Patna

Feb 21 2024, 13:23

बड़ी खबर : महेश्वर हजारी ने विधान सभा के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कही यह बात

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वही इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि हमने पार्टी सुप्रीम के नॉलेज में देने के बाद इस्तीफा दिया है। 

उन्होंने कहा कि हम समर्पित सिपाही हैं। पार्टी सुप्रीम का जो निर्देश होगा हम वह करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आपके बारे में मंत्री बनने की बात आ रही है। उन्होंने कहा कि यह सब फैसला आला कमान को करना है। उनसे जब यह भी पूछा गया कि क्या आप लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। उपर से हमें जो निर्देश होगा हम वही करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 21 2024, 12:18

के.के पाठक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी, राजद विधायक ने की यह मांग

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आदेश को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। 

बीते मंगलवार को विधानमंडल के कार्यवाही के दौरान विपक्ष हंगामा किया। वही आज भी जमकर हंगामा करते हुए बड़ी मांग कर दी।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन ने के. के पाठक पर बड़ा हमला किया है और कहां है कि वह शिक्षकों को गाली दे रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गाली देते हैं और सीधे तौर पर स्कूल में गाली देते हैं। 

कहा कि हम इस पूरे मामले को अब बिहार विधानसभा में उठाएंगे और सरकार को उन पर कार्रवाई करनी होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 21 2024, 09:41

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पलटा आदेश, शाम 4 बजे तक स्कूल चलाने का अधिसूचना जारी

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के स्कूलों को सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक चलाने के आदेश को पलट दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्कूल की अवधि को 10:00 बजे से 4:00 तक कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक स्कूल चलेगा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दे के.के पाठक के इस आदेश के बाद से हंगामा जारी था। बीते मंगलवार को विधानमंडल के कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने यह मामला उठाया था। जिसपर खुद सीएम ने के.के पाठक से बात करने की बात कहा था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 21 2024, 09:39

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पलटा आदेश, शाम 4 बजे तक स्कूल चलाने का अधिसूचना जारी

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के स्कूलों को सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक चलाने के आदेश को पलट दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्कूल की अवधि को 10:00 बजे से 4:00 तक कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक स्कूल चलेगा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दे के.के पाठक के इस आदेश के बाद से हंगामा जारी था। बीते मंगलवार को विधानमंडल के कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने यह मामला उठाया था। जिसपर खुद सीएम ने के.के पाठक से बात करने की बात कहा था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 20 2024, 18:22

बिहार भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा 22 सूत्री मांग पत्र

पटना : बिहार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज पटना में भारत निर्वाचन आयोग की बिहार आई टीम के समक्ष लोकसभा क्षेत्रों में अनुमति के लिए एकल विंडो सिस्टम का प्रावधान करने का सुझाव दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में विधायक नितिन नवीन, संजय सरावगी तथा चुनाव प्रबंधन विभाग, भाजपा के प्रदेश संयोजक राधिका रमण शामिल थे।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर भाजपा की ओर से 22 सूत्री सुझाव और मांग पत्र सौंपा।

सुझाव पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूची में एक ही मतदाता का नाम अपने विधान सभा के अलावा पास के कई अन्य विधान सभा क्षेत्रों में है। इसकी सघन जाँच करायी जाय और दोहरी एवं तिहरी प्रविष्टि को समाप्त की जाए।

भाजपा ने मतदाताओं को मतदान केन्द्रों की जानकारी के लिए एसएमएस एवं कॉल करने का सुझाव देते हुए एसएमएस के माध्यम से मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के भी सुझाव दिए हैं।

इसके अलावा भाजपा ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में अनुमति के लिए एकल विंडो सिस्टम का प्रावधान करने की भी वकालत की है। भाजपा तकनीकी या संबंधित वजहों से अनुमति देने में असमर्थता की परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मैनुअल अनुमति की भी व्यवस्था कराए जाने की भी मांग की है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से शत प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी करने, स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केन्द्र पर किसी भी तरह के ढके हुए चेहरे वाले मतदाताओं के चेहरे का मिलान स्वीकृत पहचान पत्र से करने और पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें मतदान की अनुमति देने की मांग रखी है।

भाजपा ने दियारा एवं टाल क्षेत्र में घुड़सवार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तथा नदी मार्ग पर चुनाव के दौरान नदी वाले इलाकों में नावों की सघन जांच कराने, केन्द्रीय पारा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराने, चुनाव के दिन जिला एवं लोकसभा क्षेत्र का बॉर्डर सील करने, सभी मतदान भवन पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा तीन वर्ष से लगातार एक जगह पर पदस्थापित चुनाव पदाधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित करने की भी मांग चुनाव आयोग से की है।

चुनाव आयोग से भाजपा ने सभी मतदान भवन एवं मतदान केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराने, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी को मात्र 5 (पाँच) वाहन की अनुमति देने, आवर्जवर, माइक्रो अवार्जवर, पुलिस आवर्जवर इत्यादि के रहने का स्थान टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, फैक्स नम्बर, ईमेल आइडी आदि को राजनीतिक पार्टी को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

भाजपा के प्रतिनिधियों ने अतिपिछड़ा, दलित एवं कमजोर तबके बहुल इलाकों में मतदान के दिन के साथ-साथ मतदान के एक दो दिन पहले से केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की सघन गश्ती कराने तथा दल स्तर पर जिला के पदाधिकारी के वाहन खर्च को प्रत्याशी के बजाय दल से जोड़ने की भी मांग की गई है।

भाजपा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी कई सुझाव दिए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से राजनीतिक दल को Alphabetical मतदाता सूची उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

भाजपा ने धार्मिक स्थल और धार्मिक शिक्षण संस्थान में अवस्थित मतदान केंद्रों को तत्काल बदलने की मांग भी चुनाव आयोग से की है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 20 2024, 17:23

मधेपुरा में प्रशांत किशोर ने जातिवाद की खोली पोल

कहा- बिहार में वोट जातिवाद पर पड़ता है तो 18 प्रतिशत मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को वोट न देकर लालू यादव को क्यों दे रहे हैं?

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जातिवाद पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी को वोट पड़ा है न बिहार में? अगर पड़ा है तो वो कौन लोग हैं जो कहते हैं कि बिहार में वोट जातिवाद पर पड़ता है। मुझे कोई बताए कि मधेपुरा और बिहार में मोदी जी के जाती के कितने लोग रहते हैं? अगर किसी को लगता है कि हर आदमी जाती के नाम पर ही वोट करता है तो मोदी जी को बिहार में वोट कौन दे रहा है? बिहार में काफी लोग कह रहे हैं कि हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मिल रहा है। तो कोई मुझे बताये कि बिहार में 18 प्रतिशत वोट मुसलामानों की है तो वो अपना वोट असदुद्दीन ओवैसी को न देकर लालू प्रसाद यादव को क्यों दे रहे हैं?

मुसलमान, लालू जी को वोट दे रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी को क्यों नहीं दे रहे हैं? लालू जी तो मुसलमानों के जाती के भी नहीं हैं। जाती धर्म पर वोट पूरे बिहार में भी पड़ता है और दुनिया में भी पड़ता है।

कहा कि बिहार के होने के नाते मैं बिन मांगी सुझाव दे देता हूं। बिहार के लोगों को बाहर में नीचा दिखाने के लिए आपके और हमारे दिमाग में जातिवाद का जहर घोल दिया है कि बिहार इसलिए पिछड़ा है कि यहां पर जाति बहुत है। अगर आप गुजरात, कर्नाटक जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वहां भी जातिवाद उतनी है जितनी बिहार में है। गुजरात और आंध्र प्रदेश में लोगों को जातिवाद को कुछ कहते देखा है? हम बिहार में मजदूर गरीब-पिछड़े हैं इसलिए हमें जातिवाद बताया जा रहा है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

Patna

Feb 20 2024, 14:01

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का किया दावा, तेजस्वी की यात्रा पर किया यह कटाक्ष

पटना: बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें अपनी पार्टी के एक साल पूरे होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का गठन एक साल पहले किया गया था और पार्टी गठन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अन्य नेताओं के साथ केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

हालांकि यह भी बता दे कि उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होने के बाद जब अपनी पार्टी का गठन किया था तब उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल का नाम दिया था। लेकिन चंद रोज पहले ही चुनाव आयोग की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनकी पार्टी का नाम अब राष्ट्रीय लोग मोर्चा हो गया है। 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस 1 साल में ही हमारी पार्टी काफी मजबूत हो गई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के बारे में कहा कि वह यात्रा कर रहे हैं। यह उनकी पार्टी का काम है लेकिन वह कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है। एनडीए का ही बोलबाला है एनडीए का बोलबाला रहेगा। नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

वहीं शिक्षा विभाग केके पाठक के ऊपर अपनी बातों को रखते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह अच्छे अधिकारी हैं। उन्होंने कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन सनकी अधिकारी हैं। ऐसे फरमान जारी करते रहते हैं। जिसका कोई मतलब नहीं। टीचरों की साख बढ़ानी पड़ेगी तब एजुकेशन ठीक होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 20 2024, 13:30

के.के पाठक के बहाने विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कही यह बात

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के नए आदेश को लेकर हंगामा जारी है।अब सीएम ने भी के.के पाठक के आदेश पर आपत्ति जताई है।

इधर इसी बहाने विपक्ष पर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री की बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नहीं माने तो सोचिए वहां का हाल क्या होगा। 

उन्होंने कहा कि जब सीएम से निर्णय हो गया कि शिक्षकों के स्कूल की अवधि 10 से 4 होगी उसके बावजूद के के पाठक ने उनके निर्देश को नहीं माना। 

कहा कि जब इसी पूरे मामले को लेकर कार्य स्थगन विपक्ष के द्वारा लाया गया तब मुख्यमंत्री ने खुद उठकर कहा कि अभीतक इसमें कोई संशोधन नहीं हुआ है। तत्काल हम उनसे बात करते हैं। अधिकारियों को निर्देश जारी करते हैं कि जो पूर्व से चला आ रहा है समय है। उसी समय में स्कूल शिक्षक जाएंगे और आएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 20 2024, 11:44

पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, विधान सभा परिसर मे किया प्रदर्शन

 

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच तनातनी जारी है।

सत्ता मे रहने के दौरान शिक्षा मंत्री रहते प्रो. चन्द्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक का साथ काम करते हुए भी नही बनती थी।

वही अब विपक्ष मे जाने के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री खुलेआम के.के पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिए है।

उनके खिलाफ ही आज बिहार विधानसभा के बाहर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस उन्होंने कहा कि के के पाठक का तुगलक की फरमान वापस लो और शिक्षकों को किसी तरीके से धमकाना बंद करो।  

स्पष्ट तौर पर जब उनसे पूछा गया कि आप विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 200 बार कहूंगा। हम शिक्षकों के तुगलगी फरमान का विरोध कर रहे हैं और के के पाठक का तुगलक फरमान वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 19 2024, 18:34

पटना मे तीन दिवसीय बिहार-झारखंड ज्वेलरी शो 2024 (बीजेजेएस) का हुई शुरुआत, चकाचौंध और ग्लैमर से रोशन पारंपरिक से लेकर समकालीन तक डिजाइनर ज्वेलरी उपलब्ध

पटना : बिहार झारखंड ज्वेलरी शो 2024 (बीजेजेएस) पटना को चकाचौंध और ग्लैमर से रोशन करने के लिए पटना तैयार है। 

बिहार ग्लैमबॉक्स, मुंबई की प्रतिष्ठित आभूषण प्रदर्शनी कंपनी, बिहार झारखंड ज्वेलरी शो के उद्घाटन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है, जो एक प्रीमियम बी2बी कार्यक्रम है। जो भारत भर के अग्रणी निर्माताओं के नवीनतम आभूषण संग्रहों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। 

18 से 20 फरवरी 2024 तक ज्ञान भवन सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाली यह विशेष प्रदर्शनी बिहार और झारखंड में आभूषण खुदरा परिदृश्य को ऊपर उठाने का वादा करती है। बिहार के एकमात्र पंजीकृत ज्वैलर्स एसोसिएशन, प्रतिष्ठित पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के समर्थन से, यह शो इस क्षेत्र में आभूषण उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। 

ग्लैमबॉक्स के हितेश खंडेलवाल ने कहा, "हम बिहार झारखंड ज्वेलरी शो का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो भारतीय आभूषण उद्योग की कलात्मकता और शिल्प कौशल का जश्न मनाता है।" "इस प्रदर्शनी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य स्थानीय खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं को देश भर के कुछ सबसे प्रसिद्ध निर्माताओं के नवीनतम आभूषण संग्रह तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान करना है। 

यह शो अप्रत्यक्ष रूप से छोटे और मध्यम आकार के खुदरा विक्रेताओं की बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा और इस प्रकार बिहार में समग्र आभूषण बाजार को बढ़ाएं।

" पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा। प्रदर्शनी में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, आगरा, अमृतसर, राजकोट, सूरत, अहमदाबाद और उससे आगे के प्रमुख निर्माताओं के आभूषण संग्रह की एक प्रभावशाली श्रृंखला शामिल होगी। 

उपस्थित लोग पारंपरिक से लेकर समकालीन तक, विभिन्न स्वादों और प्राथमिकताओं को पूरा करने वाले डिजाइनों की एक विविध श्रृंखला की खोज करने की उम्मीद कर सकते हैं। 

ग्लैमबॉक्स की श्रुति केशरी ने कहा, "बिहार झारखंड ज्वेलरी शो का उद्देश्य क्षेत्र में आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं के बीच अंतर को पाटना है।" ग्लैमबॉक्स के चितन पाड्या ने कहा, "उद्योग हितधारकों को एक छत के नीचे लाकर, हमारा लक्ष्य बिहार और झारखंड में आभूषण खुदरा क्षेत्र के विकास में तेजी लाना है।

" पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के बिनोद कुमार ने कहा, "बिहार झारखंड ज्वेलरी शो स्थानीय खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं के लिए अपने समझदार ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम श्रेणी के आभूषण संग्रह प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है।" उत्कृष्ट आभूषण संग्रह और प्रौद्योगिकी सेवाओं को प्रदर्शित करने के अलावा, प्रदर्शनी नेटवर्किग के अवसरों, उद्योग अंतर्दृष्टि और व्यावसायिक सहयोग की सुविधा भी प्रदान करेगी, जिससे विकास और नवाचार के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। 

बिहार झारखंड ज्वेलरी शो में एक अविस्मरणीय अनुभव के लिए खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, आभूषण उत्साही और उद्योग के पेशेवरों को हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जहां प्रतिभा का व्यापार से मिलन होता है।

ग्लैमबॉक्स के बारे में ग्लैमबॉक्स मुंबई स्थित एक अग्रणी आभूषण प्रदर्शनी कंपनी है, जो दुनिया भर से बेहतरीन आभूषण शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने वाले प्रीमियम कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी व्यावसायिकता और विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, ग्लैमबॉक्स का लक्ष्य प्रदर्शकों और उपस्थित लोगों दोनों के लिए अद्वितीय अनुभव बनाना है। 

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें: श्री हितेश खंडेलवाल | निदेशक विपणन ग्लैमबॉक्स एक्सपीरियंस और एक्सपोज़िशन +91 9892424068 प्रदर्शनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए bjjs. glamboxindia.com पर जाएं।