हवन के साथ मां काली पूजनोत्सव संपन्न
कोडरमा झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो गढ़ पर मां काली पूजा हवन ओर भंडारे के साथ आज सम्पन हुवा जबकि शनिवार को स्थापित कलश को विसर्जित गाजे बाजे जुलूस के साथ किया जाएगा । शुक्रवार को दिन 1 बजे से भंडारे में खिचड़ी प्रसाद का वितरण व कुमारी कन्या भोजन कराया गया। लोगों ने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई-पोताई की जाती है। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया जाता है। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान जजमान मनिध पांडेय सहित पूजा कमिटियों के लोगो ने हवन कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की ।
बेटी के जन्मदिन पर पिता ने किया किया रक्तदान
कोडरमा
जन्मदिन पर ब्लड डोनेट करने से अच्छा और क्या हो सकता है। लोग जन्मदिन पर कुव्ह अलग करते है । रक्तवीर सेवा संघ कोडरमा के सदस्य पिता अंकित सिंह ने अपनी बेटी वैष्णवी का जन्मदिन मनाया। पिता ने कहा कि इससे बढ़िया जन्मदिन और क्या हो सकता है। रक्तदान करने से खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचेगी। यही सोचकर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इसी सकारात्मक सोच के चलते समाजसेवी संजय गुप्ता ने अपनी बेटी वैष्णवी के दुसरा वां जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय कोडरमा पहुंचकर स्वेच्छा से थैलेसीमिया से ग्रसित साक्षी कुमारी के लिए अपना 24 वां रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की प्रत्येक अठारह से 60 वर्ष के स्वस्थ महिला पुरुष, युवक-युवतीयो को अपने एवं अपने परिजनों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर या महापुरुषों की जयंती के अवसर पर वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।