दो मार्च को औरंगाबाद में रैली करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभा स्थल का हो रहा चयन
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रशासनिक स्तर से लगभग तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. औरंगाबाद में विपक्ष के नेताओं की रैली भी हो चुकी है. कई बड़े नेता आगे भी बड़ी-बड़ी रैलियां करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि दो मार्च की तिथि प्रधानमंत्री की रैली के लिए फाइनल हो चुकी है. भाजपा व एनडीए के कार्यकर्ता है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अमृत भारत योजना के तहत रफीगंज स्टेशन का प्रधानमंत्री 26 को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी में जुट गये हैं. वैसे कुछ दिन पहले चर्चा थी कि फरवरी के अंत या मार्च के शुरू में प्रधानमंत्री की रैली होगी. अंततः उक्त चर्चाओं पर लगभग विराम सा लग गया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी की है
औरंगाबाद बीजेपी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि दो मार्च को प्रधानमंत्री औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द स्थल चिह्नित कर पार्टी के वरीय नेताओं को अवगत करा दिया जायेगा, इधर, सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि करहारा का इलाका, देव मोड़ का इलाका, पुलिस लाइन, फारम एरिया, डबुरा व पोइवां के बीच का इलाका या औरा व पोइवां पंचायत से संबंधित किसी ग्रामीण इलाके के भूखंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है.
रफीगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेल खंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन का 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी रफीगंज के तिवारी बिगहा स्थित रेलवे परिसर के मैदान में की जा रही है. रेल अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी की सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व व वर्तमान विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि
को आमंत्रित किया गया है. 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. ज्ञात हो की इस दिन अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत रफीगंज सहित देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास
का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिनियर डीएन गति शक्ति अभिषेक साव, सीटीआई रंजीत कुमार, स्टेशन अधीक्षक एसके पांडेय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जीतेंद्र कुमार, आइओडब्ल्यू भास्कर सिन्हा आदि जुटे हैं.
Feb 24 2024, 18:40