आजमगढ़ : एसडीएम के आदेश पर अम्बारी में आर सी सेंटर के लिए लेखपाल ने खाली कराया जमीन
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी ग्राम पंचायत में एसडीएम के आदेश पर लेखपाल के द्वारा आर सी के लिए जमीन को चिन्हित करते हुए ,गांव के लोगो द्वारा किये गए कब्जा को हटवाया गया ।
![]()
अम्बारी ग्राम पंचायत में आर सी सेंटर के लिए काफी दिनों से जमीन तलाश थी । ग्रामीणों के द्वारा अम्बारी के गोबरहा में ग्राम सभा की मिलजुमला गाटा नम्बर 295 जमीन पर उपली पाथा जा रहा था । ग्राम सभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने लेखपाल सौरभ राय को आदेशित किया ।
बुधवार को लेखपाल सौरभ राय एवं प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल के द्वारा मिलजुमला गाटा नम्बर 295 जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए आर सी सेंटर के लिए चिन्हित किया कर दिया । लेखपाल सौरभ राय का कहना है कि अम्बारी में आर सी सेंटर बनाने के लिए प्रधान द्वारा तलाश की जा रही थी ।
एसडीएम के आदेश पर मिलजुमला गाटा संख्या 295 को खाली कराते हुए चिन्हित कर दिया गया है । इस अवसर पर फिरतु ,माला देबी ,बिजय ,श्याम लाल ,प्रकाश आदि लोग रहे ।





















Feb 14 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k