लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरा डिटेल
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज 28 मार्च को दूसरे चरण के चुनाव को लेकर जारी हुए नोटिफिकेशन के साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जाएंगे। जबकि 26 अप्रैल को मतदान होगा।
दूसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होगा। जिनमें भागलपुर. बांका. पूर्णिया.. कटिहार. किशनगंज शामिल है। इन लोकसभा क्षेत्रों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है।
दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी को विशेष निर्देश जारी किया है। भागलपुर बांका पूर्णिया कटिहार किशनगंज के जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया को कराया जाए।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 28 2024, 19:19