*सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत, बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया*

नवाबगंज (गोंडा)। बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के शेरगंज ग्रंट गांव के मुस्तकीम अहमद पुत्र अब्दुल मतीन ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीती 19 जनवरी को उसके पिता अब्दुल मतीन उम्र 65 वर्ष लखनऊ से उतरौला जा रहे थे।

रास्ते में कटरा भोगचंद से करीब 02 किलोमीटर दूर कोल्हमपुर इमाम मार्ग पर रूक कर चाय पी रहे थे कि मनकापुर की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने तेज और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति उन्हें इलाज हेतु अयोध्या ले गया जहां चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। घायल को इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जैतपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा में आकस्मिक दबिश दी गई,दबिश के दौरान कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 1500 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 1500 किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*शुचिता व कड़ाई से होगी परीक्षाएं, छोटी गलती भी होगी अक्षम्यः डीएम*

गोण्डा। आगामी रविवार को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आरओ व एआरओ की परीक्षा में पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी प्रथम पाली में 9 बजकर 20 मिनट व द्वितीय पाली में 2 बजकर 20 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके इसके लिए जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने वाले सभी मार्गो पर ट्रैफिक जाम न होने पाये। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक भी की। डीएम ने स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा के जो नियम और शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। पूरी परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। जिन अधिकारियों की इसमें ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।

सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व केन्द्र व्यवस्थापक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए। कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह सही हो। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था भी देख लेंगे। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी इन निर्देशों का अनुपालन अपने स्तर से भी सुनिश्चित कराएंगे।

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम पाली में 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी एवं द्वितीय पाली में 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक संपन्न होगी। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंदों का गेट बंद कर दिया जाएगा। अतः सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।

डेढ़ घंटा पहले पहुंचेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह परीक्षा तिथि से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें। साथ ही परीक्षा तिथि को परीक्षा शुरू होने से पहले डेढ़ घंटा पहले कोषागार से गोपनीय पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायेंगे और पर्यवेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट डाकघर पहुंचाएंगे। सील्ड पैकेट सुरक्षित डाकघर पहुंचे इसकी प्रमुख जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*खनन की शिकायत पर जाँच अधिकारीयों ने किया स्थलीय निरीक्षण, गोलमाल कर रहे लेखपाल*

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में सोमवार को लोडर मशीन से हुए अवैध मिट्टी खनन की जाँच अधिकारियो द्वारा बुधवार की शाम की गयी।हल्का लेखपाल कर रहे मामले को गोलमाल।

अवैध खनन पर नही दी कोई ठोस जानकारी, जिलाधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर राजस्व व खनन टीमों ने जांच कर रिपोर्ट भेजा है, हल्का लेखपाल इस मामले में लिपापोती करते नजर आ रहे हैं।

सोमवार को महंगूपर गाँव के मजरे रामबली का पुरवा निवासी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन लोडर मशीन से कराए जाने की शिकायत की थी।इस अवैध मिट्टी खनन पर हल्का लेखपाल दीपक से जब बात किया गया तो लेखपाल ने कहा कि 50 ट्राली का परमीशन दिया गया था। परन्तु मौके पर सैकड़ों ट्राली मिट्टी की खुदाई देर रात तक की गयी थी, वह भी लोडर मशीन से इस संबंध मे जिलाधिकारी से भी शिकायत एक व्यक्ति ने की थी,और उन्होंने मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच के आदेश दिए थे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को खनन अधिकारी, लेखपाल व अन्य कर्मियों ने स्थलीय जाँच कर रिपोर्ट भेजा है। इस संबंध मे जानकारी करने पर हल्का लेखपाल दीपक ने बताया कि जाँच हुई है किन्तु कार्यवाही के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लोडर मशीन से खनन के बाबत ठोस जवाब तक नही दिया।लोडर मशीन से खनन कर राजस्व को चूना लगाने का काम राजस्व टीम के लोग सक्रिय है, उन्ही के शह पर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा लगातार चोरी छुपे मिट्टी खनन कर बेची जा रही है।

फिलहाल अवैध मिट्टी खनन के इस प्रकरण मे जिलाधिकारी के कडे निर्देश के चलते राजस्व टीम व खनन टीम मामले को लेकर लीपापोती करती दिख रही है

*लोकसेवक के कार्यो में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट करने के दो आरोपी अभियुक्तों को हुई 5-5 साल का कारावास*

गोण्डा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी।

जिसके फलस्वरूप लोकसेवक के कार्यो में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. सन्नी, 02 अभिषेक सिंह को 05-05 साल का कारावास व 18-18 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा लोक सेवक के कार्यो में बाधा उत्पन्न करने व उनसे मारपीट करने के आरोप में 02 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

शासकीय अधिवक्ता अभिनव चतुर्वेदी, मॉनिटरिंग सेल व थाना करनैलगंज के पैरोकार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष-02 ने 05-05 साल का कारावास व 18-18 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*चलाया साफ सफाई अभियान*

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के ब्लाक परिसर में उप्र पंचायतीराज सफाईकर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष व जिला मंत्री संतोष यादव की अगुआई मे चलाया गया स्वच्छता अभियान क्षेत्र के सभी गांवो मे हो बेहतर साफ सफाई इसका ध्यान रखे सभी सदस्य उक्त बात ब्लाक अध्यक्ष रामसजीवन तिवारी ने उपस्थित संगठन के लोगों से कहा।

मिली जानकारी अनुसार ब्लाक परिसर में उप्र पंचायतीराज सफाईकर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष व संगठन मंत्री संतोष कुमार यादव की अगुआई मे सफाईकर्मचारी संघ सदस्यों ने साफ सफाई किया इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रामसजीवन तिवारी ने उपस्थित लोगों से अपील किया की आप सब संगठन के कोहिनूर हीरा है संगठन के मजबूत बनाने और संगठन के सदस्यों को अपने अपने गांवो मे बेहतर साफ-सफाई करने का निर्देश दिया इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष पद पर संतबक्श यादव को बनाये जाने की घोषणा भी ब्लाक अध्यक्ष ने किया।

जिसको सर्वसम्मति से सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया जिला मंत्री ने संगठन के लिए सभी सदस्यों के काम की तारीफ किया इस मौके पर ब्लाक संगठन महामंत्री संजय कुमार रामचंद्र मौर्या कोषाध्यक्ष, शफीक अहमद संगठन मंत्री ने भी लोगों को संबोधित किया। मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव दर्शनलाल यादव दिवाकर भारती दीपराज गौतम धरनीधर तिवारी जमुना पांडेय अजय मिश्रा कमला प्रसाद सुखराम ओमप्रकाश विजय चौहान विजय निषाद देवप्रकाश रामकुमार महाराज सहित संगठन के तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

*जनपद स्तरीय प्रदर्शन एवं रोड -शो कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने किया शुभारंभ*

गोण्डा। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन एवं रोड शो कार्यक्रम को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार से टाउन हॉल गांधी मैदान गोंडा के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके उपरांत टाउन हॉल गोंडा में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ् जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली के द्वारा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए किसानों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने उद्बोधन में "श्री अन्न" की फसलों के पोषकीय महत्व के संबंध में चर्चा करते हुए किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कुपोषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए "श्री अन्न" से बने हुए खाद्य पदार्थों को अपने आहार में सम्मिलित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने अपने संबोधन में किसानों का आह्वान किया कि वे मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों को अपने आहार में अवश्य शामिल करें क्योंकि यह कार्बोहाइड्रेट के साथ ही साथ कैल्शियम, पोटेशियम आदि मिनरल्स से भरपूर होने के कारण सुपर फूड के नाम से जाने जाते हैं। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने किसानों को मिलेट्स की फसलों से होने वाले लाभ के विषय में बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे जनपद में फिर से श्री अन्न के फसलों की खेती का रकबा बढ़ाएं।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ० राम लखन सिंह ने मिलेट्स फसलों के उत्पादन तकनीक के विषय में चर्चा किया। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक डॉ० अंकित तिवारी ने मिलेट्स अथवा "श्री अन्न" फसलों को जैविक विधि से किस प्रकार से उत्पादित किया जाए इसके विषय में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार मिश्र के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

*जयश्रीराम के नारे के साथ डीआरएम ने की यात्रियों की अगुवानी*

नवाबगंज (गोंडा)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए असम के असनसोल से कटरा शिवदयालगंज पहुंची आस्था एक्सप्रेस 1100 यात्रियों ने लगाये जयश्रीराम के नारे डीआर एम ने की यात्रियों की अगुवानी।

जैसा कि मालूम है कि अयोध्या धाम मे भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन के लिए कटरा शिवड़ायलगंज स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर असम से आये श्रद्धालुओं ने ट्रेन से उतरते ही लगाये जयश्रीराम के नारे यात्रियों का स्वागत टीका लगाया गया। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था तथा मौके पर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद डीआरएम ने खुद यात्रियों का स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यात्रियों को कटरा स्टेशन से अयोध्या राम की नगरी में पहुंचने के लिए स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक बस की सेवा भी दी जा रही है मौके पर रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों को बस में बिठाकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया। यह बस थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय की देखरेख मे अयोध्या धाम गयी किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट भी अपनी टीम साथ मुस्तैद रहे बस से सभी यात्रियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया यह सभी यात्री अयोध्या में रहेंगे भगवान राम का दर्शन करके 24 घंटे बाद अपने स्थान को जाने के लिए कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर बैठकर प्रस्थान करेंगे इसी प्रकार 17 फरवरी तक के लिए डीआरएम ने बताया कि आस्था एक्सप्रेस का आना-जाना लगा रहेगा।

*चौपाल लगाकर व पम्पलेट वितरित कर महिलाओं को किया जागरूक*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*पुलिस से निराश पीड़ित ने एसपी से की न्याय की अरदास*

नवाबगंज (गोण्डा)। स्थानीय पुलिस से निराश थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की अरदास लगाई है। पीड़ित शिवा पुत्र राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना-पत्र में बताया कि नगवा मोड़ पर उसकी बेकरी की दुकान है जहां से वह आर्डर मिलने पर केक की सप्लाई करता है । कस्बे के ही झिलिया चौराहा स्थित एक डेयरी पर वह लगातार केक की सप्लाई करता रहा जिसका 21500 रूपये डेयरी संचालक के पास बकाया था।

बीते 01 तारीख को जब वह बकाया पैसा मांगने डेयरी पर गया तो डेयरी संचालक विष्नु और लाली निषाद ने 1500 आनलाइन भुगतान किया शेष बकाया 20000 रूपये देने से इंकार कर दिया एवं विवाद करते हुए दुकान से भगा दिया। उसी दिन शाम को करीब 08 बजे विपक्षी अपने 15-20 अन्य सहयोगियों के साथ नगवा मोड़ स्थित मेरी बेकरी की दुकान पर आये और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखा 9000 रूपये ले लिये विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारे ।जब मैंने 112 पर फोन किया तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन जब वह थाने पर गया और तहरीर दी तो विपक्षियों के रसूख और नाजायज दबाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।