पूर्व सांसद राम सिंह लालू प्रसाद यादव से मिले, वैशाली से चाहते हैं चुनाव लड़ना

पटना : पूर्व सांसद राम सिंह लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद बाहर निकले रामा सिंह वैशाली से चुनाव लड़ना चाहते हैं. 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है जैसे ही कोई फैसला होगा इसकी जानकारी हम आपको दे देंगे. 

राम सिंह से बार-बार पूछा गया कि शिवहर या वैशाली कहां से आप चुनाव लड़ेंगे उन्होंने सिर्फ इतना बात कहा कि अभी कोई डिसाइड नहीं हुआ है हम इसकी जानकारी आपको समय पर दे देंगे.

पटना से मनीष

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 32 वा केन्द्रीय परिषद की बैठक आयोजित

पटना: आज दिनांक 30 मार्च 2024 को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 32 वा केन्द्रीय परिषद की बैठक रेलवे कौलनी स्थिति सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री डी के पाण्डेय एवं महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम इस बैठक में दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

 इसके बाद सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत ई सी आर के यु पटना शाखा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव श्री विजय कुमार जी एवं राजेंद्र नगर शाखा के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार एवं शाखा सचिव श्री रोहित कुमार जी के द्वारा माला और बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष श्री डि के पाण्डेय जी ने सभा की शुरूआत की ।

   

इस कार्यक्रम में अपना श्री डी के पाण्डेय, महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव,पी एन एम प्रभारी श्री एस एस डी मिश्रा जी, विरेन्द्र यादव, मनोज कुमार पाण्डेय, मिथलेश कुमार,केदार ,बी बी पासवान एस सी त्रिवेदी, मनोज कुमार पटना शाखा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह शाखा सचिव श्री विजय कुमार जी, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,रोहित कुमार संतोष कुमार,एच पी सिंह,ए पी सिंह,सुमन, मुकेश राम,रवि रंजन म्रदुला कुमारी समेत हाजिपुर जोन के पांचों मंडलों के 51 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष शाखा सचिव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

   

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज करमचारिय़ो के हर समस्या का समाधान प्रशासन से बात कर हर सम्भव प्रयास कर रहा है आज दिन पर दिन गाढियो की सखया बढती जा रही है और कर्मचारियों की समस्या घटती जा रही है यह एक गम्भीर मामला है प्रायः हर विभाग की स्थिति यही है चाहे वह वनिज विभाग, कैरेज, इलेक्ट्रिक, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, सिग्नल टी एल आई, कोई विभाग हो सभी विभागों में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है फिर भी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में अपना काम बखूबी निभा रहे हैं रनिंग कर्मचारियों से ज्यादा काम लिया जा रहा है जबकि यह सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है महामंत्री जी ने कहा कि प्रशासन से बात कर इस पर निर्णय लेने की आवश्यकता है ।

    

महामंत्री श्री वास्तव जी,डी के पाण्डेय जी,एस एस डी मिश्रा जी ने कहा कि आज औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपने 100 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है यह हम सबों के लिए बहुत ही गर्व की बात है आज तक कोई भी युनियन अपना कार्यकाल 100 वर्ष पुरा नही कर सका है औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन ही एकमात्र कर्मचारियों का दुख दर्द समझने वाला युनियन है जो अपना 100 वर्ष पुरा किया 100 वर्ष पुरा होने पर दिल्ली में शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है।

 जिसमें पूरे भारतवर्ष के 16 जोन के अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत लाखों की संख्या में कर्मचारी सम्मिलित्रों में साथ ही साथ विदेशी मेहमान भी सम्मिलित होंगे ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सभी केंद्रीय पदाधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन और ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 100 वा वर्ष पुरा होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और कर्मचारियों में काफी उत्साह है।

पटना से मनीष

राजद महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल पहुंची लालू यादव के आवास पर, शिवहर से चुनाव लड़ने की दावेदारी जताने की आशंका

पटना: राजद महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल पहुंची लालू आवास पर, लालू प्रसाद यादव और रबड़ी देवी से मुलाकात की और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने भी शिवहर से चुनाव लड़ने की दावेदारी जताई है.

 मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की सिपाही हूं और जनता दल यू की कैंडिडेट लवली आनंद वहां से बुरी तरीके से पराजित होगी क्योंकि लवली आनंद के विरोध में पूरा शहर में माहौल बना हुआ है नीतीश कुमार को ही पता है कि वह चुनाव हार जाएंगी लेकिन उसके बावजूद उन्हें टिकट दिया गया एक अपराधी की बीवी को कभी अपना प्रतिनिधि नहीं बनाएगी. 

उनसे पूछा गया कि क्या आप भी चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने यही कहा कि पार्टी को जो फैसला होगा वह उसे मानेगी ।

पटना से मनीष

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज का दिन गौरवशाली दिन है कि जब जननायक को भारत रत्न की उपाधि दी जा रही है लेकिन लालू प्रसाद यादव अपने आप को अति पिछड़ा का मसीहा कहते हैं लेकिन इसी आती मिश्रा के मसीहा से जब शिवनंदन पासवान उस समय विधानसभा के उपाध्यक्ष थे।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव से कहा कि आप कर पूरी ठाकुर जी को सदन में आने वाले हैं उनको मंगवा ले लेकिन लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह दो-दो बार मुख्यमंत्री रह गए वह अपनी गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं जरूरत पड़ेगी तो वह रिक्शा से ही आ जाएंगे सीधे तौर पर नीरज कुमार का कहना है यह कर्पूरी ठाकुर जननायक का अपमान था लालू प्रसाद यादव अपने आप को अति पिछड़ा का मसीहा कहते हैं लेकिन यह अति पिछला का तिरस्कार करते हैं इस पूरे पत्र का खंडन लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल हिम्मत है तो करके देखें।

पटना से मनीष

लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले ने प्रत्याशियों के नाम का किया घोषणा

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में भाकपा माले को मीली तीन सीट पर आज पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। 

काराकाट से राजाराम कुशवाहा ,आरा से सुदामा प्रसाद, वही सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से संदीप सौरभ होगे प्रत्याशी। पार्टी ने अधिकारी रुप के इन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

वही अगिआंव सुरक्षित सीट से बाई चुनाव के लिए पार्टी ने शिवप्रकाश रंजन की घोषणा की है।

पटना से मनीष

बीजेपी सांसद भीम सिंह ने जन्नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने पर व्यक्त की खुशी

 

पटना: बीजेपी सांसद भीम सिंह का बयान– आज का दिन बिहार के लिए गौरव की बात है। महान समाजवादी नेता जन्नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।ये खुशी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, पुरा देश और बिहार उनके लिए आभारी है।जन्ननायक कर्पूरी ठाकुर का सम्मान समाजवाद का सम्मान है।देश के करोड़ो गरीबो और वेजुबानो का सम्मान है।दो दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे।बिहार की सेवा की उन्होंने बिहार उनकी कर्मभूमि थी।ऐसे जननायक को किसी सरकार ने सम्मानित नही किया।

भारत रत्न की मांग कई सालो से की गयी कोंग्रेस और राजद ने इसपर ध्यान नही दिया,लालू प्रसाद रेल मंत्री थे लेकिन उन्होंने ध्यान नही दिया,कर्पूरी को सम्मान तब मिला जब गरीब का बेटा पीएम बना, कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था,भारत रत्न को परिवार तक सिमित किया था।

बीजेपी सांसद ने कहा नेहरू जी ने खुद को सम्मानित कर लिया 

इंदिरा गांधी ने भी खुद को सम्मानित कर लिया था और

कांग्रेस ने राजीव गांधी को भी सम्मानित किया अम्बेडकर,कर्पूरी,पटेल को कभी सम्मानित नही किया।अम्बेडकर साहब को उस सरकार ने सम्मानित किया जिसको बीजेपी का समर्थन था।

पटना से मनीष

राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न सम्मान समारोह आयोजित,कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को भारत रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें कर्पूरी ठाकुर , चौधरी चरण सिंह , नरसिम्हा राव और डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति रविवार को उनके आवास पर जाकर सम्मानित करेंगी।

 वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने ने कहा की पीएम मोदी के शासनकाल में सभी वर्गों को सम्मान मिला है सामाजिक न्याय के जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजद और उनके सहयोगियों ने वोट तो बटोरी लेकिन किसी ने उनके रास्ता को नहीं अपनाया और ना ही वाजिब सम्मान दिया

 लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उन सभी सदस्यों को सम्मान कर रहे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके राज्य का गौरव बढ़ाया देश के विकास में बहुमूल योगदान दिया और गरीबों के लिए कल्याणकारी काम किया है 

मोदी सरकार ने मंडल कमंडल और आर्थिक सुधार दिशा में सुधार करने वाले महान हस्तियों सम्मान करने का पुनीत काम किया है शनिवार को राष्ट्रपति भवन में अद्भुत दृश्य होगा जब जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी और कृषि के क्षेत्र में अनेक अनुसंधान करने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ एम एस स्वामीनाथन को मरणोपरांतभारत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

 वही अयोध्या में श्री राम मंदिर के सूत्रधारों में से एक पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्णा आडवाणी को घर जाकर महामहिम के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा

2 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भरेंगे अपना नामांकन

महागठबंधन से सीट नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा चुनाव क्षेत्र से नामांकन करने की घोषणा कर दी

 पप्पू यादव की निजी सचिव अजय जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति किया जारी कर कहा है कि 2 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया में नामांकन करेंगे.

 पूर्णिया में महागठबंधन टूट गया है और अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी बीमा भारती और कांग्रेस के प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच फ्रेंडली फाइट मुकाबला होगा

 बीमा भारती को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने पप्पू यादव को उम्मीदवार बनाया है.

आख़िर क्यूं जदयू जहानाबाद उमीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को अपने ही क्षेत्र में करना पड़ रहा है विरोध का सामना
आख़िर क्यूं जदयू जहानाबाद उमीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को अपने ही क्षेत्र में करना पड़ रहा है विरोध का सामना

आख़िर क्यूं जदयू जहानाबाद उमीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को अपने ही क्षेत्र में करना पड़ रहा है विरोध का सामना

दिल्ली से पटना लौटे रविशंकर प्रसाद का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पटना साहिब से फिर प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद ने शीर्ष नेतृत्व

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद को एकबार पटना साहिब से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली से सिंबल लेकर रविशंकर प्रसाद आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। 

रवि शंकर प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का बहुत ही शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हम पर एक बार फिर विश्वास जताया है। 

वहीं विपक्ष के सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि आप इंतजार कीजिए हम 40 का 40 सीट जीतेंगे। इंडिया गठबंधन को सीट का बंटवारा करने दीजिए, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमला करने का अधिकार है। लेकिन जनता जीत हमारी तय करेगी। 

पटना से मनीष प्रसाद