सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में।

सरायकेला : पंप ऑपरेटर, अमोनिया गैस यूनिट ऑपरेटर, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, ऐस्टीमेशन इंजीनियर, सीएनसी मेंटिनेस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, बॉडी शॉप एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर, वारंटी इंचार्ज, सेल्स कंसलटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, कारपेंटर, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु ।

रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, सिंघानिया फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन, श्री राम ऑटोमोबाइल्स एवं इंवॉल्यूट स्किल अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

_235 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन ।

नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, सिंघानिया फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन, श्री राम ऑटोमोबाइल्स एवं इंवॉल्यूट स्किल अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, अमोनिया गैस यूनिट ऑपरेटर, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, ऐस्टीमेशन इंजीनियर, सीएनसी मेंटिनेस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, बॉडी शॉप एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर, वारंटी इंचार्ज, सेल्स कंसलटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, कारपेंटर, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 235 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

सरायकेला :पूर्व जिप सदस्य के चालक का तीव्र गति की हाईवा से मारे टक्कर बाल बाल बचे पत्रकार।

सरायकेला : कोल्हान के सड़कों में चलते है हाई स्प्रिट गाड़ी जिसे मंगलवार की देर शाम चांडिल पूर्वी भाग एक के जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायक के पति सह पूर्व जिप सदस्य ओम प्रकाश लायक के हाईवा चालक द्वारा चांडिल थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से भुइंयाडीह के तरफ ग्रामीण सड़क की ओर तीव्र गति से घुमाने के कारण स्थानीय पत्रकार बेनुधर महतो स्वयं को हाईवा की चपेट से बचने के लिए अपने हीरो स्पलेंडर बाइक सड़क बाहर कच्ची रास्ता पर मोड़ दिया।जिससे वे बाल बाल बचे लेकिन कच्ची सड़क पर गिर जाने से दांए पैर के घुटना एवं हाथ में हल्की चोटें लगी। ईश्वर की कृपा से जानलेवा दुर्घटना नहीं हुआ। 

इस दौरान हाईवा चालक पत्रकार को ही धमकाते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हो। इस संबंध में बुधवार के सुबह फोन पर जब हाईवा मालिक ओम प्रकाश लायक से बात की गई तो वे भी अपने ड्राईवर की बातों को समर्थन करते हुए 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पत्रकार को शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया और इलाज के खर्च देने की बात कही। इससे प्रतीत होता है कि वे अपने हाईवा चालकों को तीव्र होती से वाहन चलाने की छूट दे रखी है। पूर्व जिप सदस्य राज्य के सत्तापक्ष पार्टी झामुमो के समर्थक है इसलिए राजनीतिक रसूख दिखाते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार पर ही बेबुनियाद आरोप लगाकर स्वयं को बेदाग साबित करना चाहते हैं।

टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसीपी जंगली से चाईबासा पुलिस नें किया आईईडी बरामद, पुलिस को उड़ाने की थी साजिश


चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हुसीपी जंगल से सर्च अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस एक आईईडी बम बरामद किया गया।

नक्सलियों द्वारा पुलिस को उड़ाने के लिए रची थी साजिश जिसे पुलिस नें नक्सलियों के मनसुबों पर पानी फेर दिया।इस सबंध में पुलिस कप्तान नें प्रेस रिलिज जारी कर बताया की प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 10.10.2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। 

अभियान के दौरान आज दिनांक 21.02.2024 को टोन्टो थानान्तर्गत हुसिपी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगीः-

1. 05 KG का 01 I.E.D.

सरायकेला : 24 फ़रवरी को मुख्यमंत्री के प्रतावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण


सरायकेला : आगामी 24 फ़रवरी 2024 को सरायकेला टाउन हाल एवं गम्हरिया में प्रस्तावित शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार नें वरीय पदाधिकारियों के साथ टाउन हॉल सरायकेला एवं गम्हरिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। इस क्रम में कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम की उपस्थिति तथा आदी को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

मौके पर अपर उपायुक्त श्री रविन्द्र गागराई, जिला नियोजन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी श्री रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला नजारात उप समहर्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार के अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई । 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने बिंदुवार चर्चा करते हुए मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यम से मादक पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुसप्रभाव से लोगो को अवगत करा इसके सेवन से बचने तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने हेतू विभिन्न गतिविधीयां आयोजित कर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ड्रग इंस्पेक्टर को विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री आदी पर नियम संगत करवाई करने निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, उप समहर्ता समान्य शाखा, वन क्षेत्र पदाधिकारी सरायकेला, सिविल सर्जन, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला खरसावां के सभी 3 उत्कृष्ट विद्यालयों (CM School of Excellence) में वर्ष 2024-25 हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ


सरायकेला : आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित सरायकेला खरसावां जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालय- NR+2 उच्य विद्यालय सरायकेला, के.वी.पी.एस.डी.एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला एवं KGBV सरायकेला शामिल है। जो कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत सम्बद्धता प्राप्त कर संचालित किए जा रहे हैं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु नामांकन की प्रकिया प्रारंभ शुरू हो चुकी है.

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 एवं अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों मैं नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्राओं का कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा।

इस हेतु चयन की कार्रवाई चयन परीक्षा के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा की जायेगी। चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र राज्यस्तर से जे.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।

राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये प्रश्न पत्र के आधार पर पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रम के अनुसार किया जायेगा।

पूरे नामांकन प्रक्रिया की जानकारी श्री बादल राज प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना रांची को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार द्वारा इस संबंध में विद्यालयों को आवश्यकता निर्देश दिए जा रहे हैं

यह जानकारी फील्ड मैनेजर, शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी.

आजसू के मिलन समारोह में जुटे हजारों कार्यकर्ता,विभिन्न पार्टियों से अलग होकर ली लोगों ने आजसू की सदस्यता


चांडिल डैम रिसोर्ट में आयोजित आजसू के मिलन समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी। मिलन समारोह में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

 इस अवसर सुदेश कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के स्वाभिमान को धक्का देने का काम किया है। दूसरे राज्य के लोग झारखंड के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि जिस व्यक्ति को राज्य की जनता ने चुनकर मुख्यमंत्री बनाया था, उसे आज जेल जाना पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का जेल जाना जायज है। जो दोषी होंगे, अन्यायकारी होंगे उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन देश की आजादी या अलग झारखंड की लड़ाई में जेल नहीं गए हैं, इसलिए उनके प्रति राज्य के जनता हमदर्दी नहीं दिखा रहे हैं। सुदेश महतो ने कहा डेवलपमेंट का काम होने पर गांव में सरकार की उपलब्धि झलकती है। राज्य में स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति लागू नहीं हुआ। अब अबुआ आवास योजना लाया है, जिसमें जनता से रुपए लेकर योजना का लाभ दिया जा रहा है और जरूरतमंद लोग प्रतिदिन कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के डीएनए में डेवलपमेंट नाम की कोई चीज नहीं है। सुदेश महतो ने कहा कि मिलन समारोह तो बहाना है, मुझे देखना था कि ईचागढ़ विधानसभा परिवर्तन चाहती हैं या नहीं? ईचागढ़ की लड़ाई मेरी लड़ाई है। आजसू पार्टी को किसी के चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। 

हरेलाल बाबू आजसू के नीति सिद्धांत का पालन कर रहे हैं। 15 साल से आजसू पार्टी ईचागढ़ में मेहनत कर रही हैं। निश्चित रूप से ईचागढ़ में केला बगान आएगा, हरेलाल बाबू विधानसभा जाएंगे। लोग राजनीति को व्यवसाय बनाते हैं लेकिन हरेलाल बाबू ने अपने व्यवसाय को छोड़ राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि कई जनप्रतिनिधियों ने लोगों को भ्रमित करके ईचागढ़ में राज किया है। यहां 35 साल से जनता का राज स्थापित नहीं हुआ।

 यहां जनता का राज स्थापित करने एवं ईचागढ़ के स्वाभिमान की लड़ाई आजसू लड़ रही हैं। सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ हो या झारखंड के किसी भी क्षेत्र में झारखंडी मानसिकता वाले ही नेतृत्व करेंगे, यहां झारखंड विरोधी लोगों को आने नहीं देंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर सत्यनारायण महतो, रविशंकर मौर्या, अशोक कुमार साव, सागेन हांसदा, सचिन महतो, असित सिंह पात्र,गुरु पदो सोरेन, दुर्योधन गोप, मनोरंजन ठाकुर, पुलक सतपति, भरत महतो, अरुण महतो, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, अमला मुर्मू, रेणुका पुरान, सुलोचना प्रमाणिक, शेखर गांगुली, कालू अंसारी आदि मौजूद थे।

इन्होंने ली आजसू की सदस्यता

सेवानिवृत्त शिक्षक रास बिहारी लायेक (आगसिया,ईचागढ़)

सेवानिवृत्त शिक्षक गौरी लायेक (देवलटांड, ईचागढ़) सेवानिवृत्त शिक्षक आंनद महतो (देवलटांड,ईचागढ़)

पूर्व शिक्षक सहदेव मंडल (जांता, नीमडीह) पूर्व शिक्षक दलगोविदों सिंह (जांता, नीमडीह) ग्राम प्रधान विश्व नाथ उरांव (काठघोरा, ईचागढ़) प्रकाश गुप्ता (चौका)

स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हज़ारीबाग; रुसा के कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में उपस्थित केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा सांसद सुनील सिंह, सदर विधायक मनीष जयसवाल आयुक्त सह कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के शैक्षिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पिछले 9 माह से स्थाई कुलपति नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सारे महाविद्यालय में अनेक प्रकार के समस्या विद्यमान है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के LLB सत्र 2022 - 2025 एवं BA LLB 2022 - 2027 के सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ था जिसमें विद्यार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कट आफ मार्क्स के आधार पर नामांकन लिया था, बाकी बचे सीटों पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स का हवाला देते हुए 82 विद्यार्थियों का नामांकन लिया था। 

आज करीब 2 साल बीतने को है लेकिन अभी तक विद्यार्थी दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। बाद में स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम भी लिया गया लेकिन उसके रिजल्ट में मात्र 6 बच्चे उत्तीर्ण हुए बाकी शेष बचे हुए विद्यार्थीयों के नामांकन पर तलवार लटका हुआ है। ना ही उनका परीक्षा हो रहा है और ना ही क्लास हो रहा है।

 विद्यार्थी परिषद ने मांग किया जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्त किया जाए साथ ही लॉ कॉलेज के विद्यार्थीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए। मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, जिला संयोजक प्रभात कुमार, नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री यशवंत कुमार,जिला कला संस्कृति प्रमुख तुषार सिन्हा, लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार,मंत्री शुभ सिंह,शेखर शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, रंजीत यादव, विवेक ठाकुर,पीयूष ,दीपक 

पाण्डेय,प्रशांत कुमार,राजेशअभिनंदन रॉय,रिया सिन्हा,अनामिका भारद्वाज,निधी कुमारी,सूर्यकांत,अनुभव,रितुल,अन्वेषा,ऐमन,फरहान,शिवानी,सन्नी,कल्पना,निलेश,अंशु सिंह,गौतम, विद्या कुमारी उपस्थित रहें।

चांडिल हाटतोला निवासी दयामय रुहीदास की पत्नी का विधायक ने कराया टीएमएच से 90 हजार का बिल माफ


सरायकेला : जिला के चांडिल बाजार हाटतोला निवासी दयामय रुहीदास की पत्नी सुषमा रुहीदास का किडनी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। 

इलाज के दौरान अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पति दयामय रुहीदास ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी चांडिल मुखिया मनोहर सिंह व झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। 

विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके 90 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए दयामय रुहीदास ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला-खरसावां में 22 फरवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

सरायकेला : आगामी 22 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीके स्टील, टॉपलिंक हुंडई, श्री राम होंडा, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन एवं छवि कंस्ट्रक्शन सहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 338 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर एवं चाईबासा में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 25 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

जिला नियोजन पदाधिकारी नें जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क हे।