पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक।
हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े पुलिस, कारा, रेलवे, मीडिया, बिजली, बीएसएनएल, डाक, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन सेवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्र संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं तकनीकी बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होेंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों/कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा है जो मतदान दिवस के दिन ड्यूटी में रहेगें और आवश्यक सेवा में होने के कारण उन्हें मतदान करने हेतु अवकाश नहीं मिल सकेगा ।
आवश्यक सेवा के ऐसे सभी पदाधिकारी और कर्मी डाक मतपत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने विभाग/कार्यालय के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से फॉर्म 12 डी प्रस्तुत करेंगे जिसके जांचोंपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें मतदान हेतु डाक मतपत्र निर्गत किया जाएगा । उक्त डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर दी जाएगी।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12 (डी) की जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/प्रतिनिधियों से कहा कि वो ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें और अपने संस्थान/विभाग से एक ही दिन सभी अब्सेंटी वोटर्स को लेकर आयें ताकि डाक मतपत्र से मतदान की बारीकियों को समझने में आसानी हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। आपको बता दें कि पुलिस,बिजली,रेलवे,फायर फाइटर, चिकित्सा, बीएसएनएल,मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 9 विभागों के कर्मी अब्सेंटी वोटर्स की श्रेणी में आते है।
इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे (No voters should be left behind)। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग के नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं उज्जवल चौरसिया , जिला जन सम्पर्क पदधिकारी रोहित कुमार, सिविल सर्जन एवं मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुडे़ विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Mar 30 2024, 17:01