राष्ट्रीय स्तर पर इंदिरा आईवीएफ ने 25 अवार्ड प्राप्त किए, पटना को सबसे अधिक 4 अवार्ड मिला

पटना : निःसंतानता भारत और विश्वभर में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभर रही है, लेकिन इसके उपचार संबंधी समस्याओं का समाधान अब संभव हो चुका है। भारत में निःसंतान दम्पतियों में उपचार के प्रति जागरूकता की कमी है। इस दिशा में इंदिरा आईवीएफ ने व्यापक स्तर पर काम किया है। उच्च सफलता दर, अनुभवी टीम और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उपचार सुविधाएं प्रदान करने के कारण इंदिरा आईवीएफ ग्रुप को विभिन्न श्रेणियों में 25 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के एमडी डॉ. नितिज मुर्डिया ने जानकारी दी कि नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इंदिरा आईवीएफ ग्रुप ने निःसंतान दम्पतियों के भरोसे को जीतने में सफलता हासिल की और 25 अवार्ड प्राप्त किए। उचित उपचार प्रक्रिया का चुनाव, अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग, अनुभवी टीम और टियर 2 शहरों में उपचार सुविधाओं की उपलब्धता से मरीजों को उपचार में अधिक सुविधा हुई है और आईवीएफ की सफलता दर बढ़ी है। इस ग्रुप से अब तक 145,000 से अधिक दम्पतियों को लाभ मिल चुका है। 

पटना को सबसे अधिक 4 अवार्ड

इंदिरा आईवीएफ़ ग्रुप के सीइओ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ़ पटना को सबसे अधिक चार अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंदिरा आईवीएफ़ पटना को पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ इंटीग्रेटेड आईवीएफ टीम का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है, और डॉ. दयानिधि को राष्ट्रीय स्तर पर हॉल ऑफ़ फेम एम्ब्रियोलॉजिस्ट से सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ डॉ. अनूजा सिंह को पूर्वी भारत में उदीयमान आईवीएफ़ स्पेशलिस्ट और पटना सेंटर के डॉ. राकेश कुमार को पूर्वी भारत के उदीयमान भ्रूण वैज्ञानिक के रूप में भी नवाज़ा गया।

पटना से मनीष प्रसाद

होली में आने वाली यात्रियों को नशा खुराना गैंग से जागरूक करेगी पटना रेलवे पुलिस, टीम को किया गया रवाना

पटना : होली पर्व के मौके पर बिहार से बाहर रहने वाले बड़ी संख्या मे लोग अपने घर आते है। वही इस दौरान नशा खुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाता है और यात्रियों को शिकार बनाता है।

यह गिरोह उनके साथ लूटपाट करता है और कभी-कभी इनके द्वारा धोखे से खिलाए गए नशे से यात्रियों की जान तक चली जाती है। 

रेल पुलिस ने इससे बचने के लिए आज पटना जंक्शन पर जागरूकता मार्च किया। वहीं एक टीम को मुगलसराय के लिए रवाना किया गया। जहां से चलने वाली ट्रेनों में पुलिस की टीम रहेगी और यात्रियों की रक्षा करेगी।

रेल एसपी ने आज टीम को रवाना किया। वही लोगो से ऐसे गिरोह से बचने की अपील की।

पटना से मनीष प्रसाद

डिग्री कॉलेज से प्लस टू की पढ़ाई हटाए जाने के विरोध में जदयू कार्यालय का छात्र-छात्राओं ने किया घेराव, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

पटना : राज्य सरकार द्वारा डिग्री कॉलेजों से प्लस टू की पढ़ाई हटाए जाने का छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। 

पिछले दिनों छात्र-छात्राओं ने राजधानी पटना में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। वही आज एकबार फिर इनलोगों ने जदयू दफ्तर से लेकर राजद दफ्तर तक का घेराव किया। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने जमकर हंगामा किया गया। जिसके बाद पुलिस ने इन्हे बलपूर्वक वहां से हटाया।  

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है हमारा 11th का पढ़ाई हो चुका है और 12th में हम लोग एडमिशन ले चुके हैं> पैसे दे चुके हैं उसके बावजूद भी हमारे सारे पैसे बर्बाद कर दिए गए। 

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी नहीं बन पाई है सहमति ! लालू प्रसाद से मिलने के बाद बिना मीडिया से बात किए ही निकल गए अखिलेश

पटना - बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर लगता है अभी विवाद जारी है। आज सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राबडी आवास लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। तब ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस मुलाकात के बात सीटों को लेकर कुछ खुलासा होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद जब अखिलेश सिंह बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे इस बावत सवाल किया किया तो वह बोले कि हम अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं। लगातार पूछे जाने पर क्या सीट बंटवारा जल्द हो जाएगा। लेकि वह बताने का तैयार नही हुए। 

वह जब उनसे पूछा गया कि एनडीए ने सीट का बंटवारा  कर दिया है। तो वह चुपचाप गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए। 

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार वैश्य महासभा के तत्वाधान में वैश्य होली मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया उद्घाटन

डेस्क : राजधानी पटना में बिहार वैश्य महासभा के तत्वाधान में वैश्य होली मिलन सह सम्मान समारोह का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता संगठन के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉक्टर आनंद कुमार एवं प्रधान महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा की गई। 

वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव जी ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू एवं उपमहापौर रेशमी चन्द्रवंशी शामिल हुई। जिनका संगठन के तरफ से गर्म जोशी के साथ अभिनंदन एवं अंग वस्त्र,माला बुके एवं अबीर गुलाल लगाकार सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीकोमल बरनवाल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव रीता जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी अतिथि एवं वैश्य बंधु उपस्थित हुए वैश्य महासभा के पदाधिकारी गण अवीर गुलाल लगाकर होली बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दिए। 

कार्यक्रम में महासभा के सभी पदाधिकारी प्रोफेसर संजय कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता संजय कुमार गुप्ता, यूवा अध्यक्ष नितिन अभिषेक, प्रमोद कुमार चौधरी, प्रेम कुमार गुप्ता,राधे कुमार गुप्ता,रवि कुमार गुप्ता, रौनियार सामज के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विन्देश्वर गुप्ता, कांति केसरी, संगीता गुप्ता,पुष्पा गुप्ता,नितु गुप्ता,स्नेह लता गुप्ता,सरिता बरनवाल, बीना मानवी लोग उपस्थित थे।

अब इस नये नाम से जाना जायेगा पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड, होली मिलन समारोह के दौरान संरक्षक संतोष मेहता ने किया एलान

पटना : राजधानी पटना के महेश नगर स्थित एक होटल में पहले यह नाम था पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

समिति द्वारा आयोजित इस होली मिलन समारोह में संस्था के अध्यक्ष दिलीप मेहता एवं सचिव सलाहकार तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं सह क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं संस्था के लगभग 500 दुकानदार शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर खुशी-खुशी होली मिलन मनाया। 

वहीं इस मौके पर समिति के संरक्षक पटना के पूर्व उप महापौर संतोष मेहता ने समिति के नये नामकरण का एलान किया। पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड अब पटना लाइट डेकोरेटर कल्याण समिति के नाम से जाना जायेगा।

महावीर वात्सल्य अस्पताल में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का हुआ ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

पटना : महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का सफल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की हेड डाॅ अनामिका पांडेय के नेतृत्व में डाॅक्टरों की टीम ने इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्सन इन प्रेग्नेंसी की महिला का ऑपरेशन कर शिशु को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

डाॅ. ओम पूर्वे, डाॅ. राकेश, डाॅ. पुलकतोष और डाॅ गीता समेत डाॅक्टरों की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद इमरजेन्सी हालात में हुए इस सफल ऑपरेशन को किया।

डाॅ अनामिका पांडेय ने बताया कि इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्सन इन प्रेग्नेंसी यानि गर्भावस्था के दौरान आंत में रूकावट के मामले दुनियाभर में केवल 0.001 प्रतिशत मरीजों में देखे गये हैं।

प्रसव के पूर्व सीतामढ़ी की रहनेवाली 25 वर्षीय महिला की हालत बहुत गंभीर थी। उसके आंत सड़ने जैसी स्थिति में पहुंच गये थे।

ऑपरेशन के बाद महावीर वात्सल्य अस्पताल के डाॅक्टरों ने प्रसूता महिला को 9 दिनों तक गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा। लगातार उल्टी और अनपच जैसी समस्या से जूझ रही मरीज को ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों तक तरल पदार्थ पोषण के तौर पर दिए गये।

डाॅ अनामिका पांडेय ने बताया कि नवजात बच्ची प्री टर्म थी। उसे महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्री टर्म वार्ड में रखकर इलाज किया गया। अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञों की देखरेख में नवजात बच्ची का सफल इलाज हुआ।

प्रसूता के परिजनों ने बताया कि कई अस्पतालों के इन्कार के बाद गंभीर हालत में महिला को महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला और उसके नवजात शिशु के स्वस्थ होने पर बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

गरीब तबके के होने के कारण महिला और बच्चे के इलाज के बिल में काफी रियायत भी दी गयी।

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने गंभीर मरीज की नवजात समेत जान बचाने और सफल इलाज के लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी है।

पटना से मनीष प्रसाद

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल मे होली मिलन का हुआ आयोजन, बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

पटना : आज से होली को लेकर स्कूलों में छुट्टी हो रही है। उसके पहले आज टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल ने होली मिलन का आयोजन किया गया।

बच्चों ने आज अपने स्कूल में एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली मनाया और भाईचारा का संदेश दिया।

बच्चों ने फिल्मी गानों पर गीत गया और नृत्य कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक ने बच्चों को जाति धर्म से ऊपर उठकर साथ मिलजुल कर होली मनाने का संदेश दिया।

पटना से मनीष प्रसाद

सीट बंटवारे के बाद बोले आरएलजेपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, मेरे नाराज होने के बात थी निराधार

पटना : एनडीए में सीट बंटवारे के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से एनडीए के साथ मेरी नाराजगी की खबर चल रही थी, जो बिल्कुल ही निराधार था।

कहा कि मैं नाराज था ही नहीं। जिस तरीके से खबरें आ रही थी जिसकी वजह से मैं नहीं बोल पा रहा था। इससे लोग कर रहे थे कि मैं नाराज था। बातचीत हो रही थी बातचीत पूरी हो गई। हमलोगों के बीच सामूहिक निर्णय से सहमति बन गई है।

कुशवाहा ने कहा कि क्या हुआ नहीं हुआ सब लोगों के सामने है। अब हम लोगों का संकल्प है कि जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार का गठन होगा। नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है यह हम लोगों का संकल्प है। देश और बिहार की जनता चाहती है। बिहार 40 में से 40 सीट हम लोग जीतेंगे।

वहीं पारस की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जो है वह है। क्या हुआ नहीं हुआ वह सब लोगों के सामने है। किसी के बारे में हम लोग कुछ प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। हम लोग सीधे युद्ध के मैदान में जा रहे हैं और 40 में 40 सीट जीतेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

ब्रेकिंग-बगहा:- सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,टला बड़ा हादसा ,

सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन से उतरने के साथ दो पार्ट में हुई ट्रेन, सेना के जवानों के साथ लदी हुई थी ट्रेन मे ,राजस्थान से बंगाल शिफ्ट होने जा रहा था बटालियन,करीब तीन बोगी रेल लाइन से उतरी,गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच आवागमन पूरी तरह ठप,

बगहा रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते वक्त हुआ हादसा।