलता है तो यहां कांग्रेस और राजद के बीच फ्रेंडली फाइट होगी। वे 2 अप्रैल को यहां से नामांकन करेंगे। 

हालांकि इस बीच वे लगातार इस प्रयास मे जुटे है कि राजद यह सीट कांग्रेस को दे दे। हालांकि इसकी संभावन तकरीबन खत्म हो चुकी है। इसी बीच पूर्व सांसद ने एकबार फिर इसका प्रयास किया है।

कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कल देर रात एक ट्वीट किया है। और ट्वीट कर कहा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद आदरणीय लालू प्रसाद जी से आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और कांग्रेस के लिए छोड़ दे। 

 इसके साथी पप्पू यादव ने यह भी ऐलान किया है कि अब वह 2 अप्रैल को नामांकन नहीं करेंगे और अब 4 अप्रैल को वह पूर्णिया से नामांकन करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा होली के उपरांत गाड़ियों के सुगम परिचालन एवं भीड़ के मद्देनजर पटना जंक्शन का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा होली के उपरांत गाड़ियों के सुगम परिचालन एवं भीड़ के मद्देनजर पटना जंक्शन का निरीक्षण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा पटना जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया गया । 

महाप्रबंधक द्वारा क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही सुविधा , प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, पे एंड यूज सुविधाओं का जायजा लिया गया।

महाप्रबंधक प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुँचकर नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का जायजा    

लिया। उसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किये। 

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने पटना जंक्शन पर यात्रियों से चर्चा कर उपलब्ध करायी जा रही यात्री सुविधाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया। उन्होंने पटना जं. पर यात्रियों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक लिये। 

उन्होंने कर्मचारियों / अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहनेे का निर्देश दिया ।

33वें सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता, 2024 का पटना में हुआ आगाज़, डीएम ने किया उद्घाटन

पटना : 33वें सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता, 2024 का आगाज़ पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में किया गया।

जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं निदेशक, खेल विभाग श्री महेंद्र कुमार द्वारा अर्जुन अवॉर्डी श्री तेजस्विनी बाई ; एशियन गोल्डमेडलिस्ट श्री सचिन तंवर तथा अन्य अतिथियों के साथ आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में 33वें सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता, 2024 का उद्घाटन किया गया। 

इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोकसभा चुनाव, 2024 में मतदाताओं को वोट देने के लिए संदेश दिया जा रहा है। 3 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न राज्यों की टीम भाग ले रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी यादव द्वारा गीत के माध्यम से पीएम पर किए गए हमले पर जदयू का पलटवार, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह गीत गाकर नेता प्रतिपक्ष को दिया जवाब

पटना : देश की राजधानी दिल्ली में आज इंडी गठबंधन की रैली हुई। इस रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। 

दिल्ली के रामलीला मैदाम ने आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने एक फिल्मी गाने के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। तेजस्वी ने लोगों को गोविंदा की फिल्म का गाना याद दिलाया और मंच से गाने लगे। “तुम तो धोखेबाज हो.. वादा कर के भूल जाते हो’.. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे.. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे..जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे.. तुम तो धोखेबाज हो वादा कर के भाग जाते हो”।

इधर तेजस्वी यादव के रामलीला मैदान में इस गाने के माध्यम से पीएम पर किये हमले का जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा गाना गाकर ही पलटवार किया गया है।  

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए गाना गाते हुए कहा कि तुम तो बड़े घपलेबाज हो, सत्ता में आते हो तो सनम लूट मचाते हो, मां-बाप की पार्टी पर खूब इतराते हो। बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगो, भाई-बहन, माई-बाप को टिकट बांटोगे। जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

मुन्ना शुक्ला के जाति वाले बयान के बहाने बीजेपी ने राजद पर बोला हमला, लगाया यह आरोप

*

पटना : वैशाली लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला के जाति वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। बीजेपी ने इस मामले को लेकर राजद पर हमला बोला है।  

बीजेपी नेता व बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने आज पटना स्थितर भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और मुन्ना शुक्ला के दिए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा। 

जनक राम ने मुन्ना शुक्ला के उस बयान पर कि मैं भूमिहार हूं चमार नहीं अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिहार के अनुसूचित समाज का अपमान है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है और ना ही कोई बयान दिया है। राजद नेता पाप करेंगे और अपमान दलितों का करेंगे।  

उन्होंने कहा कि मैं मंत्री हूं और चमार समाज में पैदा हुआ हूं। मुझे अपने समाज पर गर्व है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने भी इसका खंडन नहीं किया। राजद फिर से बिहार में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहती है। 

बता दें कि बीते शनिवार को मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि वैशाली से आपके चुनाव लड़ने की बात हो रही है। भूमिहार समाज आपको वोट देगा क्या। इसी के जवाब में मुन्ना शुक्ला बोल गए कि मैं भी भूमिहार हूं चमार नहीं। यह मामला तूल पकड़ने के बाद हालांकि उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी भी मांग ली है। उन्होंने माफीनामा जारी करते हुए मीडिया के पास अपना बयान भी भेजा है। जिसमे कहा गया है कि उनका मक़सद किसी जाति की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई हैं तो वे माफ़ी माँगते हैं। 

पटना से मनीष प्रसाद

अरविंद केजरीवाल के समर्थन मे उनकी आप पार्टी द्वारा किया जा रहा रैली का आयोजन, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कसा यह तंज

पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल के अंदर हैं और उनके समर्थन में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसपर बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तीखा तंज कसा है। 

प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल के अंदर है और उनके समर्थन में रैली कर रहे हैं। यह सुनकर बड़ी हंसी आती है जैसे वह कोई स्वतंत्रता आंदोलन में जेल गए हो। 

कहा है कि रैली में वैसे ही लोग शामिल होंगे जो भ्रष्टाचार में शामिल है और ऐसे ही लोग केजरीवाल के साथ शामिल है। चाहे राजद के तेजस्वी यादव ही क्यों ना हो कोर्ट के फैसले क्या सम्मान किया जाना चाहिए ना कि उनके समर्थन में रैली।  

घपला घोटाला कीजिएगा तो जेल तो जाना ही पड़ेगा। दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार की कार्यकलापों को नजदीक से देख रही है और आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। 

पटना से मनीष प्रसाद