ईचागढ़ में आजसू बुद्धिजीवी मंच की हुई बैठक,ईचागढ़ विधानसभा की दिशा और दशा में सुधारने की कही गयी बात


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के चोगा सांसद भवन में आजसू बुद्धिजीवी मंच की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के महासचिव डॉ मुकुंद मेहता, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो मुख्य रूप से शामिल थे।

 बैठक में बुद्धिजीवी मंच के विस्तार हेतु चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। 

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग को अपनी राजनीतिक जिम्मदारियों को समझना होगा। समाज को मार्ग दिखाने के लिए बुद्धिजीवियों की भूमिका निर्णायक होती हैं। युवा पीढ़ी के जोश को समाज निर्माण के उपयोग में लेना है, इसके लिए बुद्धिजीवी वर्ग को ही मार्ग दिखाना होगा। डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि हरेलाल महतो लगतार समाज सेवा के कार्यों में रुचि रखकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू मजबूत हुआ है। आने वाले समय में हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दिशा और दशा में सुधार होगा।

 इस मौके पर वैद्यनाथ महतो, योगेंद्र नाथ महतो, गुरुचरण महतो, कमलाकांत महतो, उमाकांत महतो, सत्यनारायण महतो, गुरूपद सोरेन, पुलक सथपति, मनोरंजन ठाकुर, गौरी शंकर लायेक, गोपेश महतो, भगत सिंह मुंडा, जीतराम महतो, किरीटी महतो आदि मौजूद थे।

आद्रा मंडल में 11.0 यू 3.2024 से 17.03.2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अगामी 11मार्च सोमवार से 17 मार्च .2024 रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

1,: 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 14.मार्च 2024 और 16 मार्च 2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

1: 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) 12.मार्च 2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

* मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

1 : 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस 11. मार्च 2024, 13.मार्च और 15. मार्च 2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

1 :...18184 (आरा-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक 12. मार्च 14 मार्च .2024 और 16.मार्च 2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 45 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

चांडिल प्रखंड में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया

 

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला एवं जिला प्रशासन सरायकेला द्वारा चांडिल प्रखंड अंतर्गत स्थित चावलिबासा पंचायत में आज 10 मार्च 2024 को आदिम जनजाति एवं कमजोर वर्ग के लिए संचालित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ।  

 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि झालसा और नालसा के जरिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी लोगों को खासकर आदिम जनजाति एवम कमजोर वर्ग के लोगोँ को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है । 

राज्य सरकार की ओर से शिक्षा ,स्वास्थ्य ,समाज के अन्य क्षेत्र में योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके लिए लोगों को शिक्षित और जागृत होना बहुत आवश्यक है खासकर देश की महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि लोक अदालत और मिडिएशन के जरिए अधिकतर मामलों में सुलह कराया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के जरिए लोगों को कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। मौके पर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि झालसा और डालसा के जरिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभुक तक पहुंचाने की प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमुर्ति संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। अपने उद्घाटन भाषण में सरायकेला के प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन से सरायकेला और चांडिल अनुमंडल के लोगों को विशेष कर आदिम जनजाति के लोगों और कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने सभी वहां लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया, साथ ही चल रहे छउ नृत्य की सराहना की। मौके पर झालसा के सदस्य सचिव कुमारी रंजना स्थाना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार,प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट श्री राजीव कुमार सिन्हा, डीसी श्री रविशंकर शुक्ल ,एसपी श्री मनीष कुमार टोप्पो, डिप्टी सेक्रेटरी झालसा,डालसा सचिव श्रीमती अनामिका किस्कू, सरायकेला एवम चांडिल बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव और अन्य अधिवक्तागण,अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण और पुलिस एवम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में जिला प्रशासन, सिविल कोर्ट ,जेल प्रशासन ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य ,कृषि ,मत्स्य ,पशुपालन, कल्याण समाज, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता ,श्रम , सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग ,आपूर्ति विभाग ,बैंक समेत लगभग 22 स्टाल लगे थे। 

कार्यक्रम के दौरान करीब 762 लोगों के बीच करीब 1 करोड़ साढ़े 63 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

सरायकेला :हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की शिकायत लेकर मृतक के परिजन सांसद संजय सेठ से मिला,कहा पुलिस नही कर रही कार्रवाई


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : जिला के चांडिल थाना क्षेत्र की 6 मार्च की रात की घटना हत्या करके दुर्घटना की अंजाम देने की प्रयास किया गया. प्रेम की चक्कर रावतारा गांव निवासी करण महतो 19 वर्ष की मौत हो गई।

 पुलिस द्वारा मृतक करण महतो का मौत संदिग्ध बताई जा रही है जिसको लेकर 7 मार्च गुरुवार के दिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार, थाना प्रभारी वरुण यादव रावताड़ा बायपास सड़क पहुंचे व वंहा गिरे खून की धब्बे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। 

करण महतो के पिता शिवराम महतो ने चांडिल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया जिसमे शिवराम महतो ने कहा रात 12 बजे उसका बेटा को फोन आया और चला गया । जिसने फोन किया है उसने ही प्लान कर मेरे बेटे की हत्या किया । हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए हत्यारे सड़क दुर्घटना की अंजाम की तैयारी किया ।

न्याय की गुहार लेकर आज रावताड़ा गांव के माता पिता और भाई के साथ दर्जनों ग्रामीण चांडिल रेलवे स्टेशन में एक कार्यक्रम में पहुंचे रांची सांसद से मिले और उनसे मिलकर इस घटना को दुर्घटना नही ह्त्या बताया। परिजनों का कहना है कि चांडिल पुलिस अबतक कुछ करवाई नही क्या न पुलिस द्वारा मोबाईल नंबर की छानबीन करके हत्यारे को अबतक गिरप्तार करने की प्रयास किया । 

रांची सांसद ने कहा इस पर जल्द कारीबाई होगी ।उन्होंने  परिजनों को आश्वासन दिया।

सरायकेला:नाबालिग सहित तीन साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिले के कपाली ओपी अंतर्गत तमुलिया से सायबर ठगी करने वाले नाबालिग सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.सभी मूल रूप से बिहार के रहनेवाले हैं. अभी कुछ दिनों से कपाली के तमुलिया में किराये का मकान लेकर सायबर ठगी का काम कर रहे थे.

 गिरफ्तार युवकों के पास से नगद रूपये, मोबाईल फोन समेत कई उपकरण जप्त किया गया है. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत शस्त्रबल मौजूद थे.

सरायकेला :स्वीप कोषांग अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : आज मास्टर ट्रेनर श्री तरुण कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में sveep /media /MCMC से सम्बंधित पदाधिकारी को निर्वाचन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिए गए। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री तरुण कुमार के द्वारा एन0आर0+ 2 उच्च विध्यालय, सरायकेला में दिया गया। 

इस दौरान सभी पदाधिकारियों sveep के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों एवं sveep के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम किस तरह से कर सकते हैं और कौन-कौन सी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने 

प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियंता ना हो ,यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर-टू-डोर,सोशल मीडिया, माईकिंग,समाचार पत्र,पोस्ट,नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा भी लोगो को जागरूक करना है।

चाईबासा रेल खंड में नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सांसद गीता कोड़ा ने कहा-कोल्हान के लिए भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है

चाईबासा: आज चाईबासा रेलवे स्टेशन में,नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामत की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।

ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर,फूल माला,पुष्प गुच्छ दिया गया,ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया।ट्रेन में सहस्र कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का उदगार प्रगट किया।पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद,गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा।पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा जी ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया।

चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर श्रीमती गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आदरणीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी और व केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को आभार प्रगट करती हूं।इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने,उचित इलाज करवाने,सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं,जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत की सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है।

आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा।70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।उन्हीने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अदय्क्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,नगर परिसद के प्रत्यासी रहेअनूप सुल्तानिया,,बिपिन लागुरी,मनोज लेयांगी,रूपा सिंह,श्रीमती नंदी,अनिता बालमुचू,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,पवन शर्मा,नगर परिसद चेयरमेन रही नीला नाग,नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,नवीन गुप्ता,अमित जयसवाल,रामानुज शर्मा ,शिव बजाज,श्रीमती कामेश्वर बिस्वकर्मा,जीवन यादव,राहुल पाल,के अलावे लगभग पांच सौ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बिभिन्न सामाजिक ब्यापरिक संस्थाओं के महिला और पुरुष सदस्य के साथ नगरवासी इस ऐतहासिक अवसर पर मौजूद रहे।

चाईबासा रेल खंड में नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सांसद गीता कोड़ा ने कहा-कोल्हान के लिए भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है

चाईबासा: आज चाईबासा रेलवे स्टेशन में,नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामत की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।

ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर,फूल माला,पुष्प गुच्छ दिया गया,ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया।ट्रेन में सहस्र कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का उदगार प्रगट किया।पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद,गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा।पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा जी ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया।

चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर श्रीमती गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आदरणीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी और व केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को आभार प्रगट करती हूं।इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने,उचित इलाज करवाने,सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं,जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत की सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है।

आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा।70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।उन्हीने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अदय्क्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,नगर परिसद के प्रत्यासी रहेअनूप सुल्तानिया,,बिपिन लागुरी,मनोज लेयांगी,रूपा सिंह,श्रीमती नंदी,अनिता बालमुचू,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,पवन शर्मा,नगर परिसद चेयरमेन रही नीला नाग,नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,नवीन गुप्ता,अमित जयसवाल,रामानुज शर्मा ,शिव बजाज,श्रीमती कामेश्वर बिस्वकर्मा,जीवन यादव,राहुल पाल,के अलावे लगभग पांच सौ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बिभिन्न सामाजिक ब्यापरिक संस्थाओं के महिला और पुरुष सदस्य के साथ नगरवासी इस ऐतहासिक अवसर पर मौजूद रहे।

सरायकेला : अविनाश कुमार (झा.सू.से) जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अविनाश कुमार (झा.सू.से) नें जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया। श्री अविनाश कुमार नें श्री सुनील कुमार सिंह (झा.सू.से) से पदभार ग्रहण किया। 

पदभार ग्रहण के उपरांत श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनसंपर्क के उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लक्षित वर्गों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

टीकर में आजसू कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया

Image 2Image 3Image 4Image 5

ईचागढ़ के जनता स्वयं अपनी राजनीतिक भूमिका को तय करेंगे : हरेलाल महतो

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में आजसू पार्टी का नया कार्यालय खोला गया। शिवरात्रि के पावन अवसर पर टीकर मेन रोड पर आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। 

पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का हरेलाल महतो ने स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले 35 वर्ष से ईचागढ़ विधानसभा के राजनीति की दिशा और दशा दूसरे लोग तय करते आ रहे हैं लेकिन अब ईचागढ़ के जनता स्वयं अपनी राजनीतिक भूमिका को तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम ईचागढ़ विधानसभा वासी हर क्षेत्र में सक्षम हैं। हम अपने क्षेत्र के विकास और स्वभिमान के रक्षा के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं। बीते कुछ सालों में विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी जागरूक हो चुकी हैं। लोग अच्छे और बुरे नेताओं का फर्क समझ रहे हैं। सोशल मीडिया के कारण युवाओं को पल - पल की खबरें मिल रही हैं, इससे उन नेताओं को परेशानी हो रही हैं जो झूठ बोलकर अबतक राजनीति कर रहे थे। 

हरेलाल महतो ने कहा कि टीकर कार्यालय के माध्यम से ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव के जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को जानने तथा उन समस्याओं का समाधान करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनता को मेरे द्वार पर जाकर हाजिरी देने की जरूरत नहीं, बल्कि हम जनता के द्वार पर पहुंचकर सेवा देने का काम करेंगे। 

 इस मौके पर मनोरंजन ठाकुर, पुलक सथपति, गुरूपद सोरेन, योगेंद्र नाथ महतो, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, जीतू महतो, गुरुचरण महतो, माधव सिंह मुंडा, गौरी शंकर लायेक, किरीटी महतो, नंदन कुंज पात्र, निर्मल गोराई, कार्तिक नापित, निमाई गोप, प्रदीप गिरी, तुलसी महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों का नाम 

पूर्व शिक्षक धनंजय गोराई, गौरी प्रसाद सिंह मुंडा, श्याम सिंह मुंडा, नेपाल लोहरा, मनात कैवर्त, दयाल गोप, तरपद नापित, हीरा कैवर्त, रौशन गोप, अक्षय प्रमाणिक, घना गोप, राजकुमार प्रमाणिक, मनोहर महतो आदि ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया।