आजमगढ़ : महाविद्यालय में दाँत ,शुगर एवं बीपी का निःशुल्क हुआ इलाज

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सप्त-दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क दंत , शुगर एवं बीपी आदि बीमारियों के परीक्षण का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में शेखपुर पिपरी एवं मुस्तफाबाद ग्राम के लोगो, महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं, छात्राओं, प्राध्यापकों एवम् कर्मचारियों का डॉ विनय कुमार एवं सोनू पांडे द्वारा दंत से संबंधित समस्याओं का परीक्षण किया गया । साथ ही साथ उन्हें मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया ।

डॉ विनय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है , परंतु लोग इसको बहुत कम ध्यान देते हैं। दांत से भोजन चबा चबा करने से पाचन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। दांत में छोटी सी छोटी समस्या होने पर भी डॉक्टर से तुरंत परामर्श करना चाहिए।

बौद्धिक सत्र के अंतर्गत गांधी स्मारक त्रिवेणी कॉलेज बरदह के असिस्टेंट प्रो. डॉ अशोक पांडेय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मात्र रोजगार का साधन नहीं है , बल्कि शिक्षा मनुष्य को सभ्य, परिष्कृत, सुसंस्कृत और कुशल बनाती है। बरदह के ही असिटेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि सच्ची शिक्षा अज्ञानता, रुढ़ियों और अंधविश्वास से मुक्त करती है। आज ही के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय का चतुर्थ सामान्य शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकालकर गांव वालों को मतदान के लिए जागृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम् स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

आजमगढ़ : ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी हुई आयोजित

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर के बीआरसी कार्यालय पर ग्राम प्रधान ,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी आयोजित किया गया ।इस दौरान उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया ।

शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि तहसीलदार चमन सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत योजना पर वक्ताओं ने चर्चा किया ।शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव के विद्यालय का कायाकल्प जैसे उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है । सरकार ने निपुण भारत योजना के फूलपुर ब्लाक को चुना है । निपुण भारत की योजना और शिक्षा का लाभ सभी को उठाना चाहिए ,इसके लिए विद्यालय का परिवेश बदलना बहुत ही जरूरी है ।

खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने अपने गांव के विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प योजना का लाभ विद्यालय को दे । जिससे आपके गांव के नन्हे मुन्हे बच्चे गांव शिक्षा ग्रहण कर आपके गांव का नाम रोशन कर सके । सस्ती अच्छी शिक्षा आपके गांव में ही सरकार उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसमे सहयोग करना प्रधान एवं प्रबंध समिति की बनती है ।

अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव एवं संचालन लक्ष्मी कांत यादव एवं जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र बहादुर यादव , महताब ,केशव यादव ,चंद्रभान यादव ,मान बहादुर सिंह , लक्ष्मीकांत ,सुभाष चन्द्र यादव ,हरिश्चंद्र ,धर्मेंद्र , जीशान अहमद ,बृज नाथ यादव आदि लोग ।

आजमगढ़ : टहर किशुनदेव पुर गांव के सिवान में मिला ग्राम प्रधान का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस,

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देवपुर गांव के प्रधान बलराम निषाद 50 वर्षीय का शव घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर मोलानी बाबा झझवा बाबा के स्थान पर महुआ के पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटका मिलने से गुरुवार को सुबह सनसनी मच गई। सुबह शव देखने के थोड़ी देर बाद भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना था कि शव का पैर पेड़ से मात्र चार से पांच इंच ऊपर पर है। जिससे साफ है कि यह हत्या हुई है। पिछले 4 वर्षों में पांच इसी प्रकार से गांव में हत्या हो चुकी है लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी।

हमेशा लिपापोती की जाती है। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाए जाने को मांग को लेकर अड़ गए थे। बता दें कि प्रधान घर से शाम को निकालने के बाद से लापता थे और आज सुबह उनका पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 5 वर्ष के अंदर चौथी बार इस तरह की हत्या हो चुकी है।

पुलिस हर बार मामले की लीपापोती कर देती है। हम लोगों को कप्तानगंज पुलिस पर भरोसा नहीं है। तत्काल कप्तानगंज इंस्पेक्टर को हटाया जाए। और घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। ग्रामीण 5 घंटे इस मांग पर अड़े रहे। व लाश को ले जाने नही दिए। है

इस बात की सूचना पर ग्रामीण एस पी चिराग जैन, एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य,तहसीलदार अरुण वर्मा, सी ओ किरन पाल सिंह,इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल, अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़: तहबरपुुुुर में शक्ति वंदन अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम, लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव भाषण को सुना। तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारी की रूपरेखा तय की गई।

निजामाबाद विधान सभा में पड़ने वाले तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शक्ति वंदन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव भाषण को सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ साथ संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी रमाकांत मिश्र रहे।

उन्होंने ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए 10 मार्च को आयोजित प्रधानमंत्री के मंदुरी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। कहा कि प्रधानमंत्री जनपद को बड़ी सौगात देने वाले हैं।उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

कार्यक्रम में तहबरपुुुुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज ने सेक्टर बूथ वार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने के कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

इस दौरान जिला मंत्री अजय यादव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी,जिला मंत्री दुर्गा प्रसाद चौवे, मनोज कुमार राय एडवोकेट,श्रीकांत राय, अजय राय,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जमशेद खान, विवेक सिंह, ओमकार नाथ पांडेय, लालचंद यादव ,राम भवन, अरविंद कुमार पाण्डेय, खदेरु राय, अरूण पाठक, अशोक कुमार राय, नगेन्द्र पांडेय,योगेन्द्र राय, अंकित सिंह, शतीश राय,रवि कुमार यादव, रामनाथ यादव सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

आजमगढ़:- पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गैंगस्टर शराब माफिया गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर सैदपुर मार्ग के खांजहापुर में बीती रात 12:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इनामिया गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। दो साल से उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

अमित कुमार निषाद उर्फ मैकलाल पुत्र राम बधाई उर्फ बैजू निवासी पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वह बाइक से शाहगंज से गाजीपुर जा रहा है।

फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी हमराही के साथ उसका पीछा किए। इस बीच वह शाहगंज आजमगढ़ मार्ग छोड़कर खांजहापुर चौक से सैदपुर मार्ग ओर मुड़ गया। कुछ दूर जाने पर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। उसके पास से 315 बोर तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जबाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। फूलपुर सीएचसी पर प्राथिमक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी में अवैध शराब का कारोबार करता था। उसके ऊपर दो साल पहले 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

उसके खिलाफ धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है। वह दो साल पहले थाना मेहनगर से फरार हुआ था। उसके ऊपर गैंगेस्टर भी लगा है।

आजमगढ़ :स्वयंसेविकाओ द्वारा गोद लिए गांव शेखपुर पिपरी में चलाया गया साफ सफाई , रैली निकाल कर गांव वालों को किया गया जागरूक

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मंगलवार को स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रातः कालीन वंदना करके, लक्ष्य गीत गाकर एवं व्यायाम- योग के साथ दिन की शुरुआत किया गया ।

इसके बाद श्रम सत्र के तहत रैली निकाला गया एवं साफ सफाई अभियान स्वयंसेविकाओ के द्वारा चलाया गया । स्वयंसेविकाओ ने गोद लिए गए गांव शेखपुरा पिपरी में साफ सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाल कर रोग भगाने की अपील किया गया ।

इसके बाद गांव में स्थित तालाब के इर्द गिर्द साफ सफाई किया । इसके बाद प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा पिपरी के प्रांगण में साफ सफाई स्वयंसेविकाओ के द्वारा की गई।बौद्धिक सत्र में आज की मुख्य वक्ता डॉ पूजा मौर्य कैंसर से बचाव एवं जागरूकता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश स्वयंसेविकाओं को दिए एवं छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के बारे में जागृत किया गया।

मंच का संचालन डॉ सुशील त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में प्रीति प्रिया, शिवांगी, कविता, आलिया,किरण, नंदिता, आलिया आदि उपस्थिति रही।

आजमगढ़ :अम्बारी के कम्पोजिट विद्यालय पहुँची सीरियल अदाकारा अल्मा हुसैन,फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन की पौत्री है अल्मा हुसैन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।सीरियल अदाकारा अल्मा हुसैन ने मंगलवार को फूलपुर तहसील के कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी में पहुँचकर बच्चों के साथ अपने अनुभव को शेयर किया,और बच्चों के साथ डांस किया ।

बता दे कि अल्मा हुसैन फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन की पौत्री है । खास बात यह कि अल्मा हुसैन का पैतृक गांव फूलपुर तहसील के शाहराजा में है । अल्मा हुसैन ने अपने सफलता के बारे में बच्चों के साथ घुलमिल कर अपने अनुभव और सफलता के बारे में बताया ।

अल्मा हुसैन ने धड़कन जिंदगी की ,अनुपमा ,छलांग सपनो की ,नीरजा आदि सीरियल में काम किया है। अल्मा हुसैन ने छात्राओ के साथ खुलकर बातचीत किया । इस दौरान छात्राओ से कई गीत सुनते हुए गानों पर खुलकर डांस किया । बच्चों के बीच पहुँचकर अल्मा हुसैन आह्लादित दिखी ।

उन्होंने बच्चो को फ़िल्म और रिल्स की बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाया ,और बच्चो को सकारात्मक रिल्स बनाने के लिए प्रेरित किया ।छात्राओ के साथ डांस करते हुए उन्हें डांस करने का ढंग बताया ।

सीरियल अदाकार अल्मा हुसैन ने कहा कि हमारे बाबा इम्तियाज हुसैन फ़िल्म पटकथा के लेखक है ,उनकी और अपने अब्बू राज हुसैन की प्रेरणा से मैं सीरियल में काम करना शुरू किया । सोनी टीवी पर धड़कन जिंदगी की के सीरियल में सबसे पहले काम 17 साल की उम्र में एक डॉक्टर के रूप में भूमिका अदा करने का मौका मिला ।

पहली बार मैं मुम्बई से अपने पैतृक गांव आयी हु ,यहाँ की हरियाली और यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है । लोग बहुत प्यार दे रहे है , यहाँ पर अपनापन महसूस कर रही हु । कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के बच्चों के साथ आज जो रहने का मौका मिला है । यह पल बहुत अच्छा है । विद्यालय का परिवेश प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बहुत ही बेहतर ढंग से बनाया है ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव ,फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन ,राज हुसैन ,अंगद यादव ,प्रतिमा ,चंदशेखर यादव ,जितेंद्र ,मीना ,किरन आदि लोग रहे ।

आजमगढ़: उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर परिजन दाह संस्कार के लिए हुए तैयार

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारामहमूदपुर गांव के बिछियापुर के सिवान में दोपहर में पीट-पीटकर की गई वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय उदय राज 40 वर्ष की लाश मिली थी पुलिस ने लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम 3 मार्च को न होकर के 4 मार्च को हुआ आज शाम 5:00 बजे जैसे ही वीरेंद्र यादव का शव घर पहुंचा परिजनों ने हत्यारो के गिरफ्तारी और परिवार को सहायता का आश्वासन जब तक नहीं मिल जाता तब तक शव का दाह संस्कार नहीं करने का की बात कही धीरे-धीरे गांव में भीड़ बढ़ती गई ।

मौके पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज विधायक दीदारगंज कमल कांत राजभर प्रधान अनुपम सिंह लक्की शिवम यादव ऋषि सिंह जैसे लोगों का जन प्रतिनिधियों का जमावडा होना शुरू हो गया करीब 6:00 बजे क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार मौके पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने इसके बाद मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार को कृषि योग्य मानक के हिसाब से जमीन परिवार को रहने के लिए पक्का आवास विधवा पेंशन मुख्यमंत्री राहत को से 5 लाख किसान दुर्घटना बीमा सहायता देने का आश्वासन दिया।

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई है लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने के मान गए और शव को अंत्येष्टि के लिए बधवा महादेव शमशान घाट पर ले गए।

आजमगढ़: फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत मु.अ.स.- 279/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध नि.अधि.व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त छोट पुत्र जुम्मन,फैसल पुत्र जुम्मन सा.गौरी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मा.न्यायालय एसीजेएम कोर्ट नं.11 से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला हेतु अभियुक्तगण घर उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ दबिश दिया । एवं डुगडुगी बजवाते हुए सहज स्थान पर 82 सीआरपीसी की नोटिस को चस्पा किया ।

बारहसिंगा को मारकर खाल घर में सजाने का आरोप लगाते हुए हसनपुर निवासी ने तहसील में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम पुत्र अश्फाक अहमद ने सोमवार को निज़ामाबाद तहसील पर पहुंचे और उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि हसनपुर गांव के ही अकरम पुत्र मैनुद्दीन, अब्दुल्लाह पुत्र मैनुद्दीन व अब्दुल रहमान पुत्र मैनुद्दीन द्वारा कहीं पर बारहसिंगा को मारकर उसकी खाल घर में सजाए हुए हैं।

जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मोहम्मद इब्राहिम ने उप जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। वहीं उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी सरायमीर को विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। सुनते हैं मोहम्मद इब्राहिम ने क्या जानकारी दी।