Patna

Feb 15 2024, 14:35

नियोजित शिक्षकों को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, जानिए...

पटना : नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर शिक्षक राजधानी पटना में लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। 

उन्होंने कहा कि हमने नियोजित शिक्षकों को धैर्य रखने को कहा था, सरकार ख्याल रखेगी, कुछ संगठनों ने आंदोलन को स्थगित भी किया। उनकी जो कठिनाईया थी, उसमें मुख्य रूप से सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होने की बात थी। 

 बहुत शिक्षकों को ऑनलाइन एग्जाम देने में दिक्क़त थी। उनकी ऑफलाइन यानि लिखित परीक्षा की मांग थी। हमलोग ये निर्णय ले रहे हैं कि जो शिक्षक ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना चाहते हैं उनका ख्याल रखते हुए, अभी जो 3 ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, इसके अलावा दो ऑफलाइन परीक्षा भी लेंगे। इस तरह 5 अवसर उपलब्ध होंगे।

हम शिक्षकों से अपील करते हैं कि आप अध्यापन में रूचि लें। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 15 2024, 11:57

बिहार विधानसभा में स्पीकर का निर्वाचन आज, मंत्री श्रवण कुमार ने कही यह बात

पटना : बिहार विधानसभा में स्पीकर का निर्वाचन आज होना है। जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अच्छी परंपरा है और सत्ताधारी दल के सभी नेता मिलकर स्पीकर का चुनाव करेंगे तो कहीं ना कहीं पीछे जो परंपरा टूटी थी उसको खत्म करते हुए सकारात्मक शुरुआत होगी। 

राज्यसभा के लिए सातवें उम्मीदवार की नामांकन के आशंका भी जताई जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि आज 3:00 बजे तक का समय है तो देखना होगा कि सातवां उम्मीदवार नामांकन करते हैं या नहीं उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है । 

नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षकों का काम पढ़ना है लेकिन वह आंदोलन कर रहे हैं सरकार इस मसले को लेकर बातचीत कर रही है और पहले भी कहा गया है समस्याओं को देखा जाएगा तो आंदोलन करना कहीं से उचित नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 15 2024, 11:52

पटना में 70 परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा शुरु, 70 मजिस्ट्रेट की गई है प्रतिनियुक्ति

पटना : प्रदेश में आज गुरुवार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है। यह 23 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं। 16,94,781 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है। 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगी। लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक हैं। 

वहीं पटना जिला में 75,850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में 38,187 परीक्षार्थी (20,205 छात्राएं एवं 17,982 छात्र) तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 37,663 परीक्षार्थी (20,159 छात्राएं एवं 17,504 छात्र) सम्मिलित होंगे। 

विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 15 2024, 09:50

राजद से मनोज झा और संजय यादव आज राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन, तेजस्वी यादव समेत राजद के कई नेता रहेंगे मौजूद

पटना : राज्य सभा के लिए राजद ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। जिसमें जहां मनोज झा को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है। 

आज गुरुवार को दोनो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के समय तेजस्वी यादव के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 

मनोज झा दूसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं, जबकि संजय यादव को पहली बार राष्ट्रीय जनता दल राज्य सभा भेज रही है। संजय यादव तेजस्वी यादव के काफी करीबी हैं और पर्सनल असिस्टेंट भी रह चुके हैं।  

बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि है। कल नामांकन पत्र की जांच होगी। 27 फरवरी को चुनाव होगा और 29 फरवरी से पहले चुनाव की प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 19:29

पुलवामा की बरसी पर बीजेपी की ओर से एक दीप शहीद के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई नेताओं ने दीप जलाकर शहीदों को

पटना : पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे। 

हर साल इस दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया जाता है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के ओर से राजधानी के सप्त मूर्ति पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई भाजपा नेताओं ने शहीदों के सम्मान में दिए जलाए।  

वहीं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। शहीदों की शहादत पर देश उन्होंने याद करते हुए उनकी शहादत पर गर्व कर रहा है। देश का हर नवजवान देश की सेवा के लिए तत्पर है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 19:24

भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया अन्यायपूर्ण, बीजेपी पर लगाया यह

पटना : भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल को हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए आरा कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इधर इस मामले पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने आज पटना में कहा कि मनोज मंजिल को आजीवन कारावास का फैसला अन्यायपूर्ण है। पूरा केस राजनीतिक् दुर्भावना से प्रेरित है। 2015 मे भोजपुर मे हमारे नेता की हत्या हुई थी। किसी अन्य हत्या के केस मे मनोज मंजिल को फंसाया गया। जबकि केस की पुस्टि नही हुई।

उन्होंन कहा कि जिस बिहार मे एक से एक जनसंहार हुए। बाथे, शंकर बिगहा में हुए जनसंहार में बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या कर दी गई। लेकिन उस मामले मे एक भी आरोपी को सजा नही हुई है। न्याय् के नाम पर मजाक है। 

उन्होंने इसके लिए सीधे-सीधे बीजेपी को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी की समंती सोच है और इसी सोच मे माले के नेताओं के साथ अन्याय होता रहा है। विरोध की हर आवाज को कुचला जा रहा है। पूरे देश मे विपक्ष की हर पार्टी पर हमले हो रहे है। 

दीपांकर ने कहा कि मनोज मंजिल ने लगातार हर तबके के भलाई के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया है। शिक्षा के अधिकार को लेकर आंदोलन किया। न्याय के लिए हम हाई कोर्ट और जनता की अदालत मे जाएंगे। 

वहीं बिहार में एनडीए की बहुमत को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को किसी तरह से बहुमत मिला। विधायकों को डरा-धमका कर गया है। तिकड़म बाजी कर बहुमत हासिल की गई। नीतीश कुमार् विकास का राग अलापते रहते है, जबकि सबसे अधिक गरीबी बिहार मे है। बीजेपी ने बिहार के विकास का ढोंग किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 18:43

पटना में शुरू हुई एनवी सर की क्लास, मोशन एजुकेशन के पटना सेंटर का हुआ उद्घाटन

पटना : जाने-माने शिक्षाविद, मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि हर सपना साकार होगा अगर हम जो करें, पूरे दिल से करें। मुझे पढ़ाना पसन्द था, इसलिए मैं आईआईटी में पढ़कर भी शिक्षक बना और आज खूब खुश हूं। नितिन विजय बुधवार को बोरिंग रोड स्थित श्रीकृष्णापुरी में मोशन एजुकेशन के पटना सेंटर के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मोशन एजुकेशन की शुरुआत 7 दिसम्बर 2007 को मात्र एक कमरे की फिजिक्स क्लास से हुई थी। विद्यार्थियों की मदद का मिशन और निरंतर प्रयास का जज्बा ही था कि मोशन आज लाखों बच्चों की जिंदगी बदलने का जरिया बन चुका है। नितिन विजय ने कहा कि आमतौर पर कोचिंग संस्थानों पर आरोप लगाया जाता है कि वे उन विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जिनमें टॉपर बनाने की संभावना होती हैं। लेकिन मोशन में हमारे लिए हर विद्यार्थी ख़ास है। हम हर विद्यार्थी पर काम करते हैं। उसकी कमजोरियों को मिनिमाइज़ करके उसकी मजबूती को उभरते हैं। यही कारण है कि कोटा में मोशन अपने विद्यार्थियों के पर्सेंटेज ऑफ़ सलेक्शन के लिए जाना जाता है। 

उन्होंने कहा कि आपने साइंस फिक्शन में पढ़ा होगा कि एक मशीन होती है जो इंसान का दिमाग पढ़ लेती है। मोशन में हम ऐसी ही अडेप्टिव कांसेप्चुअल प्रॉब्लम शीट मशीन- सीपीएस, का उपयोग कर रहे हैं। यह विद्यार्थी की कमी और मजबूती के हिसाब से प्रेक्टिस के लिए परसनलाइज सवाल देती है। 

कहा कि दरअसल विद्यार्थी जब मोशन लर्निग एप के जरिए प्रक्टिस करता है या टेस्ट देता, सवाल हल करता है तो उनमें कुछ सवाल सही होते हैं, कुछ गलत हो जाते हैं। कुछ सवालों में वे रुचि लेते हैं तो कुछ में नहीं लेते। इससे एल्गोरिदम विद्यार्थी की कमियों, कमजोरियों को भांप लेता है। मजबूत पक्ष का भी अंदाजा लगा लेता है। र्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस आधार पर विद्यार्थी के स्तर के मुताबिक प्रक्टिस के लिए फिर सवाल देती है। हर बच्चे को उसके स्तर के अनुकूल अलग-अलग कस्टमाइज प्रेक्टिस शीट जैसे इजी, मीडियम या टफ मिलती है। इस प्रकार कमजोर विषय की भी बार-बार प्रक्टिस होती है और एग्जाम से पहले ही विद्यार्थी की कमजोरी दूर हो जाती है। इससे इससे आईआईटी, नीट की तैयारी आसान हुई है और एवरेज बच्चों के सलेक्शन का अनुपात भी बढ़ रहा है।

मोशन एजुकेशन के स्थानीय डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मोशन जेईई-मेन और एडवांस्ड, नीट, ओलंपियाड और विज्ञान संकाय से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शुमार है। इसके देशभर में 55 से अधिक सेंटर हैं। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय यानी एनवी सर ने एक शिक्षक और मेंटर के रूप में अपनी 19 साल से अधिक की इस यात्रा के दौरान उन्होंने पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  

सेंटर हेड प्रो. (डॉ ) मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीट,जेईई की तैयारी करने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह कोटा जाकर तैयारी करे। लेकिन कई बच्चे परिवार से दूर रहकर कोचिंग नहीं लेना चाहते या कुछ बच्चों की आर्थिक स्थति इस बात की इजाजत नहीं देती कि कोटा के महंगे हॉस्टल में रहकर तैयारी कर सके। बच्चों को सुविधा मिल सके इसलिए कोटा का बेस्ट कोचिंग इन्टीट्यूट-मोशन एजुकेशन पटना में शुरू हो गया है। ऑपरेशनल हेड अभिषेक झा भगत ने बताया कि और एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए बोरिंग रोड स्थित श्रीकृष्णापुरी में मोशन लर्निंग सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 16:11

दिल्ली के भारतीय मंडपम में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की होगी बैठक, बिहार के तमाम भाजपा नेता होंगे शामिल

पटना - दिल्ली के भारतीय मंडपम में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में बिहार के तमाम भाजपा नेता शामिल होंगे। इस बाती की जानकारी बिहार के पूर्व मंत्री व बीजेपी बिहार विधान परिषद् के सदस्य जनक राम ने दी है।  

आज प्रेस-वार्ता का आयोजन कर जनक राम ने कहा कि 17और 18 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के भारतीय मंडपम में होगी। इस दो दिवसीय बैठक में देश और प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।  

17 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी संबोधन मार्गदर्शन के रूप में किया जाएगा। बिहार के तमाम नेता भाजपा को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी समय को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी। राष्ट्रीय बैठक में 573 नेता बिहार से सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 40 सीट पर जीत करने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 16:09

पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरी बिहार बेपी महिला मोर्चा, सीएम ममता बनर्जी का फूंका पुतला

पटना - पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे हमले, बिना वजह बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करने जैसे तमाम बातों को लेकर आज भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा राजधानी में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फूंका गया।  

वही महिला प्रदेश मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से बंगाल में स्थित है महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं बलात्कार और हिंसा की घटनाएं बढ़ी है ये शर्मनाक है। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को बिना कारण जेल भेजा जा रहा है।  

इन तमाम बातों के विरोध में बिहार बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा आज ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 14 2024, 14:31

पटना के स्कूलों में सरस्वती पूजा की धूम, पूरे श्रद्धा भाव से की जा रही मां शारदे की पूजा अर्चना

पटना – आज सरस्वती पूजा है। विद्या की देवी वीणावादिनी मां शारदे की आज पूजा-अर्चना हो रही है। राजधानी पटना के कई स्कूल-कॉलेज में मां सरस्वती की मूर्ति बैठाई गई है और छात्र-छात्राएं पूरी निष्ठा भाव से पूजा-अर्चना कर रहे है। 

इसी कड़ी में पटना के टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर रोड 6 में बड़ी ही धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे पीले पोशाक में अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए एवम् मां सरस्वती की उपासना करते हुए उनसे बुद्धि और विद्या का वरदान मांगा। 

विद्यालय में शिशुओ का स्लेट पूजन व विद्यारंभ संस्कार किया गया और मुफ्त एडमिशन कराया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।

विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव और प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने सभी को सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाए दी। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं और विद्यालय के अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

पटना से मनीष प्रसाद