छापेमारी में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियोग पंजीकृत

  गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राधे पुरवा, रानी पुरवा व भटपुरवा थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 600 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। और आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल दो अभियोग पंजीकृत किया गया।
           
उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 600 किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल दो अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।
इसराइल जाने के इच्छुक निर्माण श्रमिक श्रम कार्यालय में  करें संपर्क

गोण्डा।  उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया है कि 23 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आई टी आई अलीगंज में इजराइल जाने हेतु इच्छुक निर्माण श्रमिकों का दक्षता परीक्षण अयोजित किया गया था। इस परीक्षण में गोंडा जनपद से चयनित श्रमिकों की सूची कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में उपलब्ध करा दी गयी है।

कृपया दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 2 दिवस में  श्रम कार्यालय में संपर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वेरिफिकेशन एवं अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराई जा सके।
           
इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो इस्राएल जाने हेतु इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के संबंध में पंजीकरण नही कराया है,वह अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा  में तत्काल संपर्क करें जिससे फरवरी माह के अंत मे आई टी आई अलीगंज में  आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।
सरयू के पुराने पुल से नीचे गिरकर घायल हुए युवक की मौत

नवाबगंज (गोंडा) सरयू के पुराने पुल से नीचे गिरकर चोटिल हुए युवक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे हुई मौत। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को पीएम के लिए भेज दिया ।

   

अयोध्या जिले के गुप्तारघाट निवासी गोलू उर्फ तारिक 19 को रविवार की देर शाम पुल के नीचे चोटिल अवस्था देखा, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सरयू घाट पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अयोध्या इलाज के लिए भेजवाया, पर श्रीराम हास्पिटल पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गई ।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है।युवक के पुल से नीचे गिरने का कारण नहीं पता चल सका है।

*गैंगस्टर एक्ट में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-16/24, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर ऐक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. दुर्गेश कुमार, 02. संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार की रात्रि प्र0नि0 मनकापुर राजकुमार सरोज मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि गस्त में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर ऐक्ट के वांछित अभियुक्त आई0टी0आई0 मोड़ इटिहवा पुल के पास खड़े है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त दुर्गेश कुमार व संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु जनपद गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच आदि जनपदों से मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों-01.अयाज, 02. जावेद अली उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

आज दिनांक 10.02.2024 को थाना को0 नगर के उ0नि0 प्रेमानन्द मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रानीजोत जाने वाले मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 व्यक्ति खड़े है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त अयाज व जावेद अली उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*थाना मनकापुर पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-58/24, धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

शुक्रवार को थाना मनकापुर क्षेत्र के रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मनकापुर में सूचना दी गयी कि उसकी लड़की को विपक्षी चन्द्रभान सिंह द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। वादिनी की तहरीर पर थाना मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 शिव कुमार यादव को सुपुर्द की गयी थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 10.02.2024 को कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मनवर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*थानों में आयोजित समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया*

गोण्डा- शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के साथ थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई की गई। जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई के दौरान कुल 09 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 145 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*दो पक्षों में पैसों के लेनदेन विवाद मामले में बिना अभियोग कार्रवाई करने पर प्रभारी निरीक्षक निलंबित*

गोण्डा- थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रभारी निरीक्षक थाना मनकापुर द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए द्वितीय पक्ष, जिसके घर में शादी की रस्में चल रही थी, उसके घर में बिना किसी अभियोग के दबिश देना व पैसों के लेनदेन के प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए 151 सीआरपीसी के तहत चालान करने के आरोपों की जांच पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी मनकापुर से करायी गयी।

जिसमें प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने व आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल करने पर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक श्री राज कुमार सरोज, प्रभारी निरीक्षक थाना मनकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

*जिलाधिकारी ने किया कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की।

जिसमें उन्होंने सभी विभागों के निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार की बैठक की गई।

बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें यदि किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एआरटीओ बबिता वर्मा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मोटे अनाज पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न*

गोंडा। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को डॉ. संपूर्णानंद प्रेक्षाग्रह टाउन हॉल में सम्पन्न हुई । टाउन हॉल में कृषि एवं संबद्ध विभागों द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी में मोटे अनाजों आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि एस. अरुन्मौली मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया ।

प्रेक्षाग्रह में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने मोटे अनाजों को सेहत के लिए बहुत लाभदायक बताया । उन्होंने बताया कि मोटे अनाज मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभदायक हैं । पीके ठाकुर उप कृषि निदेशक ने मोटे अनाजों के पोषकीय महत्व की जानकारी दी तथा श्रीअन्न फसलों के क्षेत्रफल को बढ़ाने का आवाहन किया।

सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना फसल के साथ-साथ मोटे अनाजों की खेती की जानकारी दी । जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में मोटे अनाजों की खेती का बीज खरीफ मौसम में कृषकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इसकी खेती को बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है ।

डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मोटे अनाजों कोदों सावां रागी ज्वार व बाजरा की उत्पादन तकनीक तथा मोटे अनाजों की रेसिपी की जानकारी दी। इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र ने मोटे अनाजों की प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि कम लागत में मोटे अनाजों की खेती कर सकते हैं ।डा.रेखा शर्मा प्राध्यापक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय ने मिलेट्स एवं मानव स्वास्थ्य पर जानकारी दी । शिवपूजन शुक्ला अवधी लोककवि ने मोटे अनाजों की खेती के महत्व को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा अवधी काव्य रचनाओं से उपस्थित कृषकों को आनंदित किया ।

मंच का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग द्वारा किया गया । इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि रक्षा इकाई, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, गन्ना विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड कुंदरूखी, न्यू सावित्री आटा लघु उद्योग इटियाथोक, अमित मिष्ठान मिलेट्स स्वीट्स एफएमसी फार मोर केक्स, शंकर महिला स्वयं सहायता समूह आदि ने प्रदर्शनी लगाकर कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी ।

कार्यशाला में अजीत कुमार मिश्रा सहायक आयुक्त खाद्य, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि विभाग से सुमित कुमार तिवारी, मोहम्मद जव्वाद, मजहर हुसैन, पवन कुमार द्विवेदी, मदन यादव बीटीएम, कमलेश सिंह एटीएम आदि उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. रेखा शर्मा प्राध्यापक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर एके मिश्रा सहायक आयुक्त खाद्य, डॉ. रामलखन सिंह, उप कृषि निदेशक आदि उपस्थित रहे ।

कार्यशाला का आयोजन भावना सेवा संस्थान के मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया ।