बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, किसी भी पार्टी को तोड़ने में महारथी लालू प्रसाद का इसबार नही गलेगा दाल
पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इसबार फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
![]()
फ्लोर टेस्ट से पहले जहां सत्ता पक्ष का दावा है कि वह अपना बहुमत अच्छी तरह से साबित करेगी। कहीं कोई अड़चन नहीं है उसके पास बहुमत का आंकड़ा है। जिसमे कोई उलट-फेर नहीं होने जा रहा है। वहीं राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी को किसी बात का कोई भय नहीं है। राजद ज़िंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा। 12 फरवरी को सब पता चल जायेगा।
इधर मनोज झा इस बयान पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी को महारथ हासिल है किसी के पार्टी को तोड़ने की। लेकिन इस बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है क्योंकि NDA ज़िंदाबाद ही है।
बताते चलें की कल नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी है। भाजपा के विधायक आज गया से लौट रहे हैं। जबकि कांग्रेस के विधायक भी हैदराबाद से बिहार लौट रहे हैं। वहीं राजद विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर रखा गया है। ऐसे में कल फ्लोर टेस्ट में अलग अलग दलों के नेता खेल होने के कयास लगा रहे हैं।












Feb 11 2024, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
124.5k