आजमगढ़:-तीसरी आंख की निगहबानी में अब माहुल कस्बा, नगर पंचायत ने कसी कमर
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल नगर पंचायत द्वारा माहुल की निगरानी के लिए चौराहों और तिराहों पर उच्च तकनीकी के सोलर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे।इसके लगने से बाजार की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी।
नगर पंचायत द्वारा बाजार के शिवा जी मुख्य चौक पर ,पवई रोड तिराहे पर ,खान चौक पर और कुरैशी चौक पर चार- चार कैमरे लगवाए जा चुके है।ये गोदरेज कंपनी के सोलर कैमरे है।इसकी तकनीकी इतनी अच्छी है की ये रात में भी 200 मीटर तक के स्पष्ट चित्र दर्शित करेगे।इसके लगने से बाजार की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ हो गई है।
इस संबंध में चेयरमैन लियाकत अली ने बताया कि बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से ये कैमरे लगवाए जा रहे।प्रथम चरण में चार जगहों पर ये लगवाए जा रहे।भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। हमारा प्रयास है कि नगर पंचायत का हर व्यक्ति सुरक्षित और निडर होकर जीवन यापन करे।
Feb 15 2024, 17:28