होली मिलन सह सम्मान समारोह में जुटे जिले भर के पत्रकार, अबीर लगाकर एक दूसरे को दी बधाई, सामूहिक रूप से लजीज व्यंजन का उठाया लुफ्त

गया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा शहर के आईएमए हॉल में शनिवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अखबारों व न्यूज चैनलों में काम करने वाले जिले के पत्रकार जुटे. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी को फूलमाला, अंगवस्त्र व भगवान विष्णुचरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री भंडारी ने सभी पत्रकारों को बधायी व सम्मान स्वीकार करते हुए कृतज्ञता प्रकट की. वे तीन दशक पहले व वर्तमान पत्रकारिता के आयामों की चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा अध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीकांत ने सभी पत्रकारों के साथ गया व बिहार वासियों को होली की शुभकामना व बधाई दी. 

समारोह में जुटे पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिले व एक दूसरे को बधाई दी. तत्पश्चात लजीज व्यंजनों का सामूहिक लुफ्त उठाया. मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, यूनियन के संयोजक कंचन कुमार सिन्हा, महासचिव गोपाल प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र, सचिव सुजीत कुमार व एलएन लिली, उपसचिव कलेंद्र प्रताप सिंह व रत्नेश कुमार, संगठन सचिव प्रदीप रंजन, अजय सिंह (मानपुर) सहित पंकज कुमार, रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, दीपेश कुमार, अक्षय सिंह, उदय शंकर प्रसाद (मानपुर), नीतम राज, मनोज कुमार, अभिषेक राज, भोला सरकार, मनोज कुमार मिश्रा, सुदीप्तो नाग, धर्मपाल, जय प्रकाश, मनीष कुमार, हरिबंश कुमार, अरबिंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिन्हा, अश्वनी कुमार, दीपेश कुमार, कुंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार मंटू, रोहित कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, डीके यादव, नीलेश द्विवेदी, शिव शंकर सिंह, शिव कुमार वर्मा, नवीन कुमार मिश्रा, चंदन कुमार मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, आकाश धीरज सिन्हा, बिरेंद्र सिंह व अन्य थे.

जिले के आमस बीडीओ ने मतदान केंद्रों को किए जांच, पदाधिकारी को मिला यह निर्देश

गया/आमस। लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने शनिवार को विभिन्न बूथों पर पेयजल, शौचालय, लाइट, रैंप आदि की सुविधाओं को देखा गया। 

बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया की उप विकास आयुक्त के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी, रामपुर, करमडीह पंचायतों के विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन में अवस्थित मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत कनेक्शन आदि व्यवस्था की जांच की गई।

साथ पंचायत सचिव को वैसे मतदान केंद्र जहां उक्त व्यवस्थाएं नहीं है। वहां अनिवार्य रूप से सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी प्रखंड में सीओ का इंतजार खत्म, नए अंचलाधिकारी बने परीक्षित कुमार

गया/डोभी। जिले के डोभी के राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली शर्मा का स्थानांतरण के बाद नए अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार ने अपना योगदान अंचल कार्यालय में दिया।

मालूम हो की अंजली शर्मा स्थानातरण का बेगूसराय जिले में हो गया है। शनिवार के दिन बात चीत के दौरान वर्तमान नए अंचलाधिकारी ने बताया हम पूर्व में बेतिया जिले में बंदोवस्त कार्यालय में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम अंचल कर्मियो ने इनका जोरदार स्वागत किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी थाना की गश्ती दल ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की गश्ती दल ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी सीमा क्षेत्र के गांव के समीप से की गई। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते रात थाने की गस्तीदल घाघर गांव पहुंची। उक्त दौरान दुपहिया वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली, तो वाहन के डिक्की में छीपा कर ले जा रही तकरीबन 22 लीटर से अधिक अग्रेजी शराब बरामद हुए।

जिसको लेकर शराब तस्कर की दुपहिया वाहन को जप्त करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान राजू कुमार के तौर पर हुए हैं जो झारखंड राज्य के हन्टरगंज प्रखंड के गांव नावाडीह-पनारी का रहने वाला है। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

नेहरू युवा केंद्र मतदाता जागरूकता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के तहत नारी शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गया : जिले के डोभी में नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा गहन मतदाता जागरूकता अभियान और महिलाओ के लिए नारी शक्ति का हुआ आयोजन उच्च विद्यालय डोभी में यूवाओ के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे वरीय शिक्षक नंद किशोर कुमार ने कहा कि मतदान एक नागरिकता का अधिकार है साथ ही यह एक कर्तव्य है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। एक मतदान से ही देश के सरकार बदल सकती है देश में विकास हो सकता है। समाज में बदलाव आ सकती है इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकाश में योगदान देना चाहिए हैं लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी गई है।

समाज में अभी भी कुछ लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचते, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है। कुछ लोग अपने मत में गलत मतदान नहीं करते हैं और वह फिर बाद में पछताते हैं इसी कुर्ती को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया इसके साथ ही साथ और महिलाओं के लिए नारी शक्ति के आयोजन में प्रभारी प्रधान अध्यापिका सुषमा कुमारी ने कहा आज हमारे देश की महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए हर उम्र में उसे फिट होने की जरूरी है उसे योग दौड़ आदि के माध्यम से फिट रहने की जरूरत है आज हमारे देश की महिलाएं फिट रहेंगे तभी हमारे देश आगे बढ़ेगी, यह दौड़ राष्ट्र के विकास में स्वास्थ्य और फिट महिलाओं की भूमिका को दोहराने के लिए है। 

भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की स्वरूपा हैं। विकास के क्षेत्र में अपना योगदान देने में सशक्त और स्वस्थ नारी शक्ति होने के उद्देश्य नारी शक्ति को स्वस्थ रखना इस मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार माला कुमारी शशि रजक अनिता कुमारी दिव्या कुमारी रीता कुमारी वीना कुमारी नेहरू युवा केन्द्र के अखिलेश कुमार मंडल राजीव प्रकाश अनुज कुमार इत्यादि सैकड़ों युवक युवतियां शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

अफवाह या सच: युवती से दुष्कर्म के बाद नाले में डाल देने की बात उड़ी, पुलिस ने ढूंढा तो नहीं मिला कुछ, लोगों ने सड़क जामकर दुकान में लगाई आग

गया। गया शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह से उलझन में फंसी रही. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना की गई है और उसे पास के नाले में डाल कर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नाले को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला. वही, इस संबंध में ठोस तरीके से कुछ बताने वाला भी कोई नहीं मिल पा रहा था. 

पुलिस ने नाले को खंंगालने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म और नाले में डाल देने की बात को अफवाह बताया, तो लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सड़क जाम कर एक दुकान में आग लगा दिया.

शनिवार की सुबह को सिविल लाइन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड़ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एक घटना हुई है. इस घटना में एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है और फिर उसे नाले में फेंक दिया गया है. जड़ी बूटी बेचने वाले एक युवक पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सच्चाई जानने में जुट गई. इस क्रम में पुलिस ने नाले को खंंगालना शुरू किया, लेकिन कोई युवती उसमें नहीं मिली. पुलिस काफी देर तक इस घटना के चश्मदीद या अफवाह उड़ाने वाले को तलाशती रही. किंतु उसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसके बीच पुलिस ने इस मामले को अफवाह बताया तो लोग आक्रोशित हो गए.

पुलिस पर युवती को नाले से निकालने का बना रहे हैं दबाव, लगाई आग

वही, लोग अब भी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं. लोगों का कहना है, कि नाले में युवती को डाला गया है. वही दुष्कर्म करने वाले की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए पास में ही जड़ी बूटी की दुकान खोलकर बेचने वाले एक युवक को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ की जा रही है. हालांकि युवक ने पुलिस की पूछताछ में किसी तरह की घटना से इनकार किया है. पुलिस की सख्त पूछताछ के बावजूद भी कोई मामला सामने नहीं आ रहा है, लेकिन एक बार जो अफवाह उड़ी है तो लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

सड़क जाम किया, आग लगाई 

पुलिस ने जेसीबी की मदद से तालाब से युवती को ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. वही, लोग इस घटना को सच बता रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर लोगों ने काफी देर तक मिर्जा ग़ालिब कॉलेज के समीप सड़क को जाम कर दिया. इस क्रम में जड़ी बूटी की दुकान में आग भी लगा दी. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है. वहीं, जहां से यह बात निकली, उस शख्स की भी तलाश की जा रही है.

सूचना मिली थी कि दुष्कर्म कर एक युवती की हत्या की गई है: थानाध्यक्ष

इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी, कि मिर्ज़ा ग़ालिब मोड़ के समीप नाजरथ एकेडमी स्कूल के पास एक युवती से दुष्कर्म के बाद उसे नाले में फेंक कर हत्या कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की मांग पर नाले को खंंगाला गया, लेकिन नाले से कुछ नहीं मिला है. संभवत यह अफवाह है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

गया में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का मनाया जन्मदिन, गरीबों को बांंटा गया भोजन

गया. गया में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का के कई फैन हैं. इसमें जबरा फैन का गुंजन खेसारी भी शामिल है. गुंजन खेसारी लाल यादव से इतना प्रभावित है, कि उसने अपने नाम के पीछे गुंजन कुमार की जगह गुंजन खेसारी लिखता है. आज खेसारी लाल यादव का जन्मदिन है. ऐसे में खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी ने गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में भोजपुरी स्टार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान केक काटे. एक-दूसरे को केक और मिठाइयां खिलाई गई

खेसारी लाल यादव का मनाया जन्मदिन 

गया में खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी ने उनका जन्मदिन मनाया. गुंजन खेसारी में अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेसारी लाल यादव का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर केक काटा गया. वही, मिठाइयां और गरीबों के बीच भोजन भी बांटे गए. इस दौरान खेसारी लाल यादव का पोस्टर लगाया गया था. 

खेसारी लाल से है काफी प्रभावित 

इस संबंध में गुंजन खेसारी ने बताया कि वह खेसारी लाल यादव का जबरा फैन है. खेसारी लाल यादव से वह काफी प्रभावित है. उन्होंने 62 बच्चों को गोद ले लिया है, इसके अलावा अन्य कई सामाजिक कार्य कर रहे हैं. इससे वह प्रभावित है और उनका जबरा फैन है. पिछले कई साल से वह उनका जन्मदिन मनाता है. पूरे धूमधाम के साथ पोस्टर बैनर लगाकर जन्मदिन मनाया है.

खेसारी लाल यादव अपने प्रशंसकों को खूब देते हैं तरजीह 

गया के रहने वाले गुंजन खेसारी बताते हैं, कि खेसारी लाल यादव भी अपने प्रशंसकों को खूब तरजीह देते हैं. ऐसे में हमलोगों जैसे प्रसंस्को के लिए यह बड़ी बात है. मैं उनका जबरा फैन हूं और उनके हर फिल्म- गाने को देखता- सुनता हूं. कई बार वीडियो कॉलिंग से खेसारी लाल यादव से बात भी होती है. जन्मदिन को लेकर भी उनसे बात की है और जन्मदिन की बधाई दी है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया एसएसपी के निर्देश पर किया गया छापेमारी, अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

गया। बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौती थाना से एक ट्रैक्टर और गुरुआ थाना से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते भी बताया कि जिले में सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

इसी दौरान जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया और अवैध बालू लदे चंदौती थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर और गुरुआ थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दोनों जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया और ट्रैक्टर मलिक का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत, एक महिला बुरी तौर पर जख्मी

गया/शेरघाटी। शुक्रवार को स्थानीय शहर के दो अलग-अलग इलाके में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की जान मौके पर चली गई। जबकी दूसरी सड़क हादसे में एक महिला बुरी तौर पर जख्मी हो गई।

जिसे बहेतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। आज स्थानीय शहर कें इंदिरा नगर मुहल्ला के समीप रिग रोड़ पर एक बाईकर की टक्कर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से हो गई। जिसमें बाईकर की मौत मौके पर हो गई।

जिसकी पहचान राजू यादव के तौर पर हुई है जो स्थानीय शहर के एक होटल में बतौर कूक का काम करता था, जो झारखंड इलाके के गांव जबडा़ का रहने वाला था। वही, पुलिस हादसे के जिम्मेदार वाहन को जब्त कर ली है। साथ ही पुलिस शव की औपचारिकता पूरा कराने के तदोपरान्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि दूसरी घटना स्थानीय शहर के दुल्हिन मंदिर मुहल्ले में घटी। जहां भी तेज रफ्तार ट्रक्टर के जद्द में आकर स्थानीय एक बुजुर्ग महिला ललीता देवी बुरी तौर पर जख्मी हो गई।

जिसे अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया। जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तदोपरान्त बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है। वही, घटना में वाहन को पुलिस ने जब्त कर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू की अवैध ढ़ग से उठाव करने के जुर्म में एक ट्रैक्टर को किया जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बालू की अवैध ढ़ग से उठाव कर परिवहन करने के जुर्म में एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

जब्त थाना क्षेत्र के गांव कुब्बडी के समीप से की गई।हालांकि चालक भागने में कामयाब हो गया। वही, पुलिस वाहन को जब्त कर थाना लाई और जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तफ़तीश शुरू कर दी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।