Patna

Feb 19 2024, 14:52

राजद विधायक व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने फिर सीएम नीतीश पर बोला हमला, कर दी यह बड़ी मांग

पटना : महागठबंधन सरकार मे कृषि मंत्री रहते सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते थे। जिसकी वजह से उन्हें मंत्री पद गवाना पड़ा था।

अब सीएम नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाने के बाद सुधाकर सिंह फिर हमलावर हो गए है।

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कृषि रोड मैप की एक बार फिर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इसमें खर्च किया गया है। इसमें घोटाला हुआ हैणऔर किसी थर्ड पार्टी से जांच कराई जाए। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों की जांच की बात कर वे गीदड़ भभकी दे रहे है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। किसानों को लेकर बिहार में भी एक बड़ा आंदोलन होगा

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 19 2024, 14:20

पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, पटना मे किया जमकर प्रदर्शन

पटना : कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने के विरोध में बिहार कांग्रेस के नेताओ ने आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन किया।

इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत काफी संख्या में कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सड़कों पर उतरकर हम जनता से आह्वान कर रहे हैं कि देश के लिए यह सरकार खराब है।

हमारा खाता फ्रीज करते हैं और अपना खाता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रोल बॉन्ड का सहारा लेते है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 19 2024, 13:37

विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई विधानमंडल के चौथे दिन की कार्यवाही, राजद के विधान पार्षद ने किया जमकर हंगामा

पटना : बिहार विधान मंडल बजट सत्र के आज चौथे दिन विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले राजद के विधान पार्षद ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विधान परिषद् में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ प्रदर्शन मे मौजूद रहीं।

विधानसभा में विधायकों को धमकाने सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री के गर्ने सहित कई मामलों को लेकर नेताओं ने प्रदर्शन किया। 

इस दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों विधान पार्षदों को धमका रहे हैं इससे साफ पता चलता है की दुर्भावना से ग्रसित मुख्यमंत्री विपक्ष को डरा रहे हैं।

 सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 19 2024, 12:45

बीजेपी के 400 सीट पार के लक्ष्य पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साधा निशाना, चलने दीजिए भाजपा की हवाबाजी

पटना : इस बार लोकसभा चुनाव मे बीजेपी ने अपना लक्ष्य 400 के पार सीट पर कब्जा करने का रखा है। इधर बीजेपी के 400 के पार सीट मूल मंत्र पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने निशाना साधा है।

 कहा कि इससे आधा भी पहुंच जाए तो ऊपर वाला है और उनकी यह सब हवाबाजी अभी चलने दीजिए।

वही इलेक्ट्रोल बांड पर सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगने पर कहा कि कांग्रेस का जो स्टैंड था सर्वोच्च न्यायालय ने यही कहा है। हम लोग पहले से इसके पक्ष में थे। 

एक तरफ से लोग को रोजगार उपलब्ध कराना और पीछे से इलेक्ट्रोल बांड के रूप में पैसा लेना यह बात कौन नहीं जानता है।

वही तेजस्वी यादव के यात्रा को लुटेरा यात्रा कहने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी खुद ही लूटेरा पार्टी है। देश की संपत्तियों को उद्योगपतियों के बीच बेचा जा रहा है। एयरपोर्ट रेलवे सब बेच रहे हैं। यह लोग दूसरे को लूटेरा कर रहे हैं अपने गिरेबान में झांके पता चल जाएगा।

वही कमलनाथ के कांग्रेस के छोड़ने पर कहा कि कोई झटका नहीं देने वाला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 19 2024, 10:44

तेजस्वी के जनविश्वास यात्रा पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साधा निशाना, कही यह बात

 

पटना : बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर निकलने वाले है। इस दौरान वे जनता के बीच प्रदेश के महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे।

इधर तेजस्वी के इस यात्रा पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है।

उनहोंने कहा कि पहले उनको लूट यात्रा निकालना चाहिए था। पहले तो लूट यात्रा कर बताना चाहिए कि कितना भ्रष्टाचार उन्होंने और उनके परिवार ने किया है।

कहा कि 2024 के चुनाव की पूरी तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए मिलकर बिहार की सभी सीट जीतने का काम करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 18 2024, 17:22

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विधान परिषद सभागार में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, चिकित्सक, इंजीनियर और अन्य के वरिष्ठ लोगों को किया

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज बिहार विधान परिषद सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर देश और दुनिया के साथ-साथ बिहार के लिए बेहतर काम करने वाले चिकित्सक को इंजीनियरों और विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।  

वहीं आयोजकों ने बताया कि जिस तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश और दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया था उसी तरह से उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 18 2024, 16:07

कराटे के पूर्व खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने सरकार पर खिलाड़ियों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप, कही यह बात

पटना : बिहार मे कराटे खेल सरकार की उपेक्षा का शिकार है। यह आरोप बिहार के कई पूर्व खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने लगाया है। 

सरकार का कराटे खिलाड़ियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आज प्रेस-वार्ता का आयोजन कर कराटे के पूर्व खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने ने कहा कि कराटे मे बिहार के लिए खिलाड़ियों ने तो कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते है। 

लेकिन बिहार सरकार मे जब खिलाड़ियों को नौकरी और सुविधा देने की बात आती है तो फिर उसके लिए खिलाड़ियो और फेडरेशन के मान्यता का सवाल खरा हो उठता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 18 2024, 13:47

उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी का हुआ नया नाम, अब चुनाव आयोग ने इस नाम से हुआ निबंधित

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के नये नाम से जाना जायेगा। चुनाव आयोग मे इसी नाम से इसका निबंधन हुआ है। इस बात की जानकारी आज खुद श्री कुशवाहा ने मीडिया को दी है। 

आज प्रेस-वार्ता का आयोजन कर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नई पार्टी का गठन किया था, उससे कुछ ही दिनों बाद से ही पार्टी के बारे मे कई तरह के कंफ्यूजन रहा है। पार्टी के निबंधन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। मेरे से भी ये सवाल पूछा जा रहा था।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के निबंधन की एक प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया के तहत हमने किया। चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी का नाम "राष्ट्रीय लोक जनता दल" है जो कई पार्टी के नाम से मिलता जुलता है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि कुछ अलग नाम सुझाए। 

नाम बदलने के बाद कल चुनाव आयोग द्वारा पत्र मिला और हमारे पार्टी का निबंधन "राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी " के नाम से हो गया है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम से पार्टी बिहार की जनता को संवारने के लिए काम करेगी। लोक सभा चुनाव में एनडीए के हिस्सेदार के रूप मे हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और बिहार मे 40 मे 40 सीट एनडीए जीतेगी।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितने सीट पर तैयारी है। इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में है। एनडीए 40 सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही हैं और कितने सीट पर उम्मीदवार उतरेंगे ये एनडीए का फैसला होगा। 

वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारे रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जब नीतीश जी आरजेडी के साथ गठबंधन मे थे तो वो काफी तकलीफ में थे। उनका चेहरा और तकलीफ देखकर मुझे दया आती थी। नीतिश जी से हमारे व्यक्तिगत रिश्ते और राजनीतिक रिश्ते अलग-अलग है। लालू जी आसमान से नीचे आ गए है नीतीश जी के अलग होने से और वो हताश में कुछ भी बोलते रहेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 17 2024, 16:01

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा– कांग्रेस मोदी सरकार के भर्ष्टाचार को कर रही है उजागर

पटना: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के भर्ष्टाचार को उजागर कर रही है, अभी वाइट पेपर लेकर बीजेपी आई थी, यूपीए के समय 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी थे।

अब मोदी के समय 31 लाख केंद्रीय नौकरी बची है, कांग्रेस और राजद के दवाब से दो लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली, नीतीश कुमार ने पहले नौकरी क्यों नहीं दी, सवा दो लाख से कम बैंको की क़र्ज़ माफ़ी हुई थी, मोदी जी के समय 14.56 लाख करोड़ क़र्ज़ उद्योग पति का माफ हुआ, 2011 में ही वर्ल्ड बैंक ने भारत को तीसरा बड़ी अर्थव्यवस्था बताया था, 2014 से 58.6 लाख करोड़ रूपये से बढ़कर 173.3 करोड़ अब देश के ऊपर क़र्ज़ है, यूपीए के समय शिक्षा का बजट 4 फीसद था, अब एनडीए के समय 2% बजट में आवंटन हुआ है, यूपीए के समय 71 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल था, किसान क्या दिल्ली नहीं आ सकते, हमारी डेमोक्रेसी ख़त्म हो चुकी है, अब देश के किसान दिल्ली नहीं तो क्या पाकिस्तान जायेगा, मीडिया को प्रधानमंत्री कार्यालय से सवालों की लिस्ट आती है, मोदीजी झूठ बोलने की गारंटी दे रहे है, एलेक्ट्रोल बांड के नाम पर घोटाला हुआ, एलेक्ट्रोल बांड पर सूचना का अधिकार लागू नहीं होता।

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने पूर्व मंत्रियो के कार्यकाल के समीक्षा फैसले का किया स्वागत कहा कि सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र वही है, पिछले कार्यकाल मे गड़बड़ी हुई तो CM भी वही थे, सिर्फ मंत्रियो की क्यों अधिकारियो की भी जाँच हो, सबकी जाँच हो, अधिकारियो के ट्रांसफर पोस्टिंग की भी जाँच हो, ये सिर्फ कहने के लिए है होना कुछ नहीं है।

विधायक खरीद फरोख्त की जाँच EOU को सौपे जाने पर शकील अहमद खान ने कहा कि मैंने JDU के विधायकों को डरा हुआ खौफ मे देखा है, वो खुद परेशान थे, तोड़ने की बात तो कांग्रेस के साथ हो रही थी लेकिन हुआ क्या, जाँच जरूर हो, लेकिन सरकार अपने नौकरी के वादे से पीछे न हटे।

पटना से मनीष

Patna

Feb 17 2024, 14:13

एनसीपी में शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट की लड़ाई बिहार एनसीपी प्रदेश कार्यालय मे भी देखने को मिला

पटना: एनसीपी मे शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट की लड़ाई बिहार एनसीपी प्रदेश कार्यालय मे भी देखने को मिला है।

शरद पवार और अजीत पवार के द्वारा बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष के समर्थक आज प्रदेश कार्यालय पहुँचे जिसके बाद हंगामे को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी।

वही अजीत पवार गुट के राहत कादरी ने कहा चुनाव आयोग से हमे मान्यता मिल गयी है ,जबकि शरद पवार गुट के राणा रणधीर सिंह ने कहा की मामला सुप्रीम कोर्ट मे है इसलिये उनका दावा गलत है।उनके समर्थको ने मारपीट और हंगामा किया है।

 

पटना से मनीष