हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।
Image 2Image 3





हज़ारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग शुक्रवार को देर शाम सरदार चौक रोड के मजार के समीप रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया। शहर में बढ़ते गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है। हजारीबाग यूथ विंग के उपाध्यक्ष जयप्रकाश खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगातार दूसरी वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि आपके द्वारा यह काफी सराहनीय सेवा की जा रही है। हम सभी संस्था के आभारी हैं। वही दूसरी और कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग लोगों का विशेष सहयोग मिला। संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। साथ ही कहा की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।
हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।
Image 2Image 3



हज़ारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग शुक्रवार को देर शाम सरदार चौक रोड के मजार के समीप रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया। शहर में बढ़ते गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है। हजारीबाग यूथ विंग के उपाध्यक्ष जयप्रकाश खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगातार दूसरी वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि आपके द्वारा यह काफी सराहनीय सेवा की जा रही है। हम सभी संस्था के आभारी हैं। वही दूसरी और कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग लोगों का विशेष सहयोग मिला। संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। साथ ही कहा की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।
हजारीबाग: बगोदर में फुटपाथ की दुकानों में लगी भीषण आग, दस दुकानें जल कर राख, लाखो की संपति का नुकसान

Image 2Image 3

हजारीबाग: बगोदर बाजार में फुटपाती दुकान में अचानक आगजनी की घटना घटी हैं. आगजनी की घटना सुबह पांच बजे की हैं. घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर बाजार में पुरानी जीटी रोड़ पर कई फुटपाथ दुकान हैं. जिसमें कई तरह की दुकान है. जिनमें करीब दस दुकानों में अचनाक आग लग गयी।

आग की लपटे इतनी तेज थी. कि एक - एक करते हुए सभी की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. आग के कारण दुकानों में रखे समान भी ब्लास्ट कर रहे थे. बताया जाता है कि सभी दुकानों को मिलाकर करीब 30 लाख रुपये के समान जल गया है. इधर आग को बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी जुट गए. बढ़ते आगजनी को लेकर अपनी- अपनी दुकानों को भी लोग हटा रहे है।आग कैसे लगी है इसका पता नही चल पाया हैं।

मौके पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजय कुमार राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुँच कर आग जनी की जानकारी ली है. इधर काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका।

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री व भवन मलबा को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश

Image 2Image 3

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के मुख्य मार्गों एवं रामनवमी रूट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भवन निर्माण एवं भवन मलबा जैसे ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि का भंडारण/रखना सख्त मना है।

इसके लिए ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अधिनियम 2016 के अंतर्गत (ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि) पाये जाने पर एक हजार रूपये से पाँच हजार रूपये तक का प्रावधान है।

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मार्गो पर दो दिनों के अन्दर अपने मकान एवं प्रतिष्ठान के सामने को स्वयं हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है,ऐसा नही करने पर नगर निगम,हजारीबाग टीम के द्वारा हटाने पर उसमें आई व्यय राशि की वसूली के साथ आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा।

पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक।

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी।

इस बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े पुलिस, कारा, रेलवे, मीडिया, बिजली, बीएसएनएल, डाक, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन सेवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्र संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं तकनीकी बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होेंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों/कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा है जो मतदान दिवस के दिन ड्यूटी में रहेगें और आवश्यक सेवा में होने के कारण उन्हें मतदान करने हेतु अवकाश नहीं मिल सकेगा ।

आवश्यक सेवा के ऐसे सभी पदाधिकारी और कर्मी डाक मतपत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने विभाग/कार्यालय के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से फॉर्म 12 डी प्रस्तुत करेंगे जिसके जांचोंपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें मतदान हेतु डाक मतपत्र निर्गत किया जाएगा । उक्त डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12 (डी) की जानकारी दी गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/प्रतिनिधियों से कहा कि वो ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें और अपने संस्थान/विभाग से एक ही दिन सभी अब्सेंटी वोटर्स को लेकर आयें ताकि डाक मतपत्र से मतदान की बारीकियों को समझने में आसानी हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। आपको बता दें कि पुलिस,बिजली,रेलवे,फायर फाइटर, चिकित्सा, बीएसएनएल,मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 9 विभागों के कर्मी अब्सेंटी वोटर्स की श्रेणी में आते है।

इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे (No voters should be left behind)। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग के नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं उज्जवल चौरसिया , जिला जन सम्पर्क पदधिकारी रोहित कुमार, सिविल सर्जन एवं मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुडे़ विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

महागठबंधन (Inc)कांग्रेस पार्टी के हजारीबाग भावी सांसद प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल का किया गया जोरदार स्वागत

Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा महागठबंधन (inc) कांग्रेस पार्टीके भावी सांसद प्रत्याशी सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल का हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला गुलदस्ता एवं नारा बाजी के साथ जोरदार भाव्य तरीके से स्वागत किया गया।।

इस स्वागत कार्यक्रम मैं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हजारीबाग जिला के सभी वरिष्ठ नेता गण, विधायक प्रतिनिधि गण,प्रखंड अध्यक्ष गण,सभी मोर्चा के नेता गण,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।।

खरवार भोगता समाज विकास संघ ने मनाया नीलांबर पीतांबर शहीद दिवस

हजारीबाग - बुधवार को खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के द्वारा शहर के नीलांबर पीतांबर चौक के समीप स्थित न्यू स्टेडियम में नीलांबर पीतांबर का शहीद दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालदेव गंझू ने की।

Image 2Image 3

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं करण जायसवाल के साथ ही संघ के कई पदाधिकारी मंचासीन हुए। वहीं इस कार्यक्रम में जे०पी० पटेल भी मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के गणमान्य लोगों द्वारा नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।

तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में बालदेव गझू ने शहीद नीलांबर पीतांबर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए आज के युवाओं को उनसे सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए।अपने संबोधन में समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की। कहा कि जब भी स्वतंत्रता संघर्ष की चर्चा होगी, नीलांबर पीतांबर की शहादत स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी।

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में सचिव खुलेश्वर कुमार भोक्ता, कोषाध्यक्ष विजय सिंह भोक्ता, गौतम गंझु, धनराज सिंह भोक्ता, मालती देवी, बबिता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में भोगता समाज के लोग मौजूद थें।

‘‘अपवर्जित समूहों के लिए सुगम मतदान’’ विषयक प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन


Image 2Image 3

हजारीबाग: राज्य के सभी दिव्यांग शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण, पचासी वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाता, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे शिशुओं की माताओं को भी अन्य नागरिकों की तरह समान वैधानिक अधिकार प्राप्त है।

 चुनाव की प्रक्रिया इन्हें लोकतंत्र में समान रूप से अपनी भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करती है। अतएव इनके लिए अनिवार्यरूपेण हरेक मतदान केन्द्र पर सुलभ मतदान की व्यवस्था रखी जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज निर्वाचन सदन, धुर्वा, राँची के सभागार में राज्य के सभी जिलों से आए सभी समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा के लिए ‘‘अपवर्जित समूहों के लिए सुगम मतदान’’ (Accessible Voting for Marginalised People) विषयक प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसे नागरिकों को समान भागीदारी के लिए ‘भारत के संविधान’ का अनुच्छेद - 326, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम - 2016, निर्वाचन संचालन नियमावली के नियम 49 एन के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

 इसके अलावे मतदान प्रक्रिया में इनकी सुविधा के लिए डिजिटल तकनीकों के प्रयोग पर भी बल दिया गया है। राज्य के सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसके लिए नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं। उन्हें अपने स्तर से हरेक विधानसभाई निर्वाचन क्षेत्र के लिए सेक्टर ऑफिसर नामित कर गैर-राजनैतिक एवं निरपेक्ष स्वयंसेवी संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर संगठनों आदि की मदद से अपवर्जित समूह के योग्य नागरिकों के डोर टू डोर सर्वे, छूटे हुए अर्हता प्राप्त नागरिकों के नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने तथा मतदान में इनकी सुगमता के लिए समयबद्ध रूप से काम करना है। 

अपवर्जित समूहों के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक स्वयं आने-जाने में अक्षम हों उन्हें मतदान केन्द्र पर आने-जाने की स्थानीय व्यवस्था के साथ-साथ मतदान केन्द्र में शेड, कुर्सी-बेंच, व्हील चेयर, स्वयंसेवकों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाना है साथ ही यदि अपवर्जित समूह के कोई मतदाता जो चुनाव सिंबल खुद नहीं पहचान पाएँ वहाँ मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी उन्हें सहायक के रूप में 18 वर्ष से कम आयु के किसी किशोर को वोटिंग हेतु साथ लिए जाने की अनुमति दे सकेंगे।

प्रशिक्षण सत्र में निःशक्तता आयुक्त श्री अभय नंदन अम्बष्ठ ने निःशक्तता आयोग द्वारा मतदाता के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा द्वारा मतदाता सूची एवं मतदान के बारे में बताया गया। उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वीप कार्यक्रम, अच्छे कार्यों के लिए बीएलओ को सम्मानित करने आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 

निदेशक समाज कल्याण विभाग श्री शशि प्रकाश झा द्वारा मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा में पेयजल, बिजली, हेल्प.डेस्क, पोस्टर.साईनेज, रैंप, दिव्यांगजनों के लिए वॉलेंटियर की उपलब्धता के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर बीएलओ की सहायता के लिए चयनित स्वंय सेवकों के प्रशिक्षण की जानकारी साझा की। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी श्रीमती गीता चौबे द्वारा मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं दिव्यांग/वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए यातायात की सुविधा, वोलेंटियर्स एवं मेडिकल किट आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार द्वारा सोशल मीडिया, सक्षम ऐप, निःशक्तता के लिए सोशल मीडिया के बारे में बिंदुबार जानकारी साझा की गयी। 

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बूथों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित कराये गए राज्य स्तरीय सोशल ऑडिट सर्वे के समन्वयक श्री हलदार महतो ने इस सर्वे में प्राप्त महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुबार चर्चा की।

 साथ ही निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं सेवी ग्रुप साईट सेवर्स की सपना सुरीन द्वारा मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को आनेवाली संभावित कठिनाईयों एवं स्थानीय तौर पर उनके त्वरित निराकरण के संबंध में चर्चा की ।

हजारीबाग में बेहद सादगी पूर्वक होली समारोह का किया गया आयोजन


Image 2Image 3

हजारीबाग: होली महापर्व के शुभ अवसर हजारीबाग में होली समारोह का आयोजन किया गया। 

यह समारोह बेहद ही सादगी पूर्वक संपन्न किया गया इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने होली के गीत पर सभी को जमकर झुमाया। इसके बाद सभी ने गीत प्रस्तुत किया। सभी ने आनंदित होकर होली महापर्व का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम के साथ संपन्न किया। 

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही बीते वर्ष की भूल चूक को माफ कर एक नई गाथा लिखने की परंपरा प्रारंभ किया।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की सदैव सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती है संस्था आने वाली रामनवमी महापर्व में भी कई कार्यक्रम संस्था के द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है। 

लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।

 मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।