मां गंगा के आंचल से पालीथीन कचरे को साफ-सुथरा किया
प्रयागराज। अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों संग प्रयागराज के संगम तट, अष्टभुजा घाट, दशाश्वमेध घाट पर रंग पंचमी के शुभ अवसर पर मां गंगा के आंचल से पालीथीन कचरे को साफ-सुथरा किया।
अनामिका चौधरी ने तटीय क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी लोगों को, दुकानदारों को, कर्मचारियों को, घाटियों, नाइयों, नाविकों को मतदान करने की शपथ दिलाई । उन्होंने सभी को अपने एक मत का महत्व बताया और कहा कि धारा 370,35अ,500 वर्षों से संघर्ष कर रहे भगवान श्री राम जी का भव्य ,नव्य, दिव्य, नव निर्मित मंदिर बनवाया,सीएए का लागू आदि प्रमुख कार्य आपके एक एक मत से ही संभव हो सका है।
इसके पूर्व मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, राकेश मिश्रा, रजत केसरवानी, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठी, रामजी शर्मा अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, आर पी दुबे पत्रकार, वेदांती पाठक, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय,अनुज दत्त मिश्रा, पूजा केसरवानी, पंकज गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, मेज़र सुनील निषाद आदि ने लगभग दो गाड़ी पुराने माला-फूल, तस्वीरों आदि को एकत्रित कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।

Apr 01 2024, 11:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k