लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उतरी मैदान में,प्रत्याशियों का नाम तय, अब विधानसभा क्षेत्र में खुल रही है कार्यालय
सरायकेला : झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी है. इंडिया खेमा जहां अभी सीट शेयरिग पर मंथन कर रहा है, वहीं झारखंड बीजेपी ने न केवल लागभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए बल्कि अब बीजेपी के विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया. इस अवसर पर जेबी तुविद, मीनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गणेश महाली, अमित सिंह, आदि मौजूद थे.
बता दें कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.
यहां से गीता कोड़ा कांग्रेस से बगावत कर अब बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर गीता कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम सीट जीतकर मोदी जी को कमल फूल भेजना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार सिंहभूम सीट से कमल फूल हर हाल में मोदी जी को जाएगा. वहीं प्रतिस्पर्धा के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी के मुकाबले मैदान में दूसरा और कोई नहीं है. उनके आगे सारी चुनौतियां बौनी हैं.
वहीं बीजेपी नेताओं ने एकसुर में सिंहभूम सीट जितने की प्रतिबद्धता दिखाई.
Mar 14 2024, 12:07