कड़ी मेहनत व पक्का इरादा, ये मंत्र इंसान को सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाता है:डॉ गौरव

नवाबगंज (गोण्डा)l कड़ी मेहनत व पक्का इरादा, ये मंत्र इंसान को सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाता है।

.किसान के घर में जन्मे एक युवा वैज्ञानिक डॉ गौरव शुक्ल इटली के एक रिसर्च ग्रांट के विजेता बने हैं,जिसके तहत उन्हें इटली में रहकर रिसर्च करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। यह रिसर्च ग्रांट किसी एक युवा वैज्ञानिक को दिया जाना था और इसके लिए बीते वर्ष दिसंबर में पूरी दुनिया से आवेदन आमंत्रित किये गए थे।दो बार इंटरव्यू के बाद, डॉ गौरव ने सौ प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने पर उन्हें इस रिसर्च ग्रांट का विजेता घोषित किया गया।

वह इटली की एक राष्ट्रीय लैब - इंस्टिट्यूट ऑफ़ नैनो साइंस , पीसा में वहाँ के रिसर्च डायरेक्टर प्रोफेसर स्टेफन हैउन के साथ अपना शोध कार्य करेंगे। डॉ गौरव इटली में सुपरकंडक्टर और सेमीकंडक्टर के अंतराफलक पर कम तापमान पर सुपरकम्प्युटर की सम्भावनाओ को विकसित करने का काम करेंगे। वह इटली में अपना शोध कार्य अप्रैल से शुरू करेंगे।

डॉ गौरव विकास खंड की ग्राम पंचायत महादेवा के निवासी है इनके पिता किसान और माता शिक्षामित्र है।

किसान अनिल कुमार शुक्ल के तीन संतान में दूसरे नंबर पर हैं , बड़ी बहन

शिक्षिका व छोटा भाई इंजीनियर है।डॉ गौरव के प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय सतिया से करने के बाद हाइस्कूल व इंटर की शिक्षा कस्बे स्थित डीपी इंटर कॉलेज और एपी इंटर कॉलेज मनकापुर से प्राप्त कर आगे की पढाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की डिग्री प्राप्त किया।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी के बाद नेट (एआईआर-64), सीएसआईआर-जेआरएफ (एआईआर-127), और जेस्ट(एआईआर - 310) जैसी राष्ट्रीय परीक्षा पास करके बैंगलोर के सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज से पीएचडी की।

पीएचडी के दौरान डॉ गौरव ने सेल्फ क्लीनिंग सरफेस, स्ट्रक्चरल कलर्स, सेंसर्स, और प्लास्मोनिक्स फील्ड में रिसर्च किया। गौरतलब है क़ि स्व-सफाई करने वाले कृत्रिम संरचनात्मक रंगों के निर्माण के शोध को अमेरिका क़ि एप्लाइड ऑप्टिक्स जर्नल ने अपने कवर पेज पे जगह दी थी। डॉ गौरव के ५ शोध कार्यों को भारत सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने वेबसाइट पे भी प्रमुखता से दिखया है , जिसमे लौ कॉस्ट हाइड्रोजन प्रोडक्शन, आर्द्रता सेंसर , ऑक्सीजन सेंसर्स , कृत्रिम कृत्रिम संरचनात्मक रंगों का निर्माण मुख्य हैं ।

डॉ गौरव अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी, अमेरिकन ऑप्टिकल सोसाइटी , और मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी हैं।

इस समय डॉ गौरव भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे , मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स में पोस्टडॉक्टोरल साइंटिस्ट के रूम में कार्यरत हैं, जहाँ पर वो मानव मस्तिष्क की तरह काम करने वाले आर्टिफीसियल न्यूरोमोर्फिक यंत्र का निर्माण करने के लिए शोध कर रहे है।

पिछले साल डॉ गौरव को सिंगापुर की मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी के द्वारा कराई जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था जहाँ पर उन्होंने शोध प्रस्तुति के साथ साथ एक सत्र की अध्यक्षता भी की। डॉ गौरव विज्ञान संचार पर बहुत जोर देते हैं और इसलिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के अलावा 10th और 12th के विद्यार्थियों को विज्ञान प्रदर्शन के माध्यम से विज्ञान में रूचि पैदा करते पर भी जोर देते है।

डॉक्टर गौरव के इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।मौके पर गांव के पूर्व प्रधान कामदार शुक्ला,हरिराम शुक्ला,विजय प्रताप शुक्ल, राजू शुक्ला संतोष, शुक्ल, शैलेश,राहुल,अमन, आदि लोगो ने गौरव के इस सफलता पर उन्हें बधाई दिया है।

सड़क किनारे खडी ट्रक मे पीछे से घुसी कंटेनर, एक की मौत

नवाबगंज (गोंडा) ।सरयूघाट चौकी अंतर्गत लोलपुर हाइवे पर गोरखपुर से उन्नाव जा रही कंटेनर मंगलवार सुबह सड़क किनारे खडी ट्रक मे पीछे से घुसी कंटेनर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे मौत।

इस घटना बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि घटना बाद मौके पर पहुची पुलिस नेगंभीर रुप से घायल कंटेनर ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल इलाज दौरान मौत।

मिलीं जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी अंतर्गत लोलपुर हाइवे पर मंगलवार सुबह एक कंटेनर जो कि गोरखपुर से वापस उन्नाव जा रही थी वह जैसे ही हाइवे पर पहुची तभी सड़क किनारे पहले से खड़े अग्यात वाहन से टकरा गयी जिससे कंटेनर ड्राइवर सुनील कुमार यादव 49 पुत्र जटाशंकर यादव निवासी बुढवल खालसा रामपुर जनपद उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुचे सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया पर वहा इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत होगया।

इस घटना बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना मे कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर देने के आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-02/24, धारा 323,504,506,326 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय को चचरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 04.01.2024 को वादिनी गायत्री पत्नी संजय निवासिनी ग्राम अतरसुइया थाना को0 करनैलगंज जनपद गोंडा द्वारा थाना को0 करनैलगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनके पति ने घरेलू विवाद के चलते गाली- गुप्ता देते हुए मारा पीटा गया है तथा अपने दांतों से मेरा नथुना काट लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली करनैलगंज में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 चंद्रशेखर को सुपुर्द की गई थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी पति को आज दिनांक 26.02.2024 को थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा चचरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट का मुकदमा

नवाबगंज (गोंडा)। अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी दलित महिला सुमन देवी ने अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 27 अगस्त को वह अपनी पैतृक आबादी की भूमि पर नींव भरने के लिए जमीन को खोद रही थी कि गांव के रामनाथ शर्मा, श्यामनरायन शर्मा, कृष्णा शर्मा तथा रायबहादुर यादव आए और उसे मां बहन की गाली देते हुए लाठी डंडों से मारने लगे ,वह जान बचाने के लिए घर में भागी तो सभी घर में भी घुस कर उसे तथा उसके परिवार के अन्य सभी लोगों को काफी मारा पीटा ‌।

जिससे सभी लोगों को काफी चोटें आई।उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियो को तैयारियां शुरू करने के निर्देश

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आरओ, एआरओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम से बूथों के संबंध में जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिए की सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित कर ली जाए। सभी बूथों पर बिजली कनेक्शन, ड्रिंकिंग वॉटर शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साथ ही सभी बूथ पर बूथ संख्या व अन्य सूचनाएं अवश्य अंकित कर दी जाए। इसके अलावा उन्होंने जेंडर रेशियो सुधारने एवं कम मतदाता वाले बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि वोटर लिस्ट बनाते समय किसी भी संभ्रांत व्यक्ति और जनप्रतिनिधि का एवं उसके परिवार के किसी मतदाता का नाम गायब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करें साथ ही वोटर कार्ड बनवाने के लिये आने वाले ऑनलाइन आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कल

गोण्डा- उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा अनुभव वर्मा ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय सिसवा, मनकापुर, गोंडा, के शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय ईंटर कालेज गोंडा में प्रातः10.30 बजे से आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में मंडल के चारों जिलों के पात्र अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्रवेश परीक्षा हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

गोण्डा जिले में धारा 144 लागू

गोण्डा- गोण्डा में 18 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गयी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट गोण्डा द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित संस्कृत शिक्षा परिषद व अल्पसंख्यक विभाग की भी 10+2 स्तर की परीक्षाएं, शबे-बारात, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, रमजान, ईद-उल-फितर, शारदीय नवरात्रि व रामनवमी पर्व को देखते हुये जनपद में 18 अप्रैल तक धारा 144 लागू की गयी है।

मण्डल स्तरीय कृषक उत्पादक संगठनों की प्रशिक्षण कार्यशाला एवं मण्डलीय रबी तिलहन कार्यशाला संपन्न

गोण्डा- शनिवार को आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना अंतर्गत कृषक उत्पादन संगठनों की मंडल स्तरीय कार्यशाला तथा नेशनल मिशन ऑन इडबिल ऑयल आयल सीड योजना अंतर्गत रबी तिलहन कार्यशाला टाउन हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने फीता काटकर प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यशाला में कृषक उत्पादन संगठनों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। संगठन में काम करने से कार्य करना आसान है। उन्होंने बताया कि कृषक उत्पादक संगठनों को सरकार द्वारा कृषि मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उत्पादों का विपणन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। कृषक उत्पादन संगठनों के किसान अपने उत्पादों को अच्छे मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कृषक उत्पादक संगठनों के गठन पर बल दिया।

संयुक्त कृषि निदेशक एवं उप कृषि निदेशक ने कृषक उत्पादक संगठनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों में कृषक उत्पादक संगठन कार्य कर रहे हैं। कृषक उत्पादक संगठन शक्ति पोर्टल में अपलोड हैं। कुछ संगठन अच्छा कार्य कर रहे हैं। कार्यशाला के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठनों को मिलेट्स उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने नेशनल मिशन आन ऑयलसीड योजना के बारे में भी जानकारी दी। शोएब अहमद डीडीएम नाबार्ड ने कृषक उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मिलेट्स फसलों ज्वार बाजरा कोदों सावां रागी की उत्पादन तकनीक तथा सूरजमुखी तिल तोरिया सरसों आदि तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी।

कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष तथा डॉक्टर मिथिलेश कुमार झा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण ने सम्बंधित विषयों की जानकारी दी। बीएमजीएफ टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के अरविंद मिश्रा, अनिकेत रहाने ने कृषक उत्पादन संगठनों के संचालकों एवं सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया । कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों रविशंकर सिंह गोंडा, हर्षवर्धन बलरामपुर, मुन्नालाल वर्मा बहराइच, विजयराव श्रावस्ती ने संबंधित संगठनों की गतिविधियों की जानकारी दी । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने बकरी पालन आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कृषि प्रदर्शनी में गोनार्ड फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन आदि कृषक उत्पादक संगठनों सहित उद्यान विभाग मत्स्य विभाग कृषि विभाग आदि ने प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी । इस अवसर पर जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, डॉक्टर एसएस चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रादेशिक फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी के विजेता कृषक गुलाम मोहम्मद सहित अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, सुनील कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी मनकापुर, सुमित तिवारी कृषि विभाग आदि उपस्थित रहै।

थाना को0 नगर पुलिस द्वारा शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 04 अदद बैट्री बरामद-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-110/24, धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों-01. इमरान उर्फ शानू, 02. फरहान उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से चोरी की 04 अदद ई-रिक्शा की बैट्री बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 23.02.2024 को वादी महबूब पुत्र सत्तार नि0 मोहल्ला महाराजगंज थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी की उनका ई-रिक्शा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। काफी खोजबीन के बाद ई-रिक्शा करबला रोड मोहल्ला महराजगंज से मिला है लेकिन उसमें बैट्री नही लगी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा विवेचना उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह को सुपुर्द की गयी थी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. इमरान उर्फ शानू, 02. फरहान उर्फ गोलू को आज दिनांक 24.02.2024 को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से चोरी की 04 अदद बैट्री बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने की संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील

गोंडा- संत सुंदर दास तिराहे निकट कटरा कुटी धाम पर माघी पूर्णिमा के पावन अवसर आयोजित संत रविदास की 647वीं जंयती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह विशिष्ट अतिथि विहिप के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री एवं महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण सिंह एवं संचालन कवि रविंद्र पांडे ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास सदैव अंधविश्वास ,पाखंड ,छुआछूत सामाजिक कुरीतियों नशाखोरी तथा मांसाहारी का विरोध किया, संत रविदास का जीवन कर्म योग का आदर्श उदाहरण है। विशिष्ट अतिथि विहिप के वरिष्ठ संगठन मंत्री एवं अयोध्या धाम चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने कहा कि संत रविदास प्रकृति पूजक सत्यवादी कर्म को ही ईश्वर भक्ति मानने वाले थे, समय की बध्यता उनके आचरण में थी हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक कार्य समय पर ही संपन्न करना चाहिए। 

मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि संत रविदास का मानना था कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है, यह बात रविदास ने अपने कार्य एवं व्यवहार से प्रमाणित भी की थी। श्री शास्त्री ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध रविदास का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि संत रविदास सामाजिक क्रांति के सच्चे अग्रदूत थे सामाजिक समरसता व लोक जीवन के लिए संत रविदास हमारे लिए आदर्श है,समाज में धार्मिक व बौद्धिक चेतना के मार्गदर्शक रविदास के विचार बहुमूल्य हैं। समाजसेवी दीपा तिवारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने अपना पूरा जीवन मानव जाति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। कथावाचक चंद्रांशु महाराज ने कहा कि शताब्दियों बीत जाने के बावजूद उनकी वाणी प्रासंगिक और सार्थक है ,वे सामाजिक क्रांति के सच्चे अग्रदूत थे। वही उमारिया गांव मे उपस्वास्थय केंद्र का उद्घाटन गोंडा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने किया। 

इस अवसर पर स्थानीय प्रधान और जिला पंचायत सदस्य को निमंत्रण नही दिया गया था जब इसके बाबत प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए बेशकीमती जमीन उपलब्ध कराया गया था पर जब उद्घाटन का समय आया तब किसी ने पूछा तक नही दुखद है पर जनता का भला हो लोग राजनीति कर रहे हैं यह ठीक नही है फिलहाल स्थानीय प्रधान और जिला पंचायत के ना होने पर लोग जहा चर्चा करते नजर आये वही स्थानीय निवासी भी कम ही दिखाई दिये जो आये वह भी धीरे धीरे चले गये।