*आजमगढ़: निजामाबाद में मनाया गया भगतसिंह का शहादत दिवस*
आजमगढ़- शनिवार को तहसील निज़ामाबाद स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहादत दिवस कॉमरेड हरिगेन राम की अध्यक्षता में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि करके उनकी स्मृतियों का नमन किया।
भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आज़मगढ़ के जिलामंत्री जीतेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि भगत सिंह देश की आज़ादी की खातिर लड़ रहे थे। उस समय उन्हें ये पता हो चुका था कि अंग्रेजों के जाने के बाद भारत में जो हुकूमत बनेगी वह चंद मुट्ठीभर लोगों की हितैसी होगी। जिसमें आम आदमी मजदूर,किसान,विद्यार्थी,नौजवान परेशानहाल रहेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिगेन राम ने कहा कि भगत सिंह ने उस समय लोगों को आगाह किया था कि आजादी के बाद सत्ता की बागडोर कहीं धार्मिक, जातीय, साम्प्रदायिक हाथों में चली गयी तो आज़ादी का मकसद अधूरा रह जायेगा। वर्तमान भारत में वह सबकुछ आज चल रहा, जिसकी भगत सिंह जैसे लोगों को चिंता थी।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के विचार आज बहुत ही प्रासंगिक हैं।उनके रास्ते पर चलकर ही आम आवाम का भला हो सकता है।इस अवसर पर हरिकेश गौंड,अब्दुल्लाह,अजय कुमार तिवारी,करुणानिधि पांडेय,विकास आज़ाद,सुनील कुमार मौर्य,सूचि बाला, नेहा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 23 2024, 18:51