दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधीन कार्यरत 337 बैंक मित्र का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन
गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कार्यरत 337 बैंक मित्र का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम गया के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। उस ट्रेनिंग प्रोग्राम वर्ल्ड वुमेन बैंकिंग के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बैंक मित्रों को स्किल डेवलपमेंट, वर्तमान में DBGB बैंक तथा RBI एवम नाबार्ड से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि बैंक मित्रों के माध्यम से गांव में ग्रामीणों के बीच बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधा एवं बैंक से जुड़ी लाभकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
World's women banking से आए ट्रेनर रामप्रवेश कुमार ने बैंक मित्रों को जनधन संकल्प योजना के बारे में भी जानकारी दी।
बता दे की गया जिला में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की 91 शाखाएं एवं 337 ग्राहक सेवा केंद्र कार्यरत है जो गया जिला के विभिन्न प्रखंड एवं गांव में बैंकिंग सुविधा एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामाजिक सुरक्षा योजना PMSBY, PMJJBY, APY , जनधन खाते में ओवर ड्राफ्ट सुविधा के लाभ, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल बैंकिंग का लाभ इत्यादि से ग्रामीणों तक पहुंचा रही है। वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री परवेज अख्तर में बैंक मित्रो को डिजिटल बैंकिंग से वर्तमान में घटित हो रहे फ्रॉड से कैसे बचें।
इसकी भी जानकारी बैंक मित्रो को दिया गया, ताकि BC के माध्यम से ग्रामीण तक जागरूकता पहुंचा जा रहा है। कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रो को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उक्त सभी जानकारी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार परवेज अख्तर एवं वित्तीय समावेशन अधिकारी मिथुन कुमार घोष, BCO पार्श के कॉर्डिनेटर अभिरंजन कुमार, BCO CDOT के कॉर्डिनेटर रामछवी समेत कई लोग शामिल रहे।
Mar 18 2024, 19:28