*आजमगढ़: निजामाबाद में मनाया गया भगतसिंह का शहादत दिवस*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- शनिवार को तहसील निज़ामाबाद स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहादत दिवस कॉमरेड हरिगेन राम की अध्यक्षता में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि करके उनकी स्मृतियों का नमन किया।

भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आज़मगढ़ के जिलामंत्री जीतेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि भगत सिंह देश की आज़ादी की खातिर लड़ रहे थे। उस समय उन्हें ये पता हो चुका था कि अंग्रेजों के जाने के बाद भारत में जो हुकूमत बनेगी वह चंद मुट्ठीभर लोगों की हितैसी होगी। जिसमें आम आदमी मजदूर,किसान,विद्यार्थी,नौजवान परेशानहाल रहेंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिगेन राम ने कहा कि भगत सिंह ने उस समय लोगों को आगाह किया था कि आजादी के बाद सत्ता की बागडोर कहीं धार्मिक, जातीय, साम्प्रदायिक हाथों में चली गयी तो आज़ादी का मकसद अधूरा रह जायेगा। वर्तमान भारत में वह सबकुछ आज चल रहा, जिसकी भगत सिंह जैसे लोगों को चिंता थी।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के विचार आज बहुत ही प्रासंगिक हैं।उनके रास्ते पर चलकर ही आम आवाम का भला हो सकता है।इस अवसर पर हरिकेश गौंड,अब्दुल्लाह,अजय कुमार तिवारी,करुणानिधि पांडेय,विकास आज़ाद,सुनील कुमार मौर्य,सूचि बाला, नेहा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : अधिवक्ताओं ने थाने से चालान लेकर आने वाले होमगार्ड, सिपाहियो पर दलाली करने का लगाया आरोप

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ( आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अहरौला, कप्तानगंज,अटरौलिया, महाराजगंज थाने से जो सिपाही, होम गार्ड चालान लेकर तहसील में आते हैं। उनके द्वारा पहले से ही तहसील में कुछ अधिवक्ताओं के 500 रूपये की बात फोन पर कर ली जाती है।

इस संबंध में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील में इस तरह की अराजकता फैली हुई है। जिस व्यक्ति का चालान पुलिस एक बार कर रही है। उसी व्यक्ति की चालान दूसरे हफ्ते कर दे रही है। साथ चालान में यह भी नहीं देखा जा रहा है कि कौन नाबालिक है। कौन विकलांग है। कौन बुजुर्ग है।

बस एक तरफ से चालान करने जा काम किया जा रहा है। यहां तक पुलिस द्वारा लोगों को चालान भी नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे होमगार्ड व सिपाही पर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर, राम निवास सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय , ब्रज नाथ पाठक, दिनेश कुमार सिंह , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : मुबारक पुर मिश्रौलिया गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़ ) थाना अतरौलिया क्षेत्र के मुबारक पुर मिश्रौलिया गांव में आज शुक्रवार को अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रकाश मिश्र चार भाईयो में सबसे छोटे थे। इनकी बेटी जुली लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती है। पत्नी सुनीता मायके गई हुई थी।

श्री प्रकाश मिश्र अपने परिवार से दूर एक किलोमीटर भीलमपुर छपरा गांव में दिनेश सिंह के कई वर्षो से रहते थे। वही खाते पीते थे। परिजनों का कहना है आए दिन शराब पीने की आदत थी। कुछ दिन अपनी जमीन 50 लाख रुपए में बेच दिया था। रोजाना की भांति खाना खाकर पीकर दिनेश सिंह के घर सोए हुए थे परिजनों ने कहा कि आज सुबह दिनेश सिंह का फोन आया कि प्रकाश मिश्र फांसी लगाकर जान दे दिए। जब तक हम लोग पहुंचे। तब तक शव को फंदे से उतार दिया गया था।

परिजनों द्वारा अतरौलिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अतरौलिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया।

प्रकाश मिश्र के चचेरे भाई गजेन्द्र मिश्र द्वारा दी है। हत्या की आशंका जताई गई है। फिलहाल मामला जांच का विषय है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण की पता चला पाएगा।

आजमगढ़ :मदर शारदा कान्वेंट स्कूल में प्रस्तुत किए छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ,

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़) जिले के सरैया बाजार में स्थित मदर शारदा कान्वेंट स्कूल में बीती देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा सांसद सदर दिनेश लाल यादव निरहुआ रहें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व सांसद लालगंज नीलम सोनकर रहि। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष चौबे, व संतोष कुमार चौबे रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि इन छोटे छोटे बच्चो द्वारा जो कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई है यह बहुत ही सराहनीय है। यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो हमारे भारत देश को सवारने का काम करेंगे।

आज हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर भारत देश को विकसित देश बनाने के सतत प्रयास में लगे हुए हैं। ऐसे में हमे और आपको मिलकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र जी के हाथो को मजबूत करने का काम करें। साथ ही संकल्प लें कि आज ही से हम भारत देश को विकसित देश बनाने में सहयोग करें।

इस मौके पर भाजपा नेता रमाकांत मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष कुमार यादव, प्रेम सागर पांडे महेंद्र दूबे, उपेन्द्र मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : बसपा निजामाबाद विधान सभा की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधान सभा निजामाबाद की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा वोटर लिस्ट में छूटे नाम को बढ़ाने की चर्चा की गई।

बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की कार्यकर्ता बैठक शुक्रवार को निजामाबाद कस्बे में हुईं। बैठक में सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक बुलाई गई । बैठक में बूथ को कमेटी को मजबूत बनाने के साथ - साथ वोटर लिस्ट में छूटे नाम को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। तथा आने वाले समय में बहन जी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सागर राम रहें। उन्होंने ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है।बहन जी ने सर्व समाज के लिए काम किया।

उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे निराश व हताशा न हो सबकी निगाहें बहन जी पर टिकी हुई है।

विशिष्ट अतिथि सनातन पटेल मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य रहे।

बैठक की अध्यक्षता व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन रहे । इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापति बिधानसभा कोषाध्यक्ष , कमलेश , डा0 बाबूराम बिधानसभा सचिव, नन्हकू प्रसाद ,सुनील कुमार गौतम ,नन्दलाल ,रामप्रताप ,सुनील मास्टर, रबिन्दर कुमार भारती ,प्रवीण कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर पुलिस ने बहु को जला कर मार डालने के आरोपी सास ससुर को किया गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। अहरौला थाने के पश्चिम पट्टी सुदीप यादव पुत्र मधुबन ने तहबरपुुुुर थाने पर लिखित तहरी दी थी कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2013 में कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर निवासी ग्राम आतापुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी ।जिससे दो बच्चे है ।

वादी की बहन निजी व्यवसाय ब्यूटी पार्लर व जनरल स्टोर की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन व धनार्जन करती थी । जमीन खरीदने के नाम पर उसके पति कन्हैया व अन्य लोग रुपये माँग रहे थे। जबकि इसके पूर्व दो लाख रूपये दिया था ।अब रुपये देने मे असमर्थता जताई तो उसके लिए बहन को शारीरिक व मानसिक यातनाये भी दी गयी।

17 मार्च को समय लगभग दिन 1.30 बजे पति कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर , ससुर विद्याधर पुत्र सुक्खू , देवर जयहिन्द पुत्र विद्याधर तथा सास उर्मिला देवी पत्नी विद्याधर ने उसकी हत्या कर असलियत छिपाने के लिए उसके शव को घर मे ही जला दिये। अभियुक्त पति कन्हैयालाल यादव पुत्र विद्याधर को ओहनी अन्डर पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

तहबरपुुुुर थानाध्यक्ष मधुपनिका मय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ससुर विद्याधर पुत्र सुक्खू व सास उर्मिला देवी को करियावर मोड पुर्वान्चल एक्सप्रेसवे 219 नम्बर पास से समय 12.45 बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाले टीम में का0 अजय राय, का0 गौरव यादव, का0 रत्नेश सिंह, म0का0 साधना सिंह मौजूद रहे।

आजमगढ़ : जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव में घर में घुसकर मारपीट का हुआ वीडियो वायरल

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) थाना कप्तानगंज क्षेत्र के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव मे बीती रात घर में घुसकर मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार सूबेदार सिंह अपने परिवार के साथ अकेले घर में बैठे थे कि तभी गांव के मनबढ़ किस्म के देव प्रसाद, ओम प्रकाश, पुत्र रामफेर, हरिश्चंद्र, हरिकेश, मिथुन, निरहू, उनके घर की महिलाएं व गांव के कुछ अन्य लोग जमीन कब्जा करने के नियत को लेकर एक जुट होकर लाठी,डंडा, ईट पत्थर धारदार हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगें। शोर मचाने पर भाग गए। मारपीट में सूबेदार सिंह, व उनकी पत्नी कलावती सिंह, बेटी रमा सिंह को काफी चोट आई।

सूबेदार सिंह व उनके भाई हवलदार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कप्तान गंज थाने में आज बृहस्पतिवार को तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

आजमगढ़ :पैरामिलिट्री और पुलिस बल ने किया फ़्लैग मार्च ,शांति और सौहार्द का दिया गया सन्देश

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।पवई थाना क्षेत्र के गोधना ,मैगना ,हाजीपुर कुदरत, डेहरी और लखमापुर में गुरुवार को थानाध्यक्ष पवई के नेतृत्व में पैरामिलिट्री और पुलिस बल ने फ़्लैग मार्च किया । इस दौरान लोकसभा चुनाव, रमजान और आगामी होली के त्योहार पर शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया गया ।

पवई थाना क्षेत्र के फ्लैग मार्च मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मैगना ,लखमापुर,डेहरी और हाजीपुर कुदरत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और पैरामिलिट्री के कमांडर एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में जवानों के साथ फ़्लैग मार्च किया गया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव, रमजान, होली पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और आम जनता में जागरूकता पैदा करने व निर्भीक होकर सामाजिक समरसता और परंपरा के अनुसार त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं जाने की अपील किया ।

उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार है। कही कोई भी दिक्कत होती है ,तत्काल सूचना दे ,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

आजमगढ़ :रानीपुर बाजार में संत निरंकारी सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़)। रानीपुर बाजार में आज संत निरंकारी सत्संग ज्ञान प्रचारक लखनऊ गौरी शंकर तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान प्रचारक गौरी शंकर तिवारी ने बताया कि सभी जीव परमात्मा के अंश है।

सभी जीवों पर दया करनी चाहिए। बड़े बड़े बेद पुरान में कहा गया है कि झूठ के बराबर कोई पाप नहीं होता है। पुण्य के बराबर कोई धर्म नही होता है। इंसान रोज कर्म करता है चाहे अच्छा कर्म हो या बुरा कर्म सभी को अपने कर्म के अनुसार फल प्राप्त होता है। इंसान अपने कर्मो का फल यही पर भोग कर जाता है। इस जन्म के साथ कई जन्मों तक उसको अपने कर्मो का फल मिलता है। इस बात का इतिहास गवाह है कि जिसने जो भी कर्म किया है उसको उसका फल यही भोगना पड़ता है।

जब भी धरती पर अधर्म बढ़ जाता है। उसका नाश करने के लिए ईश्वर को अवतार लेना पड़ता है। और अधर्म का नाश होता है। और ईश्वर को धर्म की स्थापना करनी पड़ती है। इसलिए हमेशा हर इंसान को धर्म करना चाहिए।

आजमगढ़ :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को अहरौला पुलिस ने चांदनी चौक तिराहे से किया गिरफ्तार

संतोष कुमार मिश्र

बूढ़नपुर (आजमगढ़) अहरौला थाने पर एक पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया गया पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध गर्भपात कराया गया विरोध करने पर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।

अहरौला पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया विवेचना के दौरान एक व्यक्ति के नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को चांदनी चौक तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।