Patna

Mar 29 2024, 13:17

बिहार में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का हुआ अधिकारिक एलान, जानिए डिटेल

पटना : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आज शुक्रवार बिहार के 40 सीटों के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस व वामदलों के बीच आधिकारिक रूप से सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई। 

राजद के प्रदेश कार्यालय में इंडिया गठबंधन की ओर प्रेस-वार्ता का आयोजन कर इसका एलान किया गया। 

इसमें राजद 26, कांग्रेस 9 और वामदलों के खाते में 5 लोकसभा सीटें गई हैं। पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस की तमाम कोशिशें असफल साबित हुई हैं। पूर्णिया सटी राजद के खाते मे ही गई है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 29 2024, 09:46

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का किया गठन, भ्रामक पोस्ट के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

पटना : चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।यह टीम सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पटना जिले के प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखने के लिए 43 वीडियो सर्विलेंस टीम की तैनाती कर दी है।

पटना जिले से सटे सभी जिले अरवल, भोजपुर, सारण, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के नजदीकी केंद्रों पर 32 चेक पोस्ट बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ नदी घाटी दल की तैनाती कर दी गई है।

प्रत्याशियों के खर्चों पर विशेष नजर के लिए भी टीमों का गठन कर दिया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 28 2024, 21:35

महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने पटना जंक्शन पर होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड को लेकर की गयी तैयारियों का लिया जायजा


हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल द्वारा होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं । महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने आज संध्या पटना जंक्शन पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया ।

महाप्रबंधक ने पटना जंक्शन स्थित एकीकृत सुरक्षा प्रणाली नियंत्रण कक्ष (सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम), यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, पे एंड यूज आदि का जायजा लिया ।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने पटना जंक्शन पर यात्रियों से चर्चा कर उपलब्ध करायी जा रही यात्री सुविधाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया । उन्होंने पटना जं. पर नई दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति के यात्रियों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक लिया । उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहनेे का निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने पटना जं. पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि होली के उपरांत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा भीड़ प्रबंधन तथा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु कई कदम उठाए गए हैं । नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, सिकंदराबाद, कोटा, जयपुर, जोधपुर, रांची, टाटा आदि स्टेशनों के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस साल होली के दौरान 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी गयी ।

इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा 317 फेरे लगाये जाएंगे । इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा लगभग 05 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध करायी गयी हैं । होली के उपरांत अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा बिहार से देश विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के 100 फेरे लगाए जा चुके हैं

तथा प्रतीक्षा सूची और भीड़ पर नजर रखा जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार और स्पेशल ट्रेन चलायी जा सकती है । यात्रियों की सहायता हेतु प्रमुख स्टेशनों पर ‘‘मे आई हेल्प यू/हेल्प डेस्क‘‘ एवं मेडिकल बूथ बनाए गये हैं जहां संबंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं। यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोल गये हैं। 

Patna

Mar 28 2024, 19:19

एनडीए में साथ आने के बाद सीएम नीतीश और चिराग पासवान के बीच कड़वाहट हुई खत्म ! यह तस्वीर कुछ ऐसा ही कर रहा बयां

पटना : नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच बीते कुछ वर्षों में भारी कड़वाहट देखने को मिल रही थी। दोनो लगातार एक-दूसरे पर हमलावर रहते थे। खासकर चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर कोई भी हमला करने का मौका हाथ नहीं देना चाहते थे। 

लेकिन एकबार फिर से सीएम नीतीश कुमार के एनडीए के साथ आने और लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान को एनडीए से पांच सीट मिलने के बाद ऐसा लगता है कि दोनो के बीच रिश्ते सुधरने लगे है। आज एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। 

दरअसल भाजपा नेता के साथ चिराग पासवान आज सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। दौरान उनके साथ बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी नेता मंगल पांडेय और जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। 

इनलोगों के पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार ने गर्मजोशी के साथ चिराग पासवान का स्वागत किया। इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने सारे गिले शिकवे भूलकर चिराग के कंधे पर हाथ रखकर पीठ थपथपाया। 

बता दें कुछ दिन पहले तक दोनों के रिश्ते में काफी तल्ख थे। दोनो एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 28 2024, 12:38

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरा डिटेल

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज 28 मार्च को दूसरे चरण के चुनाव को लेकर जारी हुए नोटिफिकेशन के साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जाएंगे। जबकि 26 अप्रैल को मतदान होगा। 

दूसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होगा। जिनमें भागलपुर. बांका. पूर्णिया.. कटिहार. किशनगंज शामिल है। इन लोकसभा क्षेत्रों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 

दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी को विशेष निर्देश जारी किया है। भागलपुर बांका पूर्णिया कटिहार किशनगंज के जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया को कराया जाए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 28 2024, 12:37

एनडीए के नेताओं का दावा, बिहार में हम 40 के 40 सीट जीतेंगे

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। सभी दल के प्रत्याशी आज अपना नामांकन करेंगे। ऐसे में एनडीए के तमाम नेता श्रवण कुशवाहा,सम्राट चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा पटना से रवाना हुए।

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 में से 40 सीट जीतेगी।

वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा पहला चरण के नामांकन का आखिरी दिन है और आज 3 जगहों पर नामांकन है। हम लोग 40 में से 40 लोकसभा सीट जीतेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 28 2024, 12:02

नरेंद्र मोदी के ऊपर लोगों को अटूट विश्वास, बिहार की जनता धर्म और जाति से उपर उठकर करेगी मतदान : उपेन्द्र कुशवाहा

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण के नामांकन की आज अंतिम तारीख है। वहीं दूसरे चरण के आज अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। 

चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता अपने-अपने नामांकन क्षेत्र में जाने की तैयारी में लग गए हैं। वहीं नामांकन में जाने के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगो की 100% तैयारी है और हम लोग पहले से भी तैयार थे। जिस दिन रिजल्ट आएगा परिणाम सब लोग देखेंगे। 

उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर लोगों को अटूट विश्वास है। बिहार की जनता जाति धर्म से उठकर मतदान करने का मन बना चुकी है। बस औपचारिकता बाकी है। नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है। गठबंधन में हम सब लोग मिलजुलकर चुनाव के बैतरणी को पार करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 27 2024, 18:43

पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के बीच हो सकता है तकरार, बीमा भारती को राजद का सिंबल मिलने के बाद पप्पू यादव ने कही यह बड़ी बात

पटना : पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के राजद और कांग्रेस के बीच तकरार होने की संभावना नजर आ रही है।

इस सीट से चुनाव के लिए राजद की ओर बीमा भारती को सिंबल मिलने के बाद यह तय हो गया है कि बीमा भारती ही महागठबंधन से चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने इस बात की खुद घोषणा करते हुए बोली हैं कि मैं पूर्णिया से ही चुनाव लडूंगी। मुझे सिंबल दे दिया है।

इधर हाल ही मे अपनी पार्टी का कांग्रेस मे बिलय करने वाले पप्पू यादव ने एक बार फिर ताल ठोकते हुए कहा कि मैं पूर्णिया नहीं छोडूंगा और पूर्णिया से ही चुनाव लडूंगा।

पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे साथ है और फैसला उनको करना है। लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता है। 

कहा कि पिछले एक साल से मैं पूर्णिया में आशीर्वाद यात्रा के तहत घूम रहा हूं। पूर्णिया के जनता मुझे बेटा मान चुकी है और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। जिस दिन नामांकन करूंगा आप लोग को जानकारी हो जाएगी। 

बीमा भारती मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह है। वही पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस के विचारधारा को मुझे मजबूत बनाने के लिए लगातार पूर्णिया में घूम रहा हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Mar 27 2024, 16:45

महागठबंधन के सीटों के बंटवारे में फंसे पेज पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कही यह बात

 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है अब प्रचार किए जाएंगे और दूसरी सूची भी स्टार प्रचारकों की जारी होगी 

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आएंगे बिहार में प्रचार करेंगे ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही है

सम्राट चौधरी ने कहा वही महागठबंधन के सीटों के बंटवारे में फंसे पेज पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनका मसाला है सबको लड़ना है लड़े कोई फायदा नहीं

 महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में फंसे पेच पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है 

बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन का आधार ही भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर टिका हुआ है इस तरह की मुसीबतें आती रहेगी 

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का आधार खत्म हो चुका है और महागठबंधन में बने रहना उसकी मजबूरी है साथ ही साथ सत्ता रहने के लिए कांग्रेस इस तरह के समझौते करते रहती है

Patna

Mar 27 2024, 12:49

बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कसा तंज, कही यह बात

पटना : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की आज अंतिम तिथि है। लेकिन बिहार में महागठबंधन के बीच अबतक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। जिसे लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसा है। 

उन्होंने कहा है कि एक कहावत है कि बिल्ली और बंदर के रोटी बाँटने की 16 सीट बिना गठबंधन धर्म का पालन किए बाँट लिए अब चले है गठबंधन धर्म का पालन करने। महागठबंधन घटक दलों के नेता अब दिल्ली दौड़ें या मुंबई ये पेंच सुलझने वाला नहीं है। महागठबंधन के घटक दलों में पेज इतना उलझ चुका है कि अभी सुलझाने वाला नहीं है अब उनके नेता दिल्ली दौड़े या मुंबई अब सुलझने वाला नहीं है।  

कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय, औरंगाबाद इन सीटों को लेकर जहां बात अटकी थी अभी भी वहीं पर है. कांग्रेस की स्थिति हास्याप्रद बन गई है। कांग्रेस आला कमान राजद के सामने घुटने टेक दिया है।  

कहा कि उनकी मांग 11 सीटों की लेकिन राजद उन्हें 6 सीट भी देने को तैयार नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी होने के दम भरने वाले कांग्रेस की स्थिति यह है कि चुल्लू भर पानी में डूबने के बराबर है। बिहार बंगाल ही नहीं यूपी में भी कांग्रेस सीट के लेकर गिड़गिड़ाते हुए दिख रही है। बिहार की तो बात ही और है। तेजस्वी की तीर कहीं चलने वाली नहीं है। इसलिए महागठबंधन दलों के सामने अपने तेजी दिख रहे है।  

एक कहावत थी बिल्ली और बंदर की रोटी बांटने की 16 सीटों के बंटवारा बिना गठबंधन धर्म के पालन किए बिना हो गया। पिछले लोकसभा चुनाव में जिरो पर आउट होने वाले राजद के सामने वाम दल और कांग्रेस भिखारी बनकर खड़े हैं। महागठबंधन में यह राजद की दादागिरी नहीं तो यह और क्या है। 

पटना से मनीष प्रसाद