आजमगढ़: बरदह के सोहौली गांव में फरार अभियुक्त के घर कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा
मार्टीनगंज ( आजमगढ़ ) । बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी वांछित अभियुक्त के घर पर पवई थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को दफा 82 का नोटिस चस्पा किया है । पवई थाना के उप निरीक्षक बद्री नाथ मौर्य ने बताया कि अगर वांछित अभियुक्त ने कोर्ट में सरेन्डर नहीं किया तो अभियुक्त के ऊपर दफा 83 के तहत कार्यवाई की जाएगी ।
बरदह थाना के सोहौली गांव निवासी सोनू भारती उर्फ संजीत पुत्र मुकेश उर्फ महेश के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 266 बटे 2023 धारा 379 , 411 आईपीसी के तहत पवई थाना में मुकदमा दर्ज है । पवई थाना के उपनिरीक्षक बद्रीनाथ मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वांछित अभियुक्त सोनू काफी दिनों से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर कई बार पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर और संभावित स्थानों पर दबिश दिया ,लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने 82 की कार्रवाई का आदेश दिया। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद पवई थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर पहुंचकर दफा 82 की नोटिस चस्पा किया ।
पवई थाना के उपनिरीक्षक बद्रीनाथ मौर्य ने
ने रविवार को बताया कि धारा 82 की नोटिस अभियुक्त के घर चस्पा कर दी गई है। वांछित अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
Mar 24 2024, 18:28