महागठबंधन के तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राबड़ी देवी ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का लगाई आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिया यह जवाब
डेस्क : फ्लोर टेस्ट के बाद एकबार फिर पिछले दिनों महागठबंधन के तीन विधायकों ने अचानक पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसमें कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक शामिल है।
महागठबंधन के इन तीन विधायको के अचानक पाला बदलकर बीजेपी में जाने को लेकर पूर्व सीएम व विधान परिषद् में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाई कि बीजेपी ने विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदा है। राबड़ी देवी के इस आरोप पर बीजेपी विधायक व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की ओर से पलटवार किया गया है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ‘रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय’.. विधायकों के खरीद फरोख्त की शुरुआत उन लोगों ने की थी, बीजेपी इस तरह का काम नहीं करती है लेकिन विधायिका को कलंकित करना और बंधुआ मजदूर बनाकर रखना और सदन के अंदर विपक्षी की जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करना, ये सारी बातें विधायकों को भयभीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधायकों को महसूस हो रहा है कि डूबते हुए नाव पर बैठे रहने से वे डूब जाएंगे, इसलिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहे हैं। विधायकों को बंधुआ मजदूर की तरह बांधकर कोई रख नहीं सकता है। नेवता दिया तो आपका ही विधायक विजय कह रहा है, इसमें बीजेपी की भूमिका कहां है। विधानसभा में विपक्ष का नेता सरकार का सामना करने को तैयार नहीं है तो उसका विधायक भागकर कहां कहां जा रहा है, ये उसे खुद देखना चाहिए। अगर उसके नेतृत्व को लोग स्वीकार नहीं कर रहा है तो पद त्याग देना चाहिए।











Feb 29 2024, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
126.7k